Monday, December 23

चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , पुलिस चौकी बरवाला मुकेश के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजबीर उर्फ राजू वासी गाँव रिहोड जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र नेत्र पाल वासी बरवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट नौकरी करता हुँ और दिनांक 14-06-2022 को उसके बाहर के घर रखा पानी की मोटर कम्पनी मार्का सेलेमक्ट को किसी नामालूम व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई मोटर को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया इसके अलावा आरोपी के पास से चोरी की घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग किए गये मोटरासाईकिल को भी बरामद किया गया ।

एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें मुख्य आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी एसीपी सुरेन्द्र कुमार द्वारा 30 मई को 4.63 करोड रुपये, ज्वैलरी ,पैसा, अफीम तथा पिस्टल आरोपी अंजू भल्ला , गौरव पुत्र गोपाल तथा अजंली से बरामद किया गया था । जिस मामलें में अवैध पिस्टल बारे पुछताछ हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें कल दिनांक 17 जून को आरोपी नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 पंचकूला को अम्बाला जेल से पुछताछ हेतु प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नरेन्द्र खिल्लन पहलें अभियोग सख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में जेल में है और अभियोग सख्या 252 दिनांक 30.05.2022 , मनी लॉन्ड्रिंग, एनडीपीएस तथा आर्मस एक्ट के तहत, थाना सेक्टर 05 के मामलें में पुछताछ हेतु कल दिनांक 17 जून को  प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया । जिस मामलें में आरोपी से गहनता से पुछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई से लड़ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, पुलिस चौकी बरवाला

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस द्वारा नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी कडी में आज प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा नशे से बचनें हेतु नशे के खिलाफ सभी लोगो को आगे आना चाहिए तभी इस बुराई से आनें वालें युवा पीढी को बचाया जा सकता है । औऱ नशे का सेवन समाज के लिए एक गम्भीर समस्या है उन्होनें कहा कि पुलिस द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पुलिस अधिकारियो द्वारा लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है । पुलिस चौकी इन्चार्ज मुकेश कुमार नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर ग्रामीण तथा शहर इत्यादि बाजार में जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत करा रहे हैं ।

इसके अलावा पुलिस चौकी इन्चार्ज नें कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की भी समझाइश दे रहे हैं । और कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं । नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है ।

चुनाव को लेकर कडी निगरानी करते हुए, 10 अग्रेजी पेटी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 18 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह के नेत़ृत्व डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान टिंकू गिरी पुत्र रामेश्वर गिरी वासी सेक्टर 04 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा कालका-पिन्जोर क्षेत्र में अतिरिक्त नाकांबदी करके कडी निगरानी की जा रही है जिस निगरानी के तहत कल दिनांक 17 जून को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम द्वारा सुरजपुर नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब की 10 पेटी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिजोंर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें 508 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी अमन कुमार क्राईम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा अवैध 508 ग्राम अफीम के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संता पुन पुत्र खलानी पुर वासी फुलटेकरा जिला बन्की नेपाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17 जून को गस्त पडताल करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर खडक मगोली पंचकूला के पास से उपरोक्त व्यकित को अवैध 508 ग्राम अफीम सहित व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

चुनाव मतदान को लेकर पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ

*–नगर निगम चुनाव को लेकर 97 मतदान केन्द्रो तथा अन्य स्थानों पर कुल 760 पुलिस कर्मचारी तैनात

*–अवैध शराब हेतु सदिंग्ध वाहनों पर कडी निगरानी

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार कालका में नगर निगम चुनावों के मध्नजर पुलिस विभाग द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है चुनाव को लेकर कुल 97 मतदान केन्द्रो पर, स्‍ट्रांग रूम तथा 10 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कुल 760 पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया । पुलिस नें 17 सवेंदशील तथा 28 अतिसवेदनशील मतदान केन्द्रो पर असला सहित पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया । इसके अलावा स्टांग रुम पर थ्री लेयर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें सभी पुलिस अधिकारियो को चुनाव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गये है । उन्होनें कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो । इसके साथ ही आज नगर निगम चुनाव को लेकर आज एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री किशोरी लाल तथा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में मतदान केन्द्रो, पेट्रोलिंग पार्टी तथा स्‍ट्रांग रूम पर तैनात सभी पुलिस फोर्स को इकट्ठा करके चुनाव मतदान के दौरान डयूटी के प्रति सभी पुलिस कर्मचारी को जानकारी दी गई ।

पुलिस कमीश्रर नें कहा कि मतदान वाले दिन तक जिले में विशेष निगरानी रखी जाए । दूसरे राज्यों एवं जिलों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए । उनकी जांच की जाए । शराब और कैश इत्यादि पर कडी निगरानी रखते हुए जांच की जायेगी । इसके अलावा कालका पिन्जोर में लगाए गये 06 अतिरिक्त नाकों द्वारा सख्त निगरानी की जायेगी और संदिग्ध व्यक्तित तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी इसके अलावा एसीपी नें कहा कि चुनाव के दौरान कोई ठेका खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।