Wednesday, January 22

क्राईम ब्रांच नें 3 किलो 564 ग्राम अफीम तस्कर को किया काबू

पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा दिनांक 08.06.2022 को निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर पंचकूला को नशीला पदार्थ 3 किलो 564 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ आगे आरोपी अमर कुसारी पुत्र जसबीर कुसारी वासी गाँव चेरा जला रुकम कुरनाली नेपाल से खरीदा था जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 21 जून को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है ।

हैरोईन ड्रग्स के मामलें में सलिप्त आऱोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पुनीत कुमार उर्प राजू पुत्र राधे श्याम वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी सुरजपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें 13.02.2020 को सेक्टर 15 के पास से सदेह होनें पर सचिन पुत्र स्व0 बलदेव वासी धर्मपुर कालोनी पिन्जोर को अवैध नशीला पदार्थ 4.50 ग्राम हैरोईन सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि सचिन पुत्र स्व बलदेव नें यह नशीला पदार्थ आरोपी उपरोक्त पुनीत कुमार वासी महादेव कालौनी के पास से खरीदा था जो आरोपी तब से फरार चल रहा था जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम तस्कर आऱोपी को कल दिनांक 21 जून को गिरफ्तार किया गया ।

2 किलो चुरा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार

पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. सतीश कुमार के द्वारा 2 किलो 50 ग्राम चुरा पोस्त सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बहादर सिंह पुत्र केहर सिंह वासी मीरजपुर जिला मौहाली हाल गाँव बसौला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ की टीम दिनांक 21 जून को गस्त पडताल करते हुए गाँव बसौला के पास शक के आधार पर व्यकित को अवैध नशीला पदार्थ 2 किलो 50 ग्राम चुरा पोस्त सहित काबू किया गया । काबू किये गये आरोपी नें अपना नाम पता बहादर सिंह पुत्र केहर सिंह बतलाया ।  व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में अवैध नशीला पदार्थ पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।