कालका संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका, 08 जून :
कालका नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता व चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा के मर्गदर्शन में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पूजा पैलेस पिंजौर में सम्पन हुई। आज की बैठक में संचालन समिति के गठन ,चुनाव पर रणनीतिक चर्चा, प्रचार-प्रसार, घर- घर सम्पर्क व अन्य विभागों के प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपीं गई। बैठक में विशेष तौर पर कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाम्बा, महामंत्री परमजीत कौर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, वरिष्ठ नेता वरिंदर भाऊ, मानद महासचिव रंजीता मेहता, हरियाणा सरकार के पूर्व टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, मंडल अध्यक्ष भुवनजीत, नराता राम, संदीप यादव, गौतम राणा, मदन धीमान के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में अलग अलग विभाग प्रमुख बनाए गए हैं जो चुनाव संचालन का जिम्मा संभालेंगे। ये विभाग प्रमुख चुनाव में चुनाव प्रचार में गाड़ियों की व्यवस्था, क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान, प्रचार-प्रसार सामाग्री, नेताओं के कार्यक्रम, शहर में लगने वाले पोस्टर, बैनर की व्यवस्था, मेडिकल के साथ घोषणा पत्र बनाना आदि देखेंगे।
चुनाव प्रबंधन सूची:-वीरेंद्र राणा संयोजक, हरीश मोंगा कार्यक्रम प्रमुख, नवीन गर्ग मीडिया प्रमुख, गोल्डी सहायक कृष्ण लांबा, जे के शर्मा पिंजौर ऑफिस इंचार्ज, राजकुमार शर्मा व भाग सिंह नेगी प्रशासनिक तालमेल, सुरेंदर पम्मी यातायात प्रमुख व रविंदर आवास प्रमुख है।
संचालन समिति सूची:-लतिका शर्मा संयोजक, वरेंद्र राणा सह संयोजक, परमजीत कौर, भुवनजीत, नराता राम, पूनम, इंदर कुमार सुनील धीमान, कृष्ण अली, शशि दूरेजा एवं कुलदीप को संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है।