संत निरंकारी भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर आज, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से रविवार सुबह नौ बजे संत निरंकारी सत्संग भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जो रक्तदाताओं को बेज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी संत निरंकारी मिशन ब्रांच खिजराबाद के मुखी महात्मा नितिन गांधी ने दी।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मिशन के शाहबाद जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा सुरेंद्र पाल विशेष रहमतें देंगे। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में, वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया। जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।’ संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है। संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही हैं। जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।