करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 14 जून 22 :
महावीर इंटरनेशनल एवं अभिभाषक संघ (राजस्व) सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 14 जून 2022 को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में तहसील परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद जाखड़ , उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार यादव , तहसीलदार हाबूलाल मीणा व प्रशिक्षु नायब तहसीलदार सुंदर पाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
परियोजना निदेशक एडवोकेट वीर शिशपाल शर्मा ने बताया कि मैत्री ब्लड बैंक, सूरतगढ़ की टीम द्वारा कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट रामनारायण के अनुसार विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ़ की ओर से महावीर इंटरनेशनल एवं अभिभाषक संघ (राजस्व) सूरतगढ़ को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा,अमित सैनी, कमल शर्मा, दलवीर सोवणा सहित सभी अधिवक्ताओं व इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।
महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केंद्र के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।