- कालका नगर परिषद में अगर भाजपा का चेयरमैन और प्रत्याशी आते हैं तो पहली बैठक में ही पार्किंग के मुद्दे को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा
काल्का संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 जून :
रविवार को होने वाले नगर परिषद चुनावों में भाजपा के सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे यह बात प्रदेश मीडिया प्रभारी व चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने कही। यह बात आज उन्होंने बूथ प्रबंधन कमेटी गठन के लिए बुलाई गई चुनाव प्रबंधन कमेटी सदस्यों के साथ बैठक के बाद कही। मतदान के समय बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त ना आए इस लिए बूथ प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा इन चुनावों के लिए सरकार में मंत्रियों से लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं द्वारा क्षेत्र में आकर लोगों से वोट की अपील की गई है। भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा और 31 के 31 वार्ड के पार्षद पद के उम्मीदवारों समेत चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा को जनता आशीर्वाद के रूप में वोट देगी। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा देश में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य समेत जनकल्याणकारी नीतियों के चलते भाजपा के उम्मीदवारों को जलता आशीर्वाद देगी। कालका नगर परिषद में अगर भाजपा का चेयरमैन और प्रत्याशी आते हैं तो पहली बैठक में ही पार्किंग के मुद्दे को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। उक्त शब्द ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को कालका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को विभिन्न सामाजिक संगठनों एसोसिएशन हाउस वेलफेयर एसोसिएशन का समर्थन तो मिला ही है साथ में जनता कालका के विकास में भागीदार बनने के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना रहा है गत दिवस रोड शो के माध्यम से किया गया शक्ति प्रदर्शन इसका गवाह है।