ईडी ने राहुल गांधी को कल फिर बुलाया है

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है। गांधी अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई। करीब चार घंटे के पूछताछ के सत्र के बाद वह करीब अपराह्न साढ़े तीन बजे करीब एक घंटे के लिये बाहर निकले। वह शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को संघीय एजेंसी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। 18 घंटे की पूछताछ के बाद अब ईडी ने राहुल गांधी को आगे की पूछताछ के लिए कल फिर से बुलाया है।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली : 

नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर दो दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज उनसे ईडी ने करीब 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को भी ईडी ने करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। आज सुबह राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ ईडी की दफ्तर पहुंचे थे।

अब उन्हें बुधवार को भी ईडी के सामने पेश होना होगा। दूसरी ओर मंगलवार को राहुल गांधी से करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई। मंगलवार को पहले चरण की पूछताछ में राहुल से करीब 40 सवाल पूछे गए। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ थीं। पहेल चरण की करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे राहुल ईडी ऑफिस से निकले। फिर एक घंटे बाद आगे की पूछताछ के लिए पहुंचे।

पहले दौर की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी। भोजनावकाश के बाद वह दिन में करीब तीन बजकर 30 मिनट पर फिर ईडी के समक्ष पेश हुए। ईडी ने पहले राउंड में राहुल गांधी से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी जबकि दूसरे दौर में उनसे साढ़े 5 घंटे बातचीत हुई। समझा जाता है कि राहुल गांधी ने धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत अपना बयान लिखित रूप से दिया है।

सुबह में पूछताछ के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन जताया। राहुल गांधी का काफिला जब ईडी मुख्यालय पहुंचा तो गाड़ी में उनके बगल में प्रियंका गांधी भी बैठी हुईं थीं।

एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया था। अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं।

समझा जाता है कि मामले से जुड़े सहायक निदेशक स्तर के एक ईडी अधिकारी ने ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और धन के कथित हस्तांतरण को लेकर सवालों की सूची सामने रखी। ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितताएं भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता। इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके।’’

‘मेरी याददाश्‍त चली गई है’, सत्‍येंद्र जैन ने ED के सवालों पर द‍िया ये जवाब

साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने AAP नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जाँच एजेंसी ने ये आरोप लगाया था कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके थे, जबकि वो उसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

  • धन शोधन मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन और करीबियों पर मामला दर्ज
  • ईडी ने छानबीन के दौरान कैश और सोना बरामद किया था
  • ईडी के सामने बोले जैन, कोरोना के कारण मेरी याददाश्त ही चली गई

नयी दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया। जैन को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के साथ ही जैन की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जैन को हिरासत में लिया था, वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इसके कारण उनकी याददाश्त चली गई। हवाला से जुड़े कुछ कागजातों के सम्बन्ध में सत्येन्द्र जैन से ईडी सवाल कर रही थी। ईडी ने बताया कि सत्येंद्र जैन से कुछ कागजात के बारे में सवाल किए गए थे। जैसे हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है, वे उसके मेंबर क्यों हैं?

कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील हरिहरन पेश हुए थे। उन्होंने उन पॉइंट्स के बारे में अपनी दलीलें पेश की हैं, जिन बिंदुओं की वजह से जमानत न मिलने का डर है। वकील ने कहा कि जैन के देश छोड़ने का डर, सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को धमकाने की बात कही जा रही है, लेकिन मामले की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन विदेश गए थे और वापस भी आए थे।

कोर्ट से वकील ने कहा कि इस मामले की जांच 2018 से चल रही है और आज तक किसी भी गवाह को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और न ही धमकाया गया है। यहां तक की जांच कर रही एजेंसियों ने सभी गवाहों के बयान पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

सबूत नष्ट करने वाले पॉइंट पर वकील ने कहा कि सभी सबूत डॉक्यूमेंट में हैं और सभी एजेंसी के पास हैं, जिनसे छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं की जा सकती है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता सत्येंद्र कुमार जैन को सोमवार (13 जून, 2022) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने जैन को 30 मई की रात को गिरफ्तार किया था। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) का आरोप है। 

उल्लेखनीय है कि 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘आम आदमी पार्टी’ नेता के घर सहित उनके 7 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी व 1.80 किग्रा सोना बरामद किया था। इसके बाद ईडी ने 9 जून को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की है।

गौरतलब है कि साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जाँच एजेंसी ने ये आरोप लगाया था कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके थे, जबकि वो उसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

The Boys Hostel No. 3 celebrated its Annual Day

Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 14, 22 :

The Boys Hostel No. 3 celebrated its Annual Day function in the common room of BH3. On this special day, Sh. R.S. Verma, IAS, Special Secretary (Revenue and Disaster Management), Govt. of Haryana presided over the function as the Chief Guest and Sh. Ram Gopal, DSP(CID) Chandigarh Police graced the occasion as the Guest of Honour. All the residents, Mess Canteen Worker & employees were also invited on this day. Professor Jagtar Singh Dean Student Welfare, Men and Prof. Rupali Garg, Dean Student Welfare, Women and Prof. Sh. Ashok Kumar, Associate Dean were also present there and graced the occasion. Common room and other places of BH3 were completely decorated with flowers. The program was inaugurated by lighting the lamp. Simultaneously, the Warden and Senior Assistant, BH3 also lit the lamp. The cultural show began with P.U. Anthem. After that, one by one, the residents of different courses performed various programs. Residents performed a beautiful group dance program and they also sang songs.  Chief Guest and Guest of Honour also gave a speech on how they prepared themselves for civil services exam and also inspired students to make careers in civil services too. Finally, the warden came on stage and thanked everyone, especially Chief Guest and, Guest of Honour and DSW Men and Women for coming to our annual day function

INTERDISCIPLINARY LECTURE SERIES

Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 14, 22 :

The Departments of Emerging Areas Building comprising Centre for Human Rights and Duties, University Institute of Fashion Technology and Vocational Development, Centre for Police Administration, Centre for Social Work, Department-cum-Centre for Women Studies and Development and Department of Lifelong Learning and Extension, and NCC Panjab University, Chandigarh organised an interdisciplinary lecture series on the theme “Indian Culture and Human Rights” and “Food Safety and Standards : A Public Health concern” .

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh welcomed the guests on a warm note, talking about their achievements and expertise. He discussed about the importance of human rights, culture and food safety measures.

Dr. Satya Narayan Sabat, IPS, Director General (Vigilance and Enforcement) U.P. Power Corporation Limited in his lecture titled “Indian Culture and Human Rights” discussed about his experiences related to the past lectures delivered by him, held at various educational institutions with respect to human rights. He began the lecture focusing on the core concept of human rights like introduction, scope and different levels of human rights. Heimbibed the students on the concepts of Maslow’s Need Hierarchy Theory, Magna Carta’ 1215, UDHR’1948 . He  further discussed the difference between the Indian and western concept of human rights andgave an insight on Dharma, Kautilya’s Arthshastra, teachings of Bhagwat Gita, Reformist movement, Bhakti movement and teachings of various Sufi saints. He concluded his lecture after mentioning the importance of UDHR and discussing its articles in a comprehensive manner.

Prof (Dr.) Sunita Mishra, Head of the Department , Food and Nutrition, Human Development and Family Studies, Dean, School of Home Science BBAU (A Central University), Lucknow in her talk titled “Food Safety and Standard: A Public Health Concern” talked about food safety. She emphasised on the advancement of nanotechnology in food safety. “Food safety issues have been the most wanted intervention in the field of nutrition all over the world”, she added. She discussed about the Food Safety and Standards Act, 2006 in particular. She talked about HACCP, PRP Pre Requisite Program, FSSAI, General principles of food hygiene, CODEX guidelines and NCCP. She also discussed four food quality standards which are legal standards, company or voluntary label standards, industry standards and consumer or grade standards. She further talked about basics of food safety focusing on food contamination, chemical contamination, fungal contamination and ready to consume food. WTO standards and TQM system (GPH and ISO). She talked about the food recall procedures and its authority and the commission of food safety. She explained the importance of licensing and registration of food business.

The event also showcased display of products by various student led start-ups such as Aapni Dharohar “Our Culture, Our Pride” started by Ms. Poonam and “Kalakaari” started by Manisha and Manak of UIFT. Their stalls were put up outside the seminar hall for display.

The session was also attended by faculty and students from various departments. Prof Jagtar Singh (DSW), Prof Ashok Kumar (Asst DSW),  Prof.J.S Sherawat graced the session with their presence.

बीजेपी-जेजेपी सरकार को नहीं है किसान हितों से कोई सरोकार- हुड्डा

  • ·       बाकी राज्यों की तरह हरियाणा सरकार ने केंद्र से नहीं की धान की एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश- हुड्डा
  • ·       एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा- हुड्डा
  • ·       मंडी आढ़ती और मजदूरों के 308 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान जल्द करे सरकार- हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 14 जून, चंडीगढ़: 

हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बार-बार यह साबित किया है कि उसे किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए ना तो इस सरकार ने अपने स्तर पर आज तक किसानहित का कोई फैसला लिया और ना ही कभी केंद्र सरकार से ऐसी कोई मांग की। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान एमएसपी में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसलिए धान उत्पादक 14 राज्यों ने एमएसपी में इस बढ़ोतरी को नाकाफी बताते हुए केंद्र सरकार से और बढ़ोतरी की मांग की है। लेकिन हैरत की बात है की धान के बड़े उत्पादक हरियाणा की सरकार ने केंद्र से ऐसी कोई सिफारिश नहीं की। जबकि तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने करीब ₹4500 प्रति क्विंटल एमएसपी की मांग की है। ऐसे में हरियाणा गठबंधन सरकार को भी जो पंजाब सरकार ने ₹3085 प्रति क्विंटल की सिफारिश की है,कम से कम इतनी तो करनी चाहिए थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन पहले रबी और अब खरीफ सीजन के लिए हुए एमएसपी ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि डबल आए का वादा सिर्फ एक जुमला था।  सरकार ने किसानों की आय नहीं बल्कि लागत डबल करने का कार्य किया है। क्योंकि आज की तारीख में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। खाद, बीज, दवाई और खेती उपकरणों पर सरकार ने बेतहाशा टैक्स लगा दिया है। ऐसे में अब एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी कर उसने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

हुड्डा ने बताया कि जयपुर में हुए कांग्रेस के मंथन शिविर के दौरान उनकी कमेटी ने एक बार फिर स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत किसानों को एमएसपी देने और एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की सिफारिश की है। जबकि आज की तारीख में इसके मुकाबले किसानों को लगभग आधी कीमत ही मिल रही है।

अपने बयान में हुड्डा ने अनाज मंडी आढ़तियों और मजदूरों की मांग को भी उठाया है। उन्होंने कहा कि करनाल समेत करीब 125 अनाज मंडी की आढ़ती एसोसिएशन के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस बार के गेहूं सीजन में करीब 4.20 करोड़ क्विंटल गेहूं की l खरीद हुई। इसके एवज में ₹46 प्रति क्विंटल की दर से आढ़तियां को करीब 193 करोड रुपए कमीशन दिया जाना था। इसी हिसाब से श्रमिकों को ₹27.50 पैसे प्रति क्विंटल की दर से 115 करोड़ 50 लाख रुपए मजदूरी देनी थी। कुल मिलाकर आढ़ती और मजदूरों को 308 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन सरकार ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है। नेता प्रतिपक्ष ने जल्द से जल्द इसके भुगतान की मांग उठाई है।

चंडीगढ़ डिजाइन इंस्टीट्यूट स्किल को एनक्यूएए अवॉर्ड्स में भारत के बेस्ट डिजाइन इंस्टीट्यूट के तौर पर मान्यता मिली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून, 2022: 

टेक्नोक्रेट सुश्री नीलू कपूर और वल्र्डस्किल्स डिजाइन मेंटर प्रो. विनीत राज कपूर द्वारा स्थापित स्किल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग)  को डीएमजी द्वारा 40 अन्य शानदार अवॉर्ड्स के विजेताओं के बीच ‘बेस्ट डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के रूप में सम्मानित किया गया है। एसएक्सआईएल अवॉर्ड सूची में शामिल होने वाला उत्तर भारत का एकमात्र इंस्टीट्यूट है।

इस मौके पर संस्थापक विनीत राज कपूर ने बताया कि डेवोएक्सिल मीडिया ग्रुप ने हाल ही में नेशनल क्वालिटी अचीवमेंट अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा की। इन अवॉर्ड्स की घोषणा बिजनेस लीडर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स, जाने माने लोगों और आर्गेनाइजेशनों के प्रयासों को उनकी उपलब्धि के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के लिए मान्यता देने के लिए की जाती है।  
नेशनल क्वालिटी अचीवमेंट अवार्ड्स 2022 का उद्देश्य लगातार बेहतर होती दक्षता और बेहतर प्रदर्शन के लिए इनोवेशन करके व्यवसायों और सर्विस इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए आर्गेनाइजेशनों और सफल लोगों को सम्मानित करना है।

इस अवसर पर अपने संबोधनमें, संस्थापक विनीत राज कपूर, पूर्व डीन चितकारा यूनिवर्सिटी और इंडियास्किल्स के लिए नेशनल ज्यूरी (इंडस्ट्रियल डिजाइन) ने कहा कि ‘‘मैं इस शानदार सफलता के लिए एनक्यूएए, डीएमजी, मेरे स्टाफ और स्टूडेंट्स को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान एनिमेशन, और यूआईयूएस/ प्रोडक्ट डिजाइन सेक्शंस में पिछले 26 वर्षों की निरंतर जारी लर्निंग और प्रेक्टिस का सुखद परिणाम है।’’

श्री बाला जी संघ ने मनाया अपना चौथा स्थापना दिवस

चण्डीगढ़ :

श्री बाला जी संघ, चण्डीगढ़ का आज चौथा स्थापना दिवस था। इस अवसर पर एक शाम बालाजी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष व प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मेरी अखियां करें तेरा इंतजार सांवरे, गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले, बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर, हारे के सहारे आजा, थारी जय हो पवन कुमार आदि एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यकम का आयोजन गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ द्वारा सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार के पास किया गया था। गणपति शिव शक्ति सेवा दल कांवड़ संघ के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कन्हैया मित्तल के भजनों ने श्रद्धालुओं के मनों में अपार भक्ति का संचार कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात् अटूट भंडारा भी बरताया गया।

सूरतगढ़ राजस्व अभिभाषक संघ कक्ष में विश्व रक्तदान दिवस पर 101 युनिट रक्तदान

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 14 जून 22 :

महावीर इंटरनेशनल एवं अभिभाषक संघ (राजस्व) सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 14 जून 2022  को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में तहसील परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलेक्टर  अरविंद जाखड़ , उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार यादव , तहसीलदार हाबूलाल मीणा व प्रशिक्षु नायब तहसीलदार सुंदर पाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

परियोजना निदेशक एडवोकेट वीर शिशपाल शर्मा ने बताया कि मैत्री ब्लड बैंक, सूरतगढ़ की टीम द्वारा कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। 

अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट रामनारायण के अनुसार विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य  में मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ़ की ओर से महावीर इंटरनेशनल  एवं अभिभाषक संघ (राजस्व) सूरतगढ़ को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा,अमित सैनी, कमल शर्मा, दलवीर सोवणा सहित सभी अधिवक्ताओं व इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया । 

महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केंद्र के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

आडवाणी ने सिखाया था राजधर्म, पर कॉंग्रेस ने इंदिरा की मानी

नेशनल हेरॉल्ड में कथित घोटाले को उजागर करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी पहले जयललिता के सिपाही हुआ करते थे। उस वक्त स्वामी ने ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जैन हवाला का गंभीर आरोप लगा दिया। 29 जून 1993 को स्वामी ने दावा किया कि हवाला कारोबारी सुरेंद्र जैन ने 1991 में आडवाणी को एक करोड़ रुपये दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस काले धन को कश्मीर में टेरर फंडिंग के इस्तेमाल किया गया है। 1996 में सीबीआई ने इस मामले में आडवाणी के खिलाफ FIR दर्ज की. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सड़क से संसद तक बीजेपी को घेरा जाने लगा। तब आडवाणी ने राजधर्म निभाते हुए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और कसम खाई कि अब बेगुनाही साबित करने के बाद ही संसद में कदम रखूंगा। आखिरकार वे इस मामले में बरी हुए और 1998 में फिर से जीतकर लोकसभा पहुंचे।

  • राहुल पर कार्रवाई से कांग्रेस बिफरी
  • राहुल गांधी इकलौते नेता नहीं हैं
  • आडवाणी ने सिखाया था राजधर्म
  • कभी मोदी से SIT ने 9 घंटे की थी पूछताछ
  • अमित शाह तो जेल गए, तड़ीपार भी हुए
  • राहुल गांधी को किस बात का डर है?

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ED के सामने आज भी पेशी है। इस मामले में ईडी ने राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है। राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई कांग्रेसियों को जरा भी अच्छी नहीं लगी है। ईडी कार्रवाई के विरोध में पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। कल सुबह से ही देश के कई हिस्सों में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन शुरू कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि देश में पहली बार किसी राजनेता को जांच का सामना करना पड़ रहा हो। कांग्रेस सरकार में भी कई नेता इस तरह की जांचों का सामना कर चुके हैं, लेकिन तब किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं देखने को मिले।

कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख चेहरे सोनिया गांधी और राहुल गांधी फिलहाल एक बड़ी मुसीबत में घिरे हुए हैं। सोनिया गांधी को तो 8 जून को ही पेश होना था, लेकिन कोरोनावायरस से ग्रस्त होने के कारण वह ईडी के सामने पेश नहीं हुई। उधर राहुल गांधी को भी 2 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन राहुल ने असमर्थता जताई थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 13 जून को पेश होने के लिए समन भेजा है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती, क्योंकि कांग्रेस राहुल गांधी की पेशी के दौरान पूरे देश भर में बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। दरअसल राहुल गांधी की पेशी से पहले गुरुवार को कांग्रेस ने तमाम पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी के संदर्भ में भी चर्चा होगी।

यहां तक की चर्चा यह भी है कि कांग्रेस ने अपने तमाम सांसदों से 13 जून की सुबह दिल्ली में मौजूद रहने को भी कहा है। कुल मिलाकर कहें तो ईडी के सामने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पेशी को कांग्रेस एक बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है, हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है इसके पहले जब इंदिरा गांधी पर मुसीबत आई पार्टी उनके लिए भी विक्टिम कार्ड खेलने के लिए तैयार हो गई थी। 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला हो या जीप घोटाले में इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई हो, दोनों ही मौकों पर कांग्रेस ने खूब हंगामा मचाया था। कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रही है यह सब कुछ ईडी प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जानती है कि एक वक्त ऐसा भी था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए एसआईटी के सामने 9 घंटे तक पूछताछ के लिए पेश होना पड़ा था। यह वही समय है जब कोंग्रेसी नेताओं ने हिन्दू आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया था। मोदी को गुजरात में फैले दंगों के लिए आरोपित किया था। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गुजरात में कॉंग्रेस बुरी तरह हारी थी, सूत्रों के अनुसार तभी से मोदी के खिलाफ चालें चली जा रहीं थी।

ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन भेजे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता बुधवार से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई से जुड़े सूत्रों के हवाले से तो यहां तक कहा गया है कि गुरुवार को पार्टी अपने तमाम महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षों के डिजिटल बैठक बुला रही है. सूत्रों के हवाले से कहा तो यह भी जा रहा है कि 13 जून की सुबह कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली में मौजूद रहने को कहा है। हालांकि अगर पार्टी की आधिकारिक लाइन को देखें तो उसके प्रवक्ता कह रहे हैं कि कांग्रेस कानून को मानने वाली पार्टी है और वह नियमों का अनुसरण करती है, इसलिए अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को तलब किया गया है तो वह निश्चित तौर पर पेश होंगे।

1977 में 3 अक्टूबर को जब सीबीआई की टीम जीप घोटाले में इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने उनके आवास 12, वेलिंगटन क्रीसेंट पर पहुंची तो मानो हंगामा मच गया। तमाम कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी के नेतृत्व में आवास को घेर लिया, और नारेबाजी करने लगे। यह पूरा तमाशा घंटों तक चलता रहा। हालांकि बाद में इंदिरा गांधी सीबीआई की टीम के साथ जाने को तैयार हो गईं। लेकिन हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्हें जेल न ले जाकर फरीदाबाद के पास बडखल गेस्टहाउस में रखा गया और अगले दिन ही जब उन्हें मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तो उन्हें जमानत मिल गई। इसी तरह 1978 में इंदिरा गांधी के पुत्र और उस वक्त कांग्रेस पार्टी में दूसरे नंबर के नेता संजय गांधी को फिल्म किस्सा कुर्सी का प्रिंट जलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। संजय गांधी को अदालत ने 1 महीने तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था, जिसकी वजह से उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था। इस गिरफ्तारी को लेकर भी तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था।

नेशनल हेरॉल्ड में कथित घोटाले को उजागर करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी पहले जयललिता के सिपाही हुआ करते थे। उस वक्त स्वामी ने ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जैन हवाला का गंभीर आरोप लगा दिया। 29 जून 1993 को स्वामी ने दावा किया कि हवाला कारोबारी सुरेंद्र जैन ने 1991 में आडवाणी को एक करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस काले धन को कश्मीर में टेरर फंडिंग के इस्तेमाल किया गया है। 1996 में सीबीआई ने इस मामले में आडवाणी के खिलाफ FIR दर्ज की। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सड़क से संसद तक बीजेपी को घेरा जाने लगा। तब आडवाणी ने राजधर्म निभाते हुए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और कसम खाई कि अब बेगुनाही साबित करने के बाद ही संसद में कदम रखूंगा। आखिरकार वे इस मामले में बरी हुए और 1998 में फिर से जीतकर लोकसभा पहुंचे।

गुजरात में 2002 में हुए दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन हुआ। एसआईटी ने उस वक्त गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। लेकिन इस पूछताछ के दौरान ना तो बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने कोई हंगामा या प्रदर्शन किया और न ही तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उस वक्त पूछताछ के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए-

नरेंद्र मोदी कहते हैं, “दंगों की जांच के लिए जो एसआईटी की रचना की है, उस एसआईटी ने मुझको एक चिट्ठी लिखी थी, जिस चिट्ठी में 27 तारीख को मुझसे मिलने के लिए बताया था और आज 27 तारीख को मैं एसआईटी के सामने प्रस्तुत हूं। विस्तार से बातचीत उन्होंने मेरे से की है। उनको जो सवाल पूछने थे, मैंने पहले से ही कहा है भारत का संविधान, भारत का कानून सुप्रीम है और एक नागरिक के नाते एवं मुख्यमंत्री के नाते मैं भारत के संविधान से भारत के कानून से बंधा हुआ हूं। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हो सकता है। और आज मेरे व्यवहार ने, मेरे आचरण ने भांति-भांति की बातें फैलाने वालों को करारा जवाब दे दिया है। मैं आशा करता हूं इस प्रकार की बातें वेस्टेड इंटरेस्ट ग्रुप बंद करेंगे। अभी भी कुछ लोगों को भ्रम रहते हैं, तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं यह एसआईटी सुप्रीम कोर्ट ने बनाई हैं, एसआईटी का जांच करने वाला जो दल है, जिसने आज मुझसे पूछताछ की है, इस पूरी व्यवस्था में गुजरात का कोई भी अफसर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पसंद किए हुए, नियुक्त किए गए अफसर हैं, इसलिए यह सीधा-सीधा सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन में काम कर रहा है और उन्हीं लोगों ने आज मेरे से पूछताछ की है।”

उस जांच के दौरान नरेंद्र मोदी से तकरीबन 100 सवाल किए गए थे और उन्होंने उन सभी सवालों के जवाब दिए थे. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उस एसआईटी के प्रमुख रहे आरके राघवन अपनी आत्मकथा ‘अ रोड वेल ट्रैवेल्ड’ में लिखा है कि इस जांच के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से एसआईटी ने तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ की थी. पूरे पूछताछ के दौरान नरेंद्र मोदी ने चाय तक नहीं पी थी. यहां तक कि वह पानी भी अपना खुद का लेकर आए थे. सबसे बड़ी बात कि जब एसआईटी ने उनसे कहा की पूछताछ एसआईटी के दफ्तर में ही होगी तो उसके लिए नरेंद्र मोदी बड़ी सहजता से मान गए.

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामला तो सालों तक सुर्खियों में रहा। इस केस में बीजेपी नेता अमित शाह भी आरोपी बनाए गए थे। CID से लेकर CBI तक से इस मामले की जांच कराई गई। केस में गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने मार्बल व्यापारियों के कहने पर सोहराबुद्दीन का फर्जी एनकाउंटर कराया था। शाह के ऊपर इस मामले में अपहरण, हत्या और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया था। जांच में सहयोग करते हुए जुलाई 2010 में अमित शाह ने आत्मसमर्पण किया और उनको जेल भेज दिया गया था। जेल जाने के तीन महीने बाद ही अक्टूबर 2010 में अमित शाह को जमानत दे दी गई हालांकि कोर्ट ने अमित शाह को जमानत देते हुए 2 साल तक गुजरात ना आने की शर्त रखी थी। सोहराबुद्दीन शेख के भाई नयाबुद्दीन शेख ने कोर्ट को बताया था कि CBI ने अपने मन से इस केस में अमित शाह के नाम को जोड़ा था। 2014 में वे इस मामले से बरी हुए।

कांग्रेस जिस तरह से इस मुद्दे को बड़ा बना रही है, उससे दो सवाल उठ रहे हैं।

एक- क्या कांग्रेसी गांधी परिवार को कानून और संविधान से भी ऊपर मानते हैं?

दूसरा- राहुल गांधी ईडी की पूछताछ से इतना घबरा क्यों रहे हैं?

देश में कानून सबके लिए बराबर है। किसी पर भी कोई आरोप लगता है तो उसे एक न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ता है, फिर राहुल गांधी क्यों स्पेशल ट्रीटमेंट चाहते हैं। यदि राहुल गांधी पर कोई आरोप लगा है तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उनको संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा होना चाहिए।

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

क्राईम ब्रांच नें 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ महिला सहित 2 आरोपियो को काबू

पंचकूला/ 09 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वसुली के मामलें में बरामद करोडो रुपये, ज्वैलरी तथा 697 ग्राम अफीम बारे पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी साहिल भल्ला नें बताया कि उन्होनें यह 679 ग्राम बरामद अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से खरीदी थी ।

जिस व्यकित को क्राईम ब्रांच की टीम नें 08 जून को निर्मल सिंह पुत्र नराता राम को 3 किलो 564 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में आरोपी निर्मल सिह को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल सिंह नें नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करनें में अन्य सलिप्त आरोपियो बारे जानकारी दी गई थी ।

*जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 14 जून को एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी गाँव छहरा जिला रुकूम प्रदेश कर्णाली नेपाल तथा सलिप्त महिला आरोपी बिपना पुई लालबीर खत्री वासी गाँव मेघा जिला रुकूम प्रदेशा कर्णाली नेपाल को नशीला पदार्थ अफीम 4 किलो 500 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को नालागढ रोड बद्दी के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपोयो को कल अदालत में पेश किया जायेगा ।*

डिटेक्टिव स्टाफ नें स्नैंचिग के मामलें में महिला आरोपी को किया काबू 

पंचकूला/ 13 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार , उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा स्नैंचिग की वारदात के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान अमनदीप कौर उर्फ आशु पत्नी हरप्रीत सिंह वासी गाँव भवुआला चमकौर साहिब जिला रुपनगर पजांब हाल खरड मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रजनी वाला पत्नी सवनीत कुमार वासी आँचल विहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मई को वह शाम के समय जब वह घर के बाहर घूम रही थी तभी पीछे से बाईक सवार नें आकर शिकायतकर्ता महिला की गले से सोनें की चेन स्नैंच करके भाग गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379- ए भा.द.स. के तहत पिन्जोर थाना में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सतनाम सिंह वासी रुपनगर को गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि वह सोने चेन उपरोक्त महिला के पास है जिसनें उस चेंन पर लॉन करवाकर पैसे लिये हुए है जिस महिला आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ नें गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

घर पर पत्थरावबाजी करनें के मामलें में 2 जुवेनाइल सहित 4 को किया काबू

पंचकूला/ 14 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त पुलिस सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान रितिक कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार तथा अनुज कुमार पुत्र नैना कुमार वासीयान खडक मगोंली जिला पंचकूला तथा दो अन्य जुवेनाइल को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता साहिल पुत्र रवि कुमार वासीयान खडक मगोंली जिला पंचकूला का रहने वाला हुँ और नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला में सिक्यूरिटी की नौकरी करता है और दिनांक 06.06.2022 को रात के समय जब वह अपनें दोस्तो के साथ बाते कर रहा था तभी वहा तीन अन्जान व्यकित शिकायतकर्ता को कहनें लगे की तेरी अकड निकालनी है और उसके कुछ देर बाद जाते-जाते शिकायतकर्ता के घर के दरवाजे पर पत्थर फैंक कर मारा उसके कुछ देर उपरान्त घर पर पत्थर फैकनें लगे जिसमें पत्थर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यो को लगें औऱ घर के साथ खडे वाहन (आटो रिक्शा, कार) को भी काफी नुकसान हुआ जिस बारें थाना शिकायत दर्ज उपरान्त धारा 147,149,323,427,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें लडाई झगडा करनें दो मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 13 जून को गिरफ्तार किया गया । तथा मामलें में 2 अन्य किशोर आरोपियो को गिऱफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

नुक्कड़ नाटक के जरिए यवनिका पार्क में साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

*अनपढ़ लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी, साइबर क्राइम का हो रहे है शिकार -डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 14 जून :- पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिहं के निर्देशानुसार पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करनें अलग- 2 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें ।  और आज इस संबध में यवनिका पार्क पंचकूला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी ममता सौदा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रंम में मंच का सचांलन एएसाई शिवानी के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा दिल्ली की ओर से नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया । जिस नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक किया कि साइबर अपराधो में किस प्रकार लोगों को बेवकूफ बना कर उन्हें ठगा जा रहा है । कैसे एक व्यक्ति फर्जी बैंक कर्मी बनकर दूसरे व्यक्ति से उसकी सारी बैंक डिटेल्स पूछ कर उसके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करता है लेकिन वह व्यक्ति जागरूक होने के कारण उसे अपनी डिटेल्स ना बता कर इस साइबर क्राइम से बच जाता है । नाटक में यह भी दिखाया गया कि अनपढ़ लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी इस साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं । नाटक के अंत में साइबर क्राइम से जागरूक होने का संदेश दिया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे जानकारी दी गई ।

इसके साथ ही इन्चार्ज साइबर सेल इन्द्र सिंह नें बताया कि साइबर अपराध घटित होनें से बचनें के लिए जागरुकता ही सबसे बडा बचाव है और अगर साइबर अपराध घटित हो जाता है तो उसके लिए सबसे बडा बचाव है हेल्पलाइन न. 1930 है । क्योकि जैसे किसी सडक दुर्घटना मे किसी घायल व्यकित को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जिन्दगी बचाई जा सकती है ऐसे ही अगर साइबर अपराध घटित होनें पर तुरन्त 1930 डॉयल करनें पर साइबर धोखाधडी में गई राशि को बचाया जा सकता है इसके अलावा आप अपनी शिकायत साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवा सकते है ।

इसके अलावा जानकारी दी कि इंटरनेट पर निजी जानकारियों को किसी से भी साझा नहीं करे और स्पैम और अनचाहे मेल को बिना देखे तुरंत डिलीट करें । सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें । फेक मैसेज से बचें, जिनसे आप साइबर अपराधियों के शिकार हो सकते हैं । साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रहे, सुरक्षित रहें ।

इस कार्यक्रम में नाटक का निर्देशन अभिषेक इंदौरा द्वारा किया गया और नाटक में वरुण शर्मा, सौरव रावत ,रजत, आदित्य, राघव, पुष्पक ,सूरज, पूजा, सलोनी, लवी और राज ने भाग लेकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इसके साइबर सेल पंचकूला की टीम उप.नि. आशिष , सिपाही बलबिन्द्र , प्रंबधक थाना सेक्टर 05 तथा अन्य पुलिस कर्मी व अन्य लोगो मौजूद रहें ।