चण्डीगढ़ :
श्री बाला जी संघ, चण्डीगढ़ का आज चौथा स्थापना दिवस था। इस अवसर पर एक शाम बालाजी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष व प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मेरी अखियां करें तेरा इंतजार सांवरे, गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले, बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर, हारे के सहारे आजा, थारी जय हो पवन कुमार आदि एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यकम का आयोजन गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ द्वारा सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार के पास किया गया था। गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कन्हैया मित्तल के भजनों ने श्रद्धालुओं के मनों में अपार भक्ति का संचार कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात् अटूट भंडारा भी बरताया गया।