Tuesday, December 24

क्राईम ब्रांच नें 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ महिला सहित 2 आरोपियो को काबू

पंचकूला/ 09 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वसुली के मामलें में बरामद करोडो रुपये, ज्वैलरी तथा 697 ग्राम अफीम बारे पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी साहिल भल्ला नें बताया कि उन्होनें यह 679 ग्राम बरामद अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से खरीदी थी ।

जिस व्यकित को क्राईम ब्रांच की टीम नें 08 जून को निर्मल सिंह पुत्र नराता राम को 3 किलो 564 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में आरोपी निर्मल सिह को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल सिंह नें नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करनें में अन्य सलिप्त आरोपियो बारे जानकारी दी गई थी ।

*जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 14 जून को एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी गाँव छहरा जिला रुकूम प्रदेश कर्णाली नेपाल तथा सलिप्त महिला आरोपी बिपना पुई लालबीर खत्री वासी गाँव मेघा जिला रुकूम प्रदेशा कर्णाली नेपाल को नशीला पदार्थ अफीम 4 किलो 500 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को नालागढ रोड बद्दी के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपोयो को कल अदालत में पेश किया जायेगा ।*

डिटेक्टिव स्टाफ नें स्नैंचिग के मामलें में महिला आरोपी को किया काबू 

पंचकूला/ 13 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार , उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा स्नैंचिग की वारदात के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान अमनदीप कौर उर्फ आशु पत्नी हरप्रीत सिंह वासी गाँव भवुआला चमकौर साहिब जिला रुपनगर पजांब हाल खरड मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रजनी वाला पत्नी सवनीत कुमार वासी आँचल विहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मई को वह शाम के समय जब वह घर के बाहर घूम रही थी तभी पीछे से बाईक सवार नें आकर शिकायतकर्ता महिला की गले से सोनें की चेन स्नैंच करके भाग गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379- ए भा.द.स. के तहत पिन्जोर थाना में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सतनाम सिंह वासी रुपनगर को गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि वह सोने चेन उपरोक्त महिला के पास है जिसनें उस चेंन पर लॉन करवाकर पैसे लिये हुए है जिस महिला आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ नें गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

घर पर पत्थरावबाजी करनें के मामलें में 2 जुवेनाइल सहित 4 को किया काबू

पंचकूला/ 14 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त पुलिस सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान रितिक कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार तथा अनुज कुमार पुत्र नैना कुमार वासीयान खडक मगोंली जिला पंचकूला तथा दो अन्य जुवेनाइल को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता साहिल पुत्र रवि कुमार वासीयान खडक मगोंली जिला पंचकूला का रहने वाला हुँ और नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला में सिक्यूरिटी की नौकरी करता है और दिनांक 06.06.2022 को रात के समय जब वह अपनें दोस्तो के साथ बाते कर रहा था तभी वहा तीन अन्जान व्यकित शिकायतकर्ता को कहनें लगे की तेरी अकड निकालनी है और उसके कुछ देर बाद जाते-जाते शिकायतकर्ता के घर के दरवाजे पर पत्थर फैंक कर मारा उसके कुछ देर उपरान्त घर पर पत्थर फैकनें लगे जिसमें पत्थर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यो को लगें औऱ घर के साथ खडे वाहन (आटो रिक्शा, कार) को भी काफी नुकसान हुआ जिस बारें थाना शिकायत दर्ज उपरान्त धारा 147,149,323,427,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें लडाई झगडा करनें दो मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 13 जून को गिरफ्तार किया गया । तथा मामलें में 2 अन्य किशोर आरोपियो को गिऱफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

नुक्कड़ नाटक के जरिए यवनिका पार्क में साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

*अनपढ़ लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी, साइबर क्राइम का हो रहे है शिकार -डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 14 जून :- पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिहं के निर्देशानुसार पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करनें अलग- 2 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें ।  और आज इस संबध में यवनिका पार्क पंचकूला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी ममता सौदा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रंम में मंच का सचांलन एएसाई शिवानी के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा दिल्ली की ओर से नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया । जिस नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक किया कि साइबर अपराधो में किस प्रकार लोगों को बेवकूफ बना कर उन्हें ठगा जा रहा है । कैसे एक व्यक्ति फर्जी बैंक कर्मी बनकर दूसरे व्यक्ति से उसकी सारी बैंक डिटेल्स पूछ कर उसके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करता है लेकिन वह व्यक्ति जागरूक होने के कारण उसे अपनी डिटेल्स ना बता कर इस साइबर क्राइम से बच जाता है । नाटक में यह भी दिखाया गया कि अनपढ़ लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी इस साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं । नाटक के अंत में साइबर क्राइम से जागरूक होने का संदेश दिया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे जानकारी दी गई ।

इसके साथ ही इन्चार्ज साइबर सेल इन्द्र सिंह नें बताया कि साइबर अपराध घटित होनें से बचनें के लिए जागरुकता ही सबसे बडा बचाव है और अगर साइबर अपराध घटित हो जाता है तो उसके लिए सबसे बडा बचाव है हेल्पलाइन न. 1930 है । क्योकि जैसे किसी सडक दुर्घटना मे किसी घायल व्यकित को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जिन्दगी बचाई जा सकती है ऐसे ही अगर साइबर अपराध घटित होनें पर तुरन्त 1930 डॉयल करनें पर साइबर धोखाधडी में गई राशि को बचाया जा सकता है इसके अलावा आप अपनी शिकायत साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवा सकते है ।

इसके अलावा जानकारी दी कि इंटरनेट पर निजी जानकारियों को किसी से भी साझा नहीं करे और स्पैम और अनचाहे मेल को बिना देखे तुरंत डिलीट करें । सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें । फेक मैसेज से बचें, जिनसे आप साइबर अपराधियों के शिकार हो सकते हैं । साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रहे, सुरक्षित रहें ।

इस कार्यक्रम में नाटक का निर्देशन अभिषेक इंदौरा द्वारा किया गया और नाटक में वरुण शर्मा, सौरव रावत ,रजत, आदित्य, राघव, पुष्पक ,सूरज, पूजा, सलोनी, लवी और राज ने भाग लेकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इसके साइबर सेल पंचकूला की टीम उप.नि. आशिष , सिपाही बलबिन्द्र , प्रंबधक थाना सेक्टर 05 तथा अन्य पुलिस कर्मी व अन्य लोगो मौजूद रहें ।