Monday, December 23

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जून :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु अलग-2 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है,इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही।एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में मुक बाधिर पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला के बाधिर विधार्थियो के साथ पुलिस नें बिग दवा बाज़ार सेक्टर 16 के सामने,तथा बुद्दनपुर, राजीव में पैदल रैली का आयोजन करके नशे से दुर रहनें का सन्देश दिया गया।इस पैदल रैली के दौरान एसीपी अमन कुमार नें युवाओं को स्वस्थ एवं नशे से दूर रहने अनूठा संदेश देते हुए कहा कि नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नही है और नशे के कारण लाखो युवा जिन्दगी खो चुके,औऱ लाखो परिवार बेघर हो गये है नशा सिर्फ बर्बादी है इसके साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर नजर में या कही आपके आसपास अगर कोई नशे का सेवन करता है या किसी भी प्रकार के नशे की खरीद फरोक्त करता है तुरन्त 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से पुलिस को सूचित करें और सूचना देनें वालें का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।  इस पैदल मार्च रैल्ली को कामयाब बनाने में एन.जी.ओ. मिशन जनहित वेलफेयर सोसाइटी पंचकूला के सहयोग रहा।इस रैली के दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 14 इंस्पेक्टर अजीत सिंह तथा अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।