चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
धरती का असली श्रृंगार पेड़-पौधे हैं और इसी श्रृंगार को बरकरार रखने कई पर्यावरण प्रेमी हर वर्ष पौधे लगाते हैं व आसपास सभी को पौधे लगाने को प्रेरित करते हैं। सेक्टर 17 प्लाजा में वैसे तो आइसक्रीम के कोन बंटतें है लेकिन रविवार को सीड से बने पेपर कोन बांटे , कोन को सिर्फ जमीन या गमले में बोने मात्र से पौधा उग आते हैं।एन ए कल्चरल सोसायटी व 21 सेंचुरी एन्वायर इंजीनियर के सौजन्य से । सोसाइटी की फाउंडर निखार ने कहा कि यदि हमें वातावरण को बचाना है तो यह आखिरी मौका है जितने अधिक पौधे हम लगाएंगे उतना ही वातावरण हमारे अनुकूल रहेगा ।इस मौके पर पौधों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने व औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक जनाकारी दी गयी।