Wednesday, January 22

भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचकूला पुलिस की मुहिम, चौकी इन्चार्ज निलम्बित

उपायुक्त पुलिस पचंकूला के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की पालना के तहत आज दिनांक 9 जुन 2022 को पंचकूला पुलिस के एक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25, पंचकूला थाना चण्डीमन्दिर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस आयुक्त पचंकूला डॉ० हनीफ कुरैशी, भा०पु० से०, द्वारा श्री राजकुमार, ह०पु० से०, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला के माध्यम से जांच करवाई गई, जो दौराने रेड पुलिस चौकी सेक्टर 25 इंचार्ज के कमरे से 500/500 रुपये के 60 नोट कुल 30,000 की राशी बरामद हुई । जो उक्त मामले की गहराई से जांच हेतु सम्बन्धित पुलिस चौंकी ईन्चार्ज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व गहन जांच का अनुमोदन करते हुए श्री राजकुमार, ह०पु० से०, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला द्वारा पुलिस उपायुक्त पंचकूला को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिहं भा०पु० से० द्वारा उप०नि० सुखविन्द्र सिंह को उपरोक्त रिपोर्ट के आधार पर तुरंत प्रभाव से निलम्बित करते हुये गहन विभागीय जांच के आदेश पारित किये जा रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी किसी भ्रष्टाचार में सलिप्त पाया जाता है तो उसके बारे में जानकारी पुलिस उपायुक्त पचकूला व पुलिस आयुक्त पचकूला को तुरन्त दें।