मौली जागरां में नवनिर्मित स्कूल को कन्या विद्यालय के रूप में स्थापित करने की मांग
- पूर्वाचंल विकास महासंघ ट्राईसिटी के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी ने प्रधानमंत्री को भेजा मांग पत्र
चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
चण्डीगढ़ के मौलीजागरां में नव निर्माणाधीन सरकारी स्कूल जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके आस पास ग्रामीण एवं कॉलोनी क्षेत्र है और यहां ज्यादातर गरीब लोग मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। वैसे भी शैक्षणिक दृष्टि से यह बहुत पिछड़ा हुआ है। यहां के परिजन अपने बच्चों को दूर नहीं भेजना चाहते हैं क्योंकि आए दिन सुरक्षा की दृष्टि से भी यह ऐसा करना ठीक नहीं समझते हैं। परिजनों की अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रहते हुए भी वह डर वश ऐसा नहीं कर पाते है। अगर कुछ लोग भेजते भी है तो वे अपनी बच्चों को 8वीं से 10वीं तक करवा कर उनकी शिक्षा बंद कर देते हैं। उन्हें अपनी बच्चियों को दूर भेजने से डर लगता है। ऐसे में उनकी प्रतिभा दब जाती है और वे पूरी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पातीं।
सनद रहे यहां के आस पास के क्षेत्र में छह विद्यालय पहले से चल रहे हैं। यह जो विद्यालय खुलने जा रहा है यह यहां का सातवां विद्यालय होगा। यहां कहीं भी कन्या विद्यालय नहीं है।
यहां के स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए शशी शंकर तिवारी ने निर्माणाधीन विद्यालय को कन्या विद्यालय के रूप में स्थापित करने की मांग उठाई है और इस बाबत प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है ताकि बच्ची पढ़ाओ का नारा साकार हो सके।