- पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम: डॉक्टर संजय शर्मा
- कालका से कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका 04 जून :
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शनिवार कालका नगर परिषद चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। पिंजौर गार्डन से काफिले के रूप में सभी घोषित उम्मीदवार पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए कालका बाज़ार से होते हुए नामांकन भरने पहुंचे।आज इस अवसर पर नगर परिषद चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, जिला विस्तारक शशि दूरेजा, बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल मंडल अध्यक्ष नराता राम व भुवनजीत के साथ हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी उम्मीदवार पिंजौर के खेड़ा मंदिर में मत्था टेक पैदल एसडीएम ऑफिस नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। चुनाव प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम। उन्होंने कहा कि कालका में कमल खिला कर के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा के मनोहर सरकार चलाए जा रहे विकास कार्यों को मजबूती के साथ नीचे उतारने की जरूरत है।
कृष्ण लाल लांबा ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पूरी पार्टी का उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। कृष्ण लम्बा ने कहा की वह अपनी सीट समेत सभी पार्षदो की सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे।