Sunday, December 22

गौरतलब है कि राहुल गांधी आज सुबह 11:15 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। इससे पहले वह अपने घर से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुुंचे थे और फिर वहां से पैदल ही मार्च करते हुए ईडी दफ्तर तक आए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने ईडी के दफ्तर तक सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका को ही जाने की परमिशन दी। भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, पी. चिदंबरम समेत तमान नेताओं को बाहर ही रोक लिया गया। धोखाधड़ी की साजिश रचने, फंड का गबन करने… आदि-इत्यादि का आरोप राहुल गाँधी पर लगा है। ध्यान दीजिए सिर्फ आरोप लगा है, साबित नहीं हुआ है। क्या करना चाहिए ऐसे में? आरोप का सामना कीजिए। जो भी जाँच एजेंसी है, उसके सामने बिना झुके खड़े हो जाइए। जितना पूछा जाए, सब कुछ खोल कर बता दीजिए… लेकिन नहीं! अपने ही बाप-दादा के बनाए कानूनों-संस्थानों के खिलाफ खड़ा होना है इन्हें। “राहुल गाँधी झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं” वाला फिल्मी डायलॉग मारना है। नेता यंग हो ना हो, एंग्री यंग मैन बने रहना है।

  • एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मार्च किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है।
  • सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया।

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली: 

नैशनल हेरल्‍ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की। राहुल सुबह करीब 11.30 बजे APJ अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे। ED सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (PMLA) की धारा 50 के तहत गांधी का बयान दर्ज कराया गया। पहले राउंड में राहुल से तीन घंटे से ज्‍यादा तक पूछताछ चली। इसके बाद उन्‍हें लंच के लिए बाहर जाने दिया गया। राहुल इस दौरान अपनी बहन प्रियंका के साथ मां सोनिया गांधी को देखने सर गंगाराम अस्‍पताल पहुंचे। सोनिया को कोविड-19 से जुड़ी दिक्‍कतों के चलते रविवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने पूछताछ के लिए उन्‍हें भी तलब किया है।

राहुल से ईडी के सवाल-

  1. यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था? क्या आप उस बैठक में शामिल थे यदि शामिल थे तो डिटेल?
  2. आपने यंग इंडियन की शुरुआती कितनी बैठकों में भाग लिया? इस कंपनी में आप डायरेक्टर कैसे बने?
  3. आपने शेयर किस तरह से खरीदें?
  4. शेयर खरीद के लिए कोई पैसा दिया था?
  5. यदि दिया था तो किस बैंक खाते से किस तरह?
  6. राहुल गांधी से सवालों के पहले बंच में पूछा जाएगा कि आपके कितने बैंक अकाउंट हैं ?
  7. किस किस बैंक में एकाउंट है ?
  8. क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है?
  9. यदि है तो उसकी जानकारी?
  10. आपकी जायदाद कहां कहां हैं? क्या विदेश में भी जायदाद हैं ? यदि हां तो उनकी डिटेल

इसस पहले, ईडी दफ्तर के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल ही चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया। सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी ऑफिस पहुंचा. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई। मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को बीजेपी का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है।

पूछताछ में राहुल गांधी कई सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे। जिस कंपनी से एक करोड़ का लोन आया था, राहुल गांधी ने उस शेल कंपनी के प्रोपराइटर्स के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। शाम तक हुई पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि अपने लोगों से पूछ कर बताऊंगा। साथ ही कुछ दस्तावेज देने को भी कहा।

कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया

कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता. इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके।’’

कॉंग्रेस नेताओं के बयान-

  1. रणदीप सुरजेवाला: केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला किया गया।
  2. अशोक गहलोत: शांतिपूर्ण मार्च से सरकार को दिक्कत क्या है?
  3. भूपेश बघेल: आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन विचारों को कैद नहीं कर सकते।
  4. प्रमोद तिवारी: राहुल गांधी पर फर्जी केस लगाया गया।
  5. दिग्विजय सिंह: मोदी जब डरते हैं ED को आगे करते हैं।
  6. सचिन पायलट: केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
  7. शिवसेना नेता संजय राउत: राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी BJP के खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई होती है।
  8. रॉबर्ट वाड्रा: राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे और सत्य की जीत होगी।
  9. कार्ति चिदंबरम: मुझे ED के नोटिस सबसे ज्यादा बार मिले हैं। मैं ED के मामलों में कांग्रेस का विशेषज्ञ हूं।

राहुल का ED से सवाल –

भाजपा नेताओं के ब्यान :

  1. स्मृति ईरानी: जो लोग जेल से बेल पर है, वो जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
  2. संबित पात्रा : कैसे भ्रष्टाचार भी ‘सत्याग्रह’ कर सकता है
  3. मुख्तार अब्बास नकवी : कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूजे के लिए बने हैं इससे एक बात साफ है कि कितनी बुरी तरह से कांग्रेस पार्टी फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स हो चुकी है।
  4. हेमंत विस्वा शर्मा CM असम: राहुल गांधी ने अपने नाटक के जरिए साबित कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।
  5. अनुराग ठाकुर : समय-समय पर कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती रही और जिन्होंने लंबे समय तक देश पर राज किया, उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं आज वो जांच एंजेसियों से डर रहे हैं।