Friday, December 27
  • AAP सरकार ने 49 स्लम वासियों के परिवारों को 35 लाख 85 हजार के चेक बांटे

देव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी 4 जून :

ग्राम सूंडरा में रविवार को हुए भीषण हादसे में एक बालिका की मौत व कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी AAP के नेतृत्व में ग्राम सुंडरा के झुग्गी वासियों को 35 लाख 85 हजार चेक वितरित किये गये.  इस मौके पर विधायक ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद हादसा है और यह दुर्घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं इसलिए उनके राजनीतिक दांव-पेंच में न पड़ें.  रंधावा ने कहा, “मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है कि आप सरकार ने इतने कम समय में चेक बांटकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को वित्तीय सहायता प्रदान की है।” प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले को 65,000 रुपये का चेक दिया गया और मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख 65 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.  विधायक ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।  इस मौके पर विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इतने कम समय में चेक बांटकर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया।  रंधावा ने कहा कि AAP ने पहले इन गरीब परिवारों को राशन और बिस्तर उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की थी और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी।