एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें मुख्य आरोपी को मेरठ से किया काबू
आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला/ 11 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार एसआईटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिह यादव एवंम प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिहं द्वारा अवैध वसूली के मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा दिनांक 26 मई को पुलिस चौकी सेक्टर 02 में छापामारी करते अवैध वसूली गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 तथा नरेन्द्र् खिल्लन वासी सेक्टर 10 को गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा उपरोक्त इस गैंग में शामिल मुख्य आऱोपी आकाश भल्ला जो फरार चल रहा था । जिस आरोपी को आज दिनांक 11 जून को मेरठ उतर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस संबध में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव नें बताया कि यह गैंग कर्ज के नाम पर अपने टारगेट को झांसा देता था और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे की अवैध वसूली करता था औऱ अन्य गाडियो को जबरदस्ती अपनें नाम करवाते थे । जिस संबध में संजीव गर्ग की शिकायत पर लोन तथा विदेश यात्रा के नाम पर 45 लाख रुपये की अवैध वसुली के मामलें अभियोग संख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीसरे मुख्य आरोपी आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला को मेरठ उतर प्रदेश गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना सेक्टर 05 व थाना सेक्टर 20 में अवैध वसूली के 7 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में गहनता से कार्यवाही की जा रही है ।
अपराधियों पर पैनी नजर रखेगा पुलिस का ईगल ऐप – पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग करके अपराधो पर रोकथाम लगानें हेतु विशेषकर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है जिसके तहत अपराधियो पर कडी नजर रखकर उनको जल्द गिरफ्तार करनें, तथा अपराधियो पर पैनी नजर रखनें हेतु इगल ऐप के सबंध में मीटिंग लेकर सभी प्रबंधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज तथा अन्य सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को इस ऐप के माध्यम से अपराधियो पर कडी नजर रखनें हेतु अपनें पुलिस काम में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करनें हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गये है ।
मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें बताया कि इस ऐप से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करनें में लाभकारी है और इसके अलावा इस एप सबसे बडी खूबी है जैसे कि पुलिस जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा इस ऐप में स्कैन करेंगे तो उसकी पूरी हिस्ट्री सामने आ जाएगी । ऐसे कई अपराधी जो सालों से फरार चल रहे हैं और सड़कों पर आजाद घूम रहे हैं । उनकी धरपकड़ में यह ऐप बेहद अहम भूमिका निभाएगा । और पुलिसकर्मी अपराधी के नाम, पते या किसी अन्य पहचान से भी उसकी हिस्ट्री चुटकियों में पता कर सकेंगे ।
इस सबंध में आज दिनांक 11 जून को एसीपी क्राईम अमन कुमार नें सभी प्रंबधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्जो के साथ मीटिंग आयोजित करके ट्रैनिंग दी जा रही है और इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे दी जा रही है ताकि इस ऐप को इतना सक्षम बनाया जाएगा कि अगर कोई अपराधी अपना हुलिया भी बदल लेगा तो भी ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान लेगा । उसकी वास्तविक फोटो सामने ला देगा ।
क्राईम ब्रांच नें अफीम तस्कर को 200 ग्राम सहित किया काबू
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित 200 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवशंकर पुत्र रामदयाल वासी गाँव कस्तूरी पुर्वा गंज मार्किट जिला सुलतानपुर,उतर प्रदेश हाल नियर एच.डी.एफ.सी. बैंक कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 जून को अपराधो की रोकथाम हेतु क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए हिमशिखा कालौनी पिन्जोरी की तरफ मौजूद थी तभी रास्ते में आगे से सामने से एक लडका जिसने इंडियन आयल की वर्दी पहनी चला आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमें से भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिंव शंकर पुत्र रामदयाल बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 200 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस अफीम को कब्जा मे लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें गांजा तस्कर को 2.50 किलो सहित किया काबू
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 2 किलो 50 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजन उर्फ राजू पुत्र बलदेव सिंह वासी बरवाला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबित डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगानें हेतु गस्त पडताल करते बरवाला रोड पर मौजूद थी तभी मशरुम फार्म की तरफ से एक युवक हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को लेकर आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राजन @ राजू बतलाया जिस व्यकित के हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को चैक करने पर व्यकित के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन 26 नाकें लगाकर, 934 वाहन जांचे तथा 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार
नाइट डोमिनेशन के दौरान जुआ, नशा तस्करी, हंगामा करनें के मामलों में 06 आऱोपी गिरफ्तार
पंचकूला 11 जून :- माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी .के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी, पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।
जिला पुलिस द्वारा दिनांक (10/11.06.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों ने इलाकानुसार नाकांबदी चैंकिग की गई । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में 26 पुलिस नाकें , लगाकर नाकाबन्दी व चैकिग की गई । डोमिनेशन के दौरान जिला में 26 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गशत पडताल व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल रही ।
रात्रि नाइटडोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 934 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 287 टु-व्हीलर, 373 फोर-व्हीलर, 159 लाईट व्हीकल, 115 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया इसके अलावा पुलिस नें अवैध असामाजिक गतिविधियो करनें पर 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से 02 व्यक्तियो को नशा तस्करी में ,01 व्यकित को अवैध शराब, 02 व्यक्तियो को शराब पीकर हगांमा करनें तथा 01 व्यकित को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पुलिस नें 06 वाहनों के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान तथा 02 वाहनों को इम्पाऊंड किया गया ।