Wednesday, December 25

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 06 जून :

अवैध शराब के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार 

पंचकूला/ 08 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत प्रबंधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार तथा प्रंबधक थाना पिन्जोर हरवेन्द्र सिह द्वारा दो आरोपियो को अवैध शराब के मामलें मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान धर्मपाल उर्फ गिन्ना पुत्र आत्मा राम वासी गाँव गनौली रायपुररानी तथा अमरीक सिह पुत्र गुरपाल सिंह वासी किरतपुर पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी धर्मपाल उर्फ गिन्ना के पास से अवैध शराब की 9 बोतल तथा दुसरे आरोपी अमरीक सिंह के पास से अवैध शराब 7 बोतल बरामद करके मौका से अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

असामाजिक गतिवीधि फैलाने वाले 13 आरोपी किये गिरफ्तार

पंचकूला/ 08 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत के कल दिनांक 07 जून 2022 को 7 आरोपी जुआ खेलने के वा 6 आरोपियो को सार्वजनिक स्थानो पर हंगामा करने के मामले मे अलग-अलग जगहो से गिऱफ्तार किया गया ।

 जुआ खेलने वाले आरोपियो की पहचान :-

            1.इन्द्र पुत्र सुरज कुमार वासी राजीव कलोनी सैक्टर 17 पचंकूला वा 2. मोहन साहु पुत्र राज कुमार वासी खडग मंगोली 3.सन्दीप पुत्र रामकिशोर वासी खडग मंगोली 4. लिफरान अहमद पुत्र साकुर अहमद वासी लेबर कलोनी इन्ड.एरिया चण्डिगढ 5. मुकेश पुत्र शमशेर सिहं वासी मोली जागरा चण्डिगढ 6. हरपाल सिहं पुत्र गुरमीत सिहं वासी गुरुद्वारा रोड पिन्जोर 7.करण जेसवाल पुत्र राकेश जेसवाल वासी कच्चा बाजार अम्बाला

इसके इलावा सार्वजनिक स्थानो पर हंगामा करने वाले आरोपीयो की पहचान

           1.सुमित कुमार पुत्र निर्मल सिंह वासी मानक्या पंचकुला 2. नितीन पुत्र मोहन लाल वासी नजदीक रविदास मन्दिर रामगढ 3. राजवीर सिंह पुत्र प्रशोतम दास वासी सहजादपुर अमबाला 4. गगनदीप पुत्र विजय कुमार वासी नारायणगढ अमबाला 5.राकेश पुत्र जगन्ननाथ वासी सैक्टर-26 पंचकुला 6.हरपाल सिंह पुत्र जिवन लाल वासी सैक्टर-26 पंचकुला,

उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थानो मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई ।