Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 7, 2022
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के द्वारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से लेकर स्टूडेंट सेंटर तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जोश भरे नारों के साथ जनता को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
इस रैली के उपरांत सभी स्वयंसेवकों के द्वारा हरगोबिंद सिंह रंधावा के नेतृत्व में स्टूडेंट सेंटर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जोकि स्वच्छता जागरूकता पर आधारित था। इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए दूरदराज के स्कूलों से विद्यार्थी पहुंचे। जिन्होंने इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ किस तरह से रखा जा सकता है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर इस तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व एन.एस.एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा शर्मा के द्वारा एन.एस.एस के सभी स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि हमें अपने चारों और स्वच्छता जागरूकता को लेकर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय के अंदर हमारे भारत देश का वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ बन सके और विश्व स्तर पर भारत की एक स्वच्छ राष्ट्र के रूप में विशेष पहचान बन पाए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह से कल भी पर्यावरण बचाव को लेकर एक नाटक का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से जनता को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि पर्यावरण का बचाव हमारे लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।