दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अधीर रंजन चौधरी, के सी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के 459 कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने पर हिरासत में लिया। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट और घायल होने के आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, ” जब मोटे पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं, तो आप यकीनन भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक मात्र होकर रह जाता है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में कोई क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में खुद ही ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वह ठीक हैं और कल काम पर जाएंगे।”
नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की राहुल गांधी से आज भी पूछताछ जारी है। इधर, राहुल गांधी के पार्टी ऑफिस से ईडी दफ्तर के लिए निकलते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया है, और उन्हें बस में भरकर दूसरी जगहों पर ले जाया जा रहा है। वहीं इस बीच, कांग्रेस ऑफिस के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
रणदीप सुरजेवला अब कॉंग्रेस के राष्ट्रिय नेता हैं। पिछले विधान सभा चुनाव हरियाणा में हारने के पश्चात वह हरियाणा से राज्य सभा चुनाव तक नहीं लड़े थे वह राज्य सभा चुनावों में राजस्थान से लड़ और राज्यसभा सांसद होने का अशोक गहलोत के कारण उनकी गोद में आ गिरा। वहीं दूसरी ओर बात करें पी॰ चिदम्बरम की तो अभी कुछ महीने पहले ही उनके बेटे को जो तमिलनाडू से सासद हैं, को ईडी ने गिरफ्तार किया और अब उनकी जमानत भी खारिज हो चुकी है, तो चिदम्बरम ने या तमिल कॉंग्रेस ने उनके लिए क्या किया?
कल दिल्ली पुलिस के अपने दफ्तरों में किसी भी प्रकार के धरने के लिए किसी को भी जाने नहीं दिया। वहीं कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने थोड़ा ज़ोर दिखाया तो दिल्ली पुलिस ने उन्हे रोका तो कुछ धाकका मुक्की हुई, जहां चिदम्बरम ने अपने घायल होने की बात काही जिसे हर तरफ फैलाया जा रहा है। वहीं चिदम्बरम का ब्यान है की डॉक्टर ने कहा, “ अगर हेयरलाइन में कोई क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में खुद ही ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वह ठीक हैं और कल काम पर जाएंगे।”
चिदम्बरम के ब्यान से पता चलता है कि वह ठीक हैं और हस्पताल से निकाल चुके हैं, लेकिन इस बीच, कांग्रेस ऑफिस के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। रणदीप सुरजेवाला ने हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को घसीटा जा रहा है. पूर्व गृह मंत्री की हड्डी तोड़ दी गई।” इससे पहले, कांग्रेस ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भारतीय कानून के भी योद्धा हैं। वह बहुत बड़े वकील हैं, उन्होने सराकारी कार्यप्रणाली पर ही प्रश्न उठा डाले। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब कोई प्राथमिकी ही दर्ज नहीं है तो फिर पूछताछ के लिए कैसे बुलाया जा सकता है. यह पूरी कार्रवाई असंवैधानिक और प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘आखि़र भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों? क्या ईडी की कार्रवाई जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षडयंत्र है?’’