Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – 7 June 22
आज दिनांक 7 जून 2022 को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के हिंदी विभाग द्वारा ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध जैन आचार्य अरविंद मुनि पधारे। इस शिविर में हिंदी विभाग के समस्त छात्रगण एवं शोधार्थीगण के अतिरिक्त संस्कृत विभाग के शोधार्थियों ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम शिविर का आरंभ करते हुए अरविंद मुनि ने ध्यान योग के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात ध्यान योग के व्यवहारिक पक्ष से जुड़ी क्रियाओं का अभ्यास शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों से करवाया। विद्यार्थीगण अभ्यास से संतुष्ट हुए और उन्होंने प्रतिदिन ध्यान योग करने का संकल्प लिया। इस शिविर में एसोसिएट डी.एस.डब्ल्यू प्रोफेसर अशोक कुमार एवं प्रोफेसर नीरजा सूद उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने आचार्य अरविंद मुनि के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।