डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुरुग्राम :
पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारी के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल कंपनी ब्राइटसन ट्रैवल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्राइटसन ट्रैवल के भारत में प्रमुख संदीप अरोड़ा और विभिन्न उद्योगों से जुड़े टीम के सदस्यों ने 30 से ज्यादा फलों के पौधे और अन्य पेड़ बोए। विभिन्न उद्योगों के लोगों ने कंपनी की सीएसआर मुहिम के तहत काम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान के आयोजन के अलावा ब्रह्मकुमारी केंद्र में पार्क बेंच भी स्थापित किया गया। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि स्वच्छता और पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेगी ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य संरक्षित किया जा सके।