पंचकूला
उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन, पंचकूला द्वारा यहां सैक्टर 14/15 चौक में भीषण गर्मी में मीठे पानी की छबील लगाई एवं फल का प्रसाद वितरण किया। सगंठन की तरफ से समय-समय पर जनहित कार्य किया जा रहे है। इस गर्मी के मौसम में आने-जाने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा मीठा पानी पिला कर एवं फल का प्रशाद बाट कर सेवादारों ने पुण्य कमाया। इस मौके पर सगंठन के पदाधिकारीगण वीरेन्द्र रावत, महीपाल नेगी, महीपाल कैठत, सुधीर रावत, सोनु रावत, विक्रम गुसाईं, उमेश पालीवाल, सुरेन्द्र पटवाल, रमेश बर्त्वाल, मनोज चौहान, बलबीर सिंह रावत, कीर्ति राणा पुष्कर चौहान,मुकेश भरद्वाज , शारू डिमरी,के साथ साथ पंचकूला भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत कौर, वंदना गुप्ता ,पूनम सराहन, पौडी एकता मंच के प्रधान मोहिंदर रावत, उतराखण्ड जन चेतना मंच के पूर्व प्रधान सोहन बुटोला, दीपक उनियाल, तरूण गुप्ता, हुक्म रावत, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।