चंडीगढ़ डिजाइन इंस्टीट्यूट स्किल को एनक्यूएए अवॉर्ड्स में भारत के बेस्ट डिजाइन इंस्टीट्यूट के तौर पर मान्यता मिली
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून, 2022:
टेक्नोक्रेट सुश्री नीलू कपूर और वल्र्डस्किल्स डिजाइन मेंटर प्रो. विनीत राज कपूर द्वारा स्थापित स्किल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग) को डीएमजी द्वारा 40 अन्य शानदार अवॉर्ड्स के विजेताओं के बीच ‘बेस्ट डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के रूप में सम्मानित किया गया है। एसएक्सआईएल अवॉर्ड सूची में शामिल होने वाला उत्तर भारत का एकमात्र इंस्टीट्यूट है।
इस मौके पर संस्थापक विनीत राज कपूर ने बताया कि डेवोएक्सिल मीडिया ग्रुप ने हाल ही में नेशनल क्वालिटी अचीवमेंट अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा की। इन अवॉर्ड्स की घोषणा बिजनेस लीडर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स, जाने माने लोगों और आर्गेनाइजेशनों के प्रयासों को उनकी उपलब्धि के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के लिए मान्यता देने के लिए की जाती है।
नेशनल क्वालिटी अचीवमेंट अवार्ड्स 2022 का उद्देश्य लगातार बेहतर होती दक्षता और बेहतर प्रदर्शन के लिए इनोवेशन करके व्यवसायों और सर्विस इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए आर्गेनाइजेशनों और सफल लोगों को सम्मानित करना है।
इस अवसर पर अपने संबोधनमें, संस्थापक विनीत राज कपूर, पूर्व डीन चितकारा यूनिवर्सिटी और इंडियास्किल्स के लिए नेशनल ज्यूरी (इंडस्ट्रियल डिजाइन) ने कहा कि ‘‘मैं इस शानदार सफलता के लिए एनक्यूएए, डीएमजी, मेरे स्टाफ और स्टूडेंट्स को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान एनिमेशन, और यूआईयूएस/ प्रोडक्ट डिजाइन सेक्शंस में पिछले 26 वर्षों की निरंतर जारी लर्निंग और प्रेक्टिस का सुखद परिणाम है।’’