Monday, December 23

नगर परिषद चुनाव मतगणना  के मध्यजर जिला पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता प्रंबध करीब 350 पुलिस कर्मी तैनात

*–04 एसीपी सहित करीब 350 पुलिस कर्मी सुरक्षा हेतु तैनात ।*

*–नगर परिषद कालका क्षेत्र में 06 अतिरिक्त नाकों द्वारा संदिग्धो पैनी नजर ।*

पंचकूला/21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल के निर्देशानुसार, नगर परिषद कालका चुनावो कल दिनांक 22 जून 2022 को मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है । सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 04 गजेटेड ऑफिसर के साथ 350 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया है ।

 नगर परिषद कालका चुनाव का मतगणना केंद्र अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोर महाविधालय कालका में ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की हुई है जो केन्द्र की सुरक्षा हेतु 06 अतिरिक्त नाकें लगाकर कडी सुरक्षा की जा रही है इसके साथ ही अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोर महाविधालय मतगणना केन्द्र हॉल ऑडिटोरियम के चारो तरफ से कडी सुरक्षा की गई  है । और  इसके अलावा कडी निगरानी हेतु मुख्य स्थानों पर बॉडी कैमरा सहित पुलिस कर्मचारी तैनात किए गये है ।

इसके अलावा पुलिस की क्यु आरटी टीम तथा 01 स्ट्राकिंग रिजर्व, 07 अतिरिक्त रिजर्व, महिला पुलिस कर्मचारियो की रिजर्व को भी तैनात किया गया है मतगणना केन्द्र के मध्यनजर ट्रैफिक व्यवस्था सूचारु रुप से चलानें हेतु इन्चार्ज यातायात सुरजपुर उप.नि. बिजेद्र सिंह को लगाया गया है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के साथ -2 क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार पेट्रोलिंग पर तैनात किया गया औऱ साथ ही वाटर कैनन, वज्रा तथा टीयर गैस की बन्दोंवस्त भी किया गया है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को नगर परिषद चुनाव संबधी मतगणना को लेकर सुरक्षा के प्रबंधो के बारे में आवश्यक दिशा-निर्दश दिए गये है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव मतगणना के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें । उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखेंगें ।

*–पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने आमजन से शांति व कानून व्यस्था बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।*

पुलिस नें मारपिटाई धमकी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 21 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा मारपिटाई व धमकी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र मनी राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सवित्रि वासी इन्द्रिरा कालौनी नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15 जून को शिकायतकर्ता के पति पर रात के समय रास्त में हमला किया व ईंट इत्यादि के साथ लडाई झगडा करते हुए जान से मारनें की धमकी दी । जिस मारपिटाई में शिकायतकर्ता के पति को चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 20 जून को गिरफ्तार किया गया ।

नशीला पदार्थ चरस तस्कर को लिया रिमांड पर

पंचकूला/ 21 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशन में शहर पंचकूला को नशा मुक्त बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 टीम तैयार करके गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी की जा रही है जिस कार्रवाई में 20 जून को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ 132 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश वर्मा पुत्र देवी शरण वासी गाँव जंगडी थियोग शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम कल दिनांक 20 जून को गस्त पडताल करते थाना सेक्टर 20 के अधीन क्षेत्र सेक्टर 20 सेब मण्डी के पास से एक सदेंह के आधार पर व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस 132 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें मारपिटाई धमकी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 21 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा मारपिटाई व धमकी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र मनी राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सवित्रि वासी इन्द्रिरा कालौनी नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15 जून को शिकायतकर्ता के पति पर रात के समय रास्त में हमला किया व ईंट इत्यादि के साथ लडाई झगडा करते हुए जान से मारनें की धमकी दी । जिस मारपिटाई में शिकायतकर्ता के पति को चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 20 जून को गिरफ्तार किया गया ।

एंटी करप्शन हेतु 708-709-1100 तथा एंटी ड्रग हेतु 708-708-1100 व्टसअप हेल्पलाईन नम्बर जारी पुलिस कमिश्रर ड़ॉ. हनीफ कुरैशी

पंचकूला/ 21 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा व्टसअप नंबर 708-709-1100 जारी किया गया है जिस नम्बर पर अगर कोई कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य प्रकार के करप्शन से संबधी सूचना  तुरन्त उपरोक्त नम्बर 708-709-1100 पर व्टसअप (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो ) के माध्यम से सूचित करें ।

इसकी अलावा पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा नंबर ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर आमजन से अपील की नशा संबधी किसी भी प्रकार की सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर दे । सूचना देने वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

इस संबध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा संबधी सूचना 708-708-1100 पर तथा भ्रष्टाचार संबधी सूचना 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करे । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पुर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : हरियाणा पुलिस द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन

*—डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

पंचकूला/चंडीगढ़, 21 जून – हरियाणा पुलिस द्वारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया ।

                कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मियों ने सहभागिता की । और इस कार्यक्रम के तहत मंच का सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार कौशिक द्वारा किया गया ।

                 इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस पिछले आठ वर्षों से आज ही के दिन मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है ।

                 करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग एवं प्राणायाम शिविर में डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण श्री आलोक रॉय, एडीजीपी अपराध श्री ओ पी सिंह, एडीजीपी एवं निदेशक विजिलेंस व सुरक्षा हरियाणा पावर यूटिलिटीज़ श्री कुलदीप सिंह सिहाग, एडीजीपी एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री हनीफ कुरैशी, डीआईजी गुप्तचर विभाग श्री शशांक आनंद, एआईजी प्रोविजनिंग श्री कमलदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया ।

                  योग प्रशिक्षक श्रीमति विजाया ढांडा (टीम लीडर), श्री संजीव दिलवारी तथा श्री सुरेन्द्र कम्बोज  नें सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित अन्य सभी योग क्रियाएं करवाई और बताया कि किस प्रकार योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करने से सभी अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करते हुए स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं ।