पंचकुला संवाददाता। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 जून :
आज एम. एस. एंटरटेनमेंट के द्वारा “मिस एंड मिसेज इंडिया दीवा क्वीन समर 2022” शो का आयोजन पंचकूला में एक निजी होटल में किया गया। जिसमें शो डायरेक्टर साइमन कंबोज और शो ऑर्गेनाइजर मीत संधू हैं। मिसेज इंडिया की विजेता रही उपाली प्रकाश छाबड़ा। इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में चरनजीत कपूर व रोमी घई,अमिता यादव और हरप्रीत कौर तानिया मुख्य जूरी में मौजूद और ब्रांड एंबेसडर याना नरूला तथा ब्रांड आइकॉन श्रीनी गुप्ता के रूप में शिरकत किया। निष्ठा श्रीवास्तव, अमिता यादव, मानसी सिंह, कनक लता,आर्यन कुमार, मीना कुमारी, प्रतिमा बहादुर एवम पूजा नरूला ने सेलीब्रिटी गेस्ट के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। स्पेशल गेस्ट मिस मोनिका एवम् शिवानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस शो में शो स्टॉपर नमृता मालिक ने फैशन के जलवे बिखेरें।
इस शो के स्पेशल मूमेंट्स अपने कैमरे में कैद करने के लिए एस. डी. एस. फोटोग्राफी ने सहयोग किया।शो ऑर्गेनाइजर मीत संधू ने बताया कि हरियाणा, पंजाब की युवतियों में खूब टैलेंट है आवश्यकता है सिर्फ उन्हें तराशने एवम् मोका देने का और यही प्रतियोगिता का मकसद है जिसमे अनजाने टीवी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।