कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर यमुनानगर द्वारा फैजपुर गांव में हैवेन होटल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर के सागर पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि हैवेन होटल मालिक भूरा फैजपुर के अनुरोध पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि रहे भूरा फैजपुर ने रक्त दाताओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया और उनको रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि भूरा फैजपुर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त एकत्रित करने का रक्तदान के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए सभी युवाओं को समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर उनमें रक्तदान करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। जिस व्यक्ति का जीवन रक्त मिलने की वजह से बच जाता है वह रक्तदान करने वाले का पूरी जिंदगी एहसानमंद रहता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर तय्यब बागपत, कासिम बागपत, महरूफ ताजेवाला, शमसू,सोहेल,दिन्नु आदि मौजूद रहें।