Wednesday, January 22

भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचकूला पुलिस की मुहिम, चौकी इन्चार्ज निलम्बित

उपायुक्त पुलिस पचंकूला के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की पालना के तहत आज दिनांक 9 जुन 2022 को पंचकूला पुलिस के एक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25, पंचकूला थाना चण्डीमन्दिर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस आयुक्त पचंकूला डॉ० हनीफ कुरैशी, भा०पु० से०, द्वारा राजकुमार, ह०पु० से०, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला के माध्यम से जांच करवाई गई, जो दौराने रेड पुलिस चौकी सेक्टर 25 इंचार्ज के कमरे से 500/500 रुपये के 60 नोट कुल 30,000 की राशी बरामद हुई । जो उक्त मामले की गहराई से जांच हेतु सम्बन्धित पुलिस चौंकी ईन्चार्ज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व गहन जांच का अनुमोदन करते हुए श्री राजकुमार, ह०पु० से०, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला द्वारा पुलिस उपायुक्त पंचकूला को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिहं भा०पु० से० द्वारा उप०नि० सुखविन्द्र सिंह को उपरोक्त रिपोर्ट के आधार पर तुरंत प्रभाव से निलम्बित करते हुये गहन विभागीय जांच के आदेश पारित किये जा रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी किसी भ्रष्टाचार में सलिप्त पाया जाता है तो उसके बारे में जानकारी पुलिस उपायुक्त पचकूला व पुलिस आयुक्त पचकूला को तुरन्त दें।

अभद्र व्यवहार करनें पर मुन्सी को किया लाईन हाजिर

                  पचंकूला 09 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 08 जून को पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला में मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करनें के मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें कार्यवाही करते हुए, पुलिस पोस्ट सेक्टर 02 के मुन्सी सिपाही सर्वेश कुमार को लाईन हाजिर किया गया और इस मामलें में गहनता से जांच करनें हेतु सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को थाना में लगे सूचना बोर्ड पर इन्चार्जो तथा पुलिस अधिकारियो के नाम अपडेट करनें हेतु निर्देश दिए गयें ।

कार चालक के साथ मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपी गिरफ्तार

                  पचंकूला 09 जून :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के नेतृत्व में, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21, सतीश कुमार द्वारा कार चालक के साथ मारपिटाई धमकी देनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गाँव नशराली गोबिन्दगढ जिला फतेहगढ साहिब , सुनिल कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी सेक्टर 05 गोबिन्द गढ तथा कपील हाँडा पुत्र राम लुभाया वासी सेक्टर 01 गोबिन्दगढ जिला फतेहगढ साहिब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित राजकुमार पुत्र श्री खानचंद वासी सनसिटी परिक्रमा सेक्टर 20 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह हैडलोन सेल प्रेचेंजिग का काम करता है और कुछ दिन पहलें वह क्रिकेट सट्टा में करीब 7 लाख रुपये हार गया था जो हारें हुए पैसें कपिल हाण्डा वासी गोविंदगढ को देने है जो व्यकित दिनांक 27 मई को कपिल हांडा अपनें दो दोस्तो के साथ गाडी में पंचकूला कोर्ट में आया और जहा पर आठ लाख देने बारे एक शपथ पत्र तैयार किया गया और फिर शिकायतकर्ता अपनें बीआरवी होण्डा गाडी में जिरकपुर के लिए निकला था जो देवी नगर सेक्टर 03 हाईवे के पास कपिल हांडा व उसके दो दोस्तो नें आकर गाडी रोककर गाडी में बैठकर शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच तथा हाथापाई की है जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323, 341, 506, 34 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में ततपर्ता से कार्यवाही करते पुलिस चौकी सेक्टर 21,द्वारा आगामी कार्यावाही करते हुए उपरोक्त मामलें कल दिनांक 08 जून को तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।

पुलिस नें स्कूटी सवार मोबाइल स्नैंचर को किया काबू

पंचकूला/ 09 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में प्रंबधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम के नेत़ृत्व में उप.नि. यादविन्द्र सिंह द्वारा मोबाइल स्नेंच की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित उर्फ गोलू पुत्र सतगुरु लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हैली पुत्री श्री अशोक कुमार वासी हाल किरायेदार सेक्टर 07 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05 जून को शाम करीब 8.30 पी.एम पर जब वह मार्किट में किसी काम से आई थी तो जब वह अपनें मोबाईल फोन पर बात कर रही थी तभी सामनें से एक व्यकित स्कूटी पर सवार होकर आया और हाथ से मोबाइल स्नैच करके भाग गया जिस बारे थाना सेक्टर 07 में प्राप्त शिकायत पर धारा 379-ए, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में उप.नि. यादविन्द्र सिंह द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 08 जून को स्नैंचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपी के पास से स्नैच किया हुआ मोबाईल बरामद किया गया ।

अवैध वसूली : पुलिस नें अनिल भल्ला से प्रोडक्शन वारंट के दौरान 24 लाख 60 हजार 600 रुपये, 1 पिस्टल, काफी मात्रा में ज्वैलरी बरामद

  • तस्कर से 3 किलो 564 ग्राम अफीम बरामद

पंचकूला/ 09 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह तथा प्रबंधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिह द्वारा अवैध वसूली के मामलें में कार्यवाई करते हुए  दिनांक 30 मई 2022 को बरामद हुए  4.63 करोड रुपये, ज्वैलरी, पैसा, अफीम तथा 2 अवैध पिस्तोल, 3 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस इत्यादि बारें पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी जो दोनों आरोपियो को पेश अदालत 3 दिंन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।

  • पुलिस नें अनिल भल्ला की पत्नी और बेटे की बहू से मिले करोड़ों रुपये कैश, ज्वेलरी, अफीम, पिस्तौल, कारतूस बारे में पूछताछ दौरान दोबारा अनिल भल्ला के घर से तालाशी के दौरान अनिल के घर दिनाक दिनांक 08 जून को 24 लाख 60 हजार 600 रुपये, 1 पिस्तौल, काफी मात्रा में ज्वैर्लसी तथा कागजात ( स्टाम पेपर, बैंक चैक) हस्ताक्षर शुदा बरामद किए है
  • इसके अलावा दिनांक 30 मई 2022 को अनिल भल्ला की पत्नी अंजू भल्ला तथा अजंली पत्नी साहिल भल्ला से 697 ग्राम अफीम बरामद बारें अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला से पुछताछ की गई जिस पुछताछ में साहिल भल्ला नें बतलाया कि वह अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से लेकर आता था और यह अफीम भी उसनें निर्मल सिंह पुत्र नराता राम से खरीदी थी ।

दिनांक 08 जून 2022 को एसीपी क्राईम अमन कुमार द्वारा ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए एक अलग से टीम तैयार करके निर्मल सिह वासी गाँव बसौला पिन्जोर के घर पर छापामारी करते हुए आरोपी निर्मल सिंह से 3 किलो 564 ग्राम अफीम (जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद करके, निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है व इस संबध में अलग से अभियोग संख्या 335 दिनांक 08.06.2022, धारा 18-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट, थाना पिन्जोर में मुकदमा दर्ज किया गया ।

इसके अलावा आरोपी निर्मल सिंह को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपी से भारी मात्रा में बरामद नशीला पदार्थ बारें पुछताछ करके आगामी कार्यवाही की जा सकें ।