कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ में एन.एस.एस की तरफ से आयोजित चार दिवसीय योग महोत्सव का आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर आधिकारिक रूप से समापन हो गया है। आज सभी एन.एस.एस स्वयं सेवकों के द्वारा यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम हाल में योगा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए संबोधन को सुना गया। इसके उपरांत सभी स्वयं सेवकों ने पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राज कुमार की अध्यक्षता में योगा के सभी आसनों को बड़े ही अच्छे ढंग से किया। इस चार दिवसीय योग महोत्सव की संयोजिका व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रिचा शर्मा ने सभी स्वयं सेवकों के द्वारा इस योग महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की सराहना की और कहा की हमें योगा को केवल यही तक सीमित नहीं रखना है। बल्कि इसे हमें अपनी हर रोज की दिन चर्या में शामिल करना होगा। तभी हम भविष्य के अंदर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे। इस अवसर पर सीनेट मेंबर प्रो.प्रवीन गोयल व स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।