Sunday, March 16

पुलिस नें गुमशुदा लडकी को मिलवाया उसके परिवार से

                  पंचकूला 10 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 जून को चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार के द्वारा एक गुमशुदा लडकी को ढुँढ कर उसके परिजन से मिलवाकर उसके परिजन को खुशी दी है इसके साथ चौकी बरवाला इन्चार्ज मुकेश कुमार नें

बताया कि दिनांक 02 जून को लडकी के परिजन नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी जो घर से बिना कुछ बताए कही चली गई है जिस शिकायत पर पुलिस चौकी इन्चार्ज नें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करके लडकी ढुँढकर हेतु बेहतर प्रयास करके 8 दिन के बाद लडकी को ढुँढकर उसके वारसान के हवाले किया गया । लडकी के परिजन नें लडकी को पाकर खुशी व्यकत करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया  । इस अच्छे कार्य को पुलिस कमीश्रर नें भी सराहा ।

ट्रैफिक पुलिस नें ई-मशीन से 53 वाहन चालको के काटे चालान

                  पंचकूला 10 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा है जिस कार्यवाही के तहत ट्रैफिक पुलिस नें आज दिनांक 10 जुन का ट्रैफिक नाका लगाकर ट्रैफिक नियम, बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, ओवर स्पीड के तहत 53 वाहन चालको के ई- इलैक्ट्रोनिक मशीन द्वारा चालान काट कर कुल 25500/- राशि वसूल की गई ।

इसके साथ वाहन चालको से ट्रैफिक पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि अगर ट्रैफिक किसी नियम की उल्लंघना करनें जुर्माना अदा कर सकते हो परन्तु अपनें परिवार को ये जिन्दगी दोबारा नही दे सकते इसलिए अपनीं सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ट्रैफिक में कोई वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना जरुर करें ।

नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

                  पंचकूला 10 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 जून 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार के द्वारा नगर परिषद कालका चुनाव को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु कालका-पिन्जोर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें पुलिस कर्मचारियो को विशेष रुप से निर्देश देते है कहा कि पुलिस की  असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा कालका-पिन्जोर क्षेत्र में 05 अतिरिक्ति नाकों द्वारा कडी निगरानी की जा रही है चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की । वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने बारें भी आमजन से अपील की है इसके साथ सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि नगर परिषद चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । जिसके तहत आज कालका –पिन्जोर का फ्लैग मार्च निकाला गया है इसके कहा कि  उन्होंने बताया का भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।