Tuesday, December 24

परिवार में एक व्यकित नशा में सलिप्त होता है तो उस परिवार के बच्चे भी उन्ही पद चिन्हो पर चलते है डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 13 जून :- उपायुक्त पुलिस सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि नशा व्यकित को परिवारिक रुप से, आर्थिक रुप से, तथा सामाजिक तौर पर बर्बाद कर देता है । क्योकि अगर परिवार में से एक व्यकित नशा करनें लग जाता है तो वह अपनी जिन्दगी के साथ अपनें परिवार को भी बर्बाद कर देता है अगर आपकी परिवार में कोई व्यकित किसी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन करता है तो नजदीकी नागरिक अस्पताल जाकर उसका तुरन्त इलाज करवाएं ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर आप नशे का सेवन करते है तो आपके बच्चे भी आपके पद चिन्हो पर चलेंगें क्योकि युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है । इसका एक कारण है सहनशक्ति की कमी । युवा आजकल बहुत जल्दी अपना हौसला खो देते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वे डिप्रेशन में चले जाते हैं । और फिर वे नशे की गिरफ्त में फंस जाते हैं । माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हालात से लडऩा सिखाएं और उन्हें मजबूत बनाएं ।

इसके अलावा बताया कि नशे करनें का दुसरा सबसे बडा कारण है फैशन के तौर पर गलत संगत में पड़कर बीडी सिगेरट छोटे नशे का प्रयोग करते-2 बडे नशो का प्रयोग करनें लग जाते है क्योकि नशे को फैशन मान लेना युवा वर्ग की सबसे बड़ी कमजोरी है । दूसरों की देखा-देखी भी लोग नशा करने लग जाते हैं । युवा अपने आपको मजबूत बनाएं और गलत संगति से बचें । कोई भी परेशानी अपने माता-पिता के साथ में शेयर जरूर करें ।

इसके अलावा पंचकूला पुलिस द्वारा नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस ने नशे सबंधी सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 भी जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित जिसके पास नशीले पदार्थो की खरीद फरोक्त या कोई नशीले पदार्थो की प्रयोग करता बारे सूचना व्टसअप के माध्यम सें (मैसज, विडियो, फोटो) भेजकर सूचित करके और भेजनें वालें का गुप्त रखा जायेगा ।

200 अफीम के मामलें में दुसरे आरोपी को किया काबू

पंचकूला/ 13 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त पुलिस श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 200 ग्राम अफीम के मामलें  में दुसरे आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र करम चंद वासी मौहल्ला मुतियारपुरा फगवाडा कपुरथला पंजाब हाल गाँव राउवाला पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें हिमशिखा कालौनी से कालका की तरफ आते शिव शंकर पुत्र रामदयाल वासी गाँव कस्तूरी पुर्वा गंजा जिला सुलतानपुर हाल कालका को 200 ग्राम अफीम के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी से पुछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी शिव शकंर नें यह अफीम आरोपी अनिल कुमार से खरीदी थी जिस मामलें में सलिप्त आरोपी अनिल कुमार पुत्र कर्म चंद को कल दिनांक 12 जून को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत रिमांड पर लिया गया जायेगा ताकि आरोपी से नशीले पदार्थो की खरीद फरोक्त करनें वालें मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा सके ।