- नगर प्रशिद छेत्र में विकास कराने का ज़िम्मा मेरा: केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर
कालका संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका 13 जून:
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर और यमुना नगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा सोमवार को कालका पहुंचे और कालका पिंजौर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद व जनसभा कर नगर परिषद कालका में पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगी। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर परिषद कालका के चुनाव प्रभारी डा संजय शर्मा, अंबाला सांसद रतन लाल कटारिया, प्रदेश महामंत्री वेदपाल , पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता संतराम शर्मा, विस्तारक शशि दुरेजा, कुलदीप डेलू, कालका मंडल अध्यक्ष भवन जीत सिंह, पिंजौर मंडल अध्यक्ष नराता राम, मंडल महामंत्री हरीश मोंगा, चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा समेत सभी वार्ड के पार्षद उम्मीदवार व अन्य नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास कराने का ज़िम्मा मेरा है। कहा कि नगर परिषद में सरकार बनने के कुछ समय में ही बदला हुआ कालका देखेंगे लोग। उन्होंने पिंजौर में आयोजित बैठक के दौरान सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा रोगों के लिए विभिन्न विकास की योजनाएं चलाई गई है उसके बारे में जाकर लोगों को बताएं।
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा द्वारा नंबर 19 की पावर हाउस कॉलोनी, नंबर 11 के नोबल स्कूल के पास, वार्ड नंबर 30 में कुराडी मोहल्ला में, नंबर 12 के सैनी मोहल्ले में, वार्ड नंबर 10 के पूजा मैरिज पैलेस, वार्ड नंबर 28 से टगरा कंगन, वार्ड नंबर 28 के बसंत बिहार में जनसंवाद व जनसभाएं कर भाजपा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार व पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए वोट देने की अपील की गई।