पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया है कि 23 जून को होने जा रहे संगरूर लोकसभा उपचुनाव में वह गुपचुप तरीके से अपने क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी दलबीर गोल्डी के खिलाफ प्रचार कर रही थीं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करीबी माने जाने वाली सुश्री हरचंद कौर इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी महल कलां से कांग्रेस प्रत्याशी थीं और तीसरे नंबर पर रही थीं। ढिल्लों को पार्टी ने संगरूर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि हरचंद कौर जल्द ही भाजपा में शामिल होंगीं। उनके साथ ही चर्चा यह भी है कि बरनाला के कांग्रेस के तीन से चार मौजूदा पार्षद भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।
kओरल’पुरनूर’, द्मोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब में कांग्रेस पार्टी का बड़ा एक्शन दिखा है| खबर आ रही है कि, कांग्रेस ने 66 वर्षीय नेता अजैब सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पंजाब कांग्रेस ने अजैब सिंह रतोलान को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि अनुशासनहीनता के प्रति पार्टी की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। रतोलान इस बार दिड़बा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा जीते हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने के चलते कुलदीप बिश्नोई पर सख्त एक्शन लिया है और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है| इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई से केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्यता भी छीन ली गई है| साथ ही खबर में यह भी बताया गया था कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को कुलदीप बिश्नोई की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र भी लिखा जाएगा|
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/00059.jpg382617Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 15:23:222022-06-11 15:24:50कांग्रेस ने 66 वर्षीय नेता अजैब सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है
बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के हरजीत सिंह इंटरनेशनल प्लेयर इस साल नवंबर में होने वाले जूडो कराटे और अन्य मार्शल आर्ट इवेंट्स में भाग लेने के लिए लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। कराटे के इस खिलाड़ी को इस साल नवंबर में कनाडा में होने वाली विश्व कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। 14 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, हरजीत सिंह चार बार अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रहे हैं, इसके अलावा राष्ट्रीय सिख खेलों में स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण देश का नाम रौशन किया है। जब उनसे उनके प्रदर्शन की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आशावाद के साथ कहा, “मैं भगवान की इच्छा से स्वर्ण पदक के साथ घर में आने की पूरी कोशिश करूंगा। इस समय मैं चैंपियनशिप जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220526-WA0044.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 14:45:342022-06-11 14:45:46नवंबर में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे हरजीत सिंह
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ध्यान रहे कि, प्रदीप छाबड़ा को अध्यक्ष पद से हटाकर सुभाष चावला को ये पद दिया गया था। प्रदीप छाबड़ा इसी वजह से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए थे।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सीनियर कांग्रेसी नेता सुभाष चावला ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में वार्ड नंबर 20 से पार्षद गुरचरण जीत सिंह काला ने भाजपा ज्वाईन कर ली थी। इससे पहले बीते वर्ष मेयर चुनावों से पहले पूर्व कांग्रेसी नेता दविंदर सिंह बबला ने भी पार्टी छोड़ दी थी। निगम में कुल 35 सीटों में से कांग्रेस की 8 ही सीटें आई थी। जिनमें से अब 6 सीटें निगम में रह गई थी। वहीं पूर्व कांग्रेस प्रधान प्रदीप छाबड़ा भी सुभाष चावला से मनमुटाव के कारण आम आदमी पार्टी में चले गए थे। करीब सवा साल पहले ही चावला ने प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था।
हालांकि सुभाष चावला की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि किन कारणों से उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है। भास्कर इस खबर पर और जानकारी देता रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/2021_2largeimg_1130886253-1.jpg429660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 14:45:082022-06-11 14:45:46चंडीगढ़ कांग्रेस की स्थिति खराब, पांच महीने में दो पार्षदों छोड़ गए थे, इस बार सुभाष चावला चंडीगढ़ कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष
एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें मुख्य आरोपी को मेरठ से किया काबू
आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला/ 11 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार एसआईटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिह यादव एवंम प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिहं द्वारा अवैध वसूली के मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा दिनांक 26 मई को पुलिस चौकी सेक्टर 02 में छापामारी करते अवैध वसूली गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 तथा नरेन्द्र् खिल्लन वासी सेक्टर 10 को गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा उपरोक्त इस गैंग में शामिल मुख्य आऱोपी आकाश भल्ला जो फरार चल रहा था । जिस आरोपी को आज दिनांक 11 जून को मेरठ उतर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस संबध में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव नें बताया कि यह गैंग कर्ज के नाम पर अपने टारगेट को झांसा देता था और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे की अवैध वसूली करता था औऱ अन्य गाडियो को जबरदस्ती अपनें नाम करवाते थे । जिस संबध में संजीव गर्ग की शिकायत पर लोन तथा विदेश यात्रा के नाम पर 45 लाख रुपये की अवैध वसुली के मामलें अभियोग संख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीसरे मुख्य आरोपी आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला को मेरठ उतर प्रदेश गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना सेक्टर 05 व थाना सेक्टर 20 में अवैध वसूली के 7 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में गहनता से कार्यवाही की जा रही है ।
अपराधियों पर पैनी नजर रखेगा पुलिस का ईगल ऐप – पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग करके अपराधो पर रोकथाम लगानें हेतु विशेषकर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है जिसके तहत अपराधियो पर कडी नजर रखकर उनको जल्द गिरफ्तार करनें, तथा अपराधियो पर पैनी नजर रखनें हेतु इगल ऐप के सबंध में मीटिंग लेकर सभी प्रबंधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज तथा अन्य सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को इस ऐप के माध्यम से अपराधियो पर कडी नजर रखनें हेतु अपनें पुलिस काम में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करनें हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गये है ।
मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें बताया कि इस ऐप से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करनें में लाभकारी है और इसके अलावा इस एप सबसे बडी खूबी है जैसे कि पुलिस जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा इस ऐप में स्कैन करेंगे तो उसकी पूरी हिस्ट्री सामने आ जाएगी । ऐसे कई अपराधी जो सालों से फरार चल रहे हैं और सड़कों पर आजाद घूम रहे हैं । उनकी धरपकड़ में यह ऐप बेहद अहम भूमिका निभाएगा । और पुलिसकर्मी अपराधी के नाम, पते या किसी अन्य पहचान से भी उसकी हिस्ट्री चुटकियों में पता कर सकेंगे ।
इस सबंध में आज दिनांक 11 जून को एसीपी क्राईम अमन कुमार नें सभी प्रंबधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्जो के साथ मीटिंग आयोजित करके ट्रैनिंग दी जा रही है और इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे दी जा रही है ताकि इस ऐप को इतना सक्षम बनाया जाएगा कि अगर कोई अपराधी अपना हुलिया भी बदल लेगा तो भी ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान लेगा । उसकी वास्तविक फोटो सामने ला देगा ।
क्राईम ब्रांच नें अफीम तस्कर को 200 ग्राम सहित किया काबू
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित 200 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवशंकर पुत्र रामदयाल वासी गाँव कस्तूरी पुर्वा गंज मार्किट जिला सुलतानपुर,उतर प्रदेश हाल नियर एच.डी.एफ.सी. बैंक कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 जून को अपराधो की रोकथाम हेतु क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए हिमशिखा कालौनी पिन्जोरी की तरफ मौजूद थी तभी रास्ते में आगे से सामने से एक लडका जिसने इंडियन आयल की वर्दी पहनी चला आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमें से भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिंव शंकर पुत्र रामदयाल बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 200 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस अफीम को कब्जा मे लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें गांजा तस्कर को 2.50 किलो सहित किया काबू
पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 2 किलो 50 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजन उर्फ राजू पुत्र बलदेव सिंह वासी बरवाला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबित डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगानें हेतु गस्त पडताल करते बरवाला रोड पर मौजूद थी तभी मशरुम फार्म की तरफ से एक युवक हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को लेकर आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राजन @ राजू बतलाया जिस व्यकित के हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को चैक करने पर व्यकित के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन 26 नाकें लगाकर, 934 वाहन जांचे तथा 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार
नाइट डोमिनेशन के दौरान जुआ, नशा तस्करी, हंगामा करनें के मामलों में 06 आऱोपी गिरफ्तार
पंचकूला 11 जून :- माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी .के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी, पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।
जिला पुलिस द्वारा दिनांक (10/11.06.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों ने इलाकानुसार नाकांबदी चैंकिग की गई । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में 26 पुलिस नाकें , लगाकर नाकाबन्दी व चैकिग की गई । डोमिनेशन के दौरान जिला में 26 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गशत पडताल व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल रही ।
रात्रि नाइटडोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 934 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 287 टु-व्हीलर, 373 फोर-व्हीलर, 159 लाईट व्हीकल, 115 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया इसके अलावा पुलिस नें अवैध असामाजिक गतिविधियो करनें पर 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से 02 व्यक्तियो को नशा तस्करी में ,01 व्यकित को अवैध शराब, 02 व्यक्तियो को शराब पीकर हगांमा करनें तथा 01 व्यकित को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पुलिस नें 06 वाहनों के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान तथा 02 वाहनों को इम्पाऊंड किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 14:34:032022-06-11 14:43:29Police Files Panchkula , June 2022
Chandigarh : A RUSA (Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan) sponsored one day capacity building workshop on “Revised Accreditation Framework for Quality and Excellence in Higher Education Institutions” was organised by the Internal Quality Assurance Cell of Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh. Principal of the college, Dr. Abha Sudarshan welcomed the chief guest Dr. Dalip Kumar (Ex ASPD, RUSA Chandigarh Registrar, Amity University, Mohali). In her address, Dr. Sudarshan said that expansion of higher education has induced a growing need to upgrade higher education institutions. She added accreditation is a vital tool in ensuring accountability. The motive of the workshop was to acquaint the members of staff about revised criteria for accreditation of higher educational institutions. Dr. Kumar highlighted the seven parameters for judging and analysing the qualitative and quantitative improvement in the higher education institutions. He added that digitization has widened the scope to bring out the transparent outcomes in higher education. He further averred that academic activities and administrative functioning of the institution go hand in hand in deciding the ranking of the institution. Ms. Arvinder Kaur, co-ordinator RUSA, and Dr. Rajinder Singh Koura co-ordinator, IQAC organised the whole program successfully. The vote of thanks was proposed by Dr. Koura.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220611-WA0044.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 14:30:112022-06-11 14:30:13Capacity Building Workshop on Revised Accreditation Framework for Quality and Excellence in Higher Education Institutions organised
आखिरकार चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना शनिवार तड़के तक पूरी हो ही गई। सबसे आखिर में महाराष्ट्र के नतीजे आए। महाराष्ट्र में भाजपा को जहां तीन सीटें मिलीं वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जहां कि वरिष्ठ नेता अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की। राजस्थान की बात करें तो यहां कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं तो भाजपा को एक सीट पर संतोष करना पड़ा।
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने बढ़ाई माकन की दिक्कत
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जारी है सियासी घमासान
सीएम खट्टर संग कुलदीप की फोटो से टेंशन में कांग्रेस
सारिका तिवारी, राजनीतिक विशेषज्ञ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर बीते कल चुनाव सम्पन्न हो गया और इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा| दोनों सीटों में एक पर जहां भाजपा प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार जीते तो वहीं दूसरी सीट पर भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा विजयी हुए| बतादें कि, कांग्रेस ने अजय माकन को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था| कार्तिकेय शर्मा अगर न जीतते तो अजय माकन की जीत हो जाती| पर यहां सारा खेल कुलदीप बिश्नोई ने बिगाड़ दिया। कुलदीप बिश्नोई ने अपनी अंतरआत्मा से वोट दिया और माना जाता है कि यह वोट कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में गया। कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की और अपने ही उम्मीदवार को हरवा दिया।
हरियाणा के दिग्गज नेताओं में शुमार और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस आलाकमान से खासा नाराज चल रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह पार्टी की ओर से राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति बताई जा रही है। दरअसल कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाल ही में राज्य स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव कि गए हैं। इनमें कुमारी शैलजा की जगह पर उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई भी अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल थे। लेकिन हुड्डा विरोधी खेमे का होने की वजह से उन्हें इस पद की कमान नहीं मिली। पार्टी के इसी फैसले के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पार्टी से खासा बढ़ चली थी।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। वहीं राज्य में निर्दलीय उम्मीदवारों ने पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। जिसमें सबसे ज्यादा डर कांग्रेस को सता रहा है। दरअसल पार्टी को डर है कि विधायक क्रॉस वोटिंग न कर दें। जिसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने पार्टी विधायकों की कैप्चरिंग शुरू कर दी है। हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया गया है। यहां नया रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में विधायकों को रुकवाया गया है। लेकिन पार्टी के लिए सबसे बड़ी फजीहत यह है कि 31 में से 28 विधायक ही रायपुर पहुंचे हैं। इसके बाद पार्टी की बेचैनी बढ़ी हुई है कि बाकी तीन विधायक कहां गायब हो गए हैं। इन तीन में कुलदीप बिश्नोई, दूसरी किरण चौधरी और तीसरे चिरंजीव राव हैं।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा वह चेहरा हैं जिन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसके पीछे की वजह बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के बाद भी वोटों का बाकी रह जाना है। ऐसे में कांग्रेस को यह डर है कि कहीं बीजेपी कार्तिकेय को समर्थन न कर दे और साथ ही साथ निर्दलीय और बाकी दलों के वोट से माकन का खेल बिगड़ जाए। दरअसल कार्तिकेय शर्मा एक जमाने में दिग्गज नेता रहे विनोद शर्मा के बेटे होने के साथ साथ एक मीडिया पर्सनालिटी भी है। इसके साथ ही साथ वे कांग्रेस के पुराने नेता रहे कुलदीप शर्मा के दामाद भी हैं।
कुलदीप बिश्नोई की सीएम खट्टर के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद हरियाणा कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। कुलदीप बिश्नोई की खट्टर के साथ ये तस्वीर सामने आने से हरियाणा की राजनीतिक सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर कथित तौर पर हरियाणा के गुरुग्राम शहर की बताई जा रही है। हालांकि खट्टर से इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने इसे साधारण मुलाकात करार दिया है। लेकिन राजनीतिक सूरमाओं की मानें तो इसके अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बिश्नोई हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे? इसके पीछे की वजह विश्नोई का पुराना बीजेपी कनेक्शन भी मानी जा रही है।
कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस भी पूरी जी जान से लगी है। कुलदीप की नाराजगी के बाद कांग्रेस आलाकमान और बिश्नोई के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन इसका कोई सार्थक हल निकलता नहीं दिख रहा, जिससे कि यह माना जाए कि कांग्रेस बिश्नोई को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। वहीं पार्टी से नाराजगी के बीच जब भी कुलदीप विश्नोई से इसको लेकर सवाल किये गए तो वे कुछ कहने से बचते नजर आए।
कांग्रेस की मुसीबतें सिर्फ हरियाणा ही नहीं पंजाब और गुजरात में भी देखने को मिली है। यहां उसे पहले ही बड़े झटके लग चुके हैं। जहां पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी का हाथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की राह पकड़ ली है। वहीं हार्दिक ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र भाई मोदी का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा। हालांकि हार्दिक के ऊपर काफी सियासतदानों ने इस बात का आरोप लगाया कि कल तक जिस पार्टी की वे बुराई किया करते थे आज वे उसी को राष्ट्रहित में काम करने वाली बता रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/hudda-Bishnoi.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-11 08:57:052022-06-11 10:56:34कुलदीप बिशनोई और हुड्डा में ‘अंतरात्मा’ जंग, कुलदीप हुए कॉंग्रेस से निलंबित
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.