Police Files Panchkula, May 2022
अवैध गैस्ट हाउस पर सख्त कार्यवाई हेतु चलाया विशेष अभियान :- डीसीपी पंचकूला
पंचकूला/ 02 जून :-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि जिला पंचकूला में कुछ लोग जो अवैध तरीके रिहायसी क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाऊस का धंधा कर रहे है क्योकि सुरक्षा दृष्टि से ये खतरनाक है क्योकि कुछ लोग जो अपनें रिहायसी क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाउस बनाकर अवैध धंधा करते है और ये लोगों को किराए पर सस्ते में एक-दो दिन या कुछ घंटों के लिए कमरा देते हैं ।
औऱ किसी प्रकार का रिकार्ड नही रखते है औऱ कुछ छोटी बड़ी ऑनलाइन कंपनियां लोगों को इस प्रकार के प्लैटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं । इनका कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता है । बिना किसी आईडी प्रूफ व सुरक्षा की जांच किए बिना ये गेस्ट हाउस लोगों को कमरा उपलब्ध करा देते हैं । इन गेस्ट हाउस की मदद से तमाम तरीके के वैध-अवैध काम किए जा रहे हैं । किसी के साथ कोई किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है इस प्रकार के अवैध धधा पर कडी कार्यवाही हेतु पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रबधंको को सख्त निर्देश दिए गये कि थाना क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाऊसों पर निगरानी करके सख्त कार्यवाही करें ।
ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स से रहे सावधान :- डीसीपी
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र् पाल सिंह नें आमजन से जानकारी देते हुए बताया कि आज इस तकनीकी युग में तरह -2 के साइबर अपराध सामनें आ रहे है जिनके प्रति हमें सचेत रहनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर आपके साथ भी हो सकता है इसलिए खुद को सावधान रखें, कोई भी अन्जान व्यकित आपके साथ आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है जो आपको झांसा देकर आपके साइबर धोखाधडी को अन्जाम दे सकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल झूठी लॉटरी या टैक्स रिफंड, ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स, केवाईसी को अपडेट करने, बैंक खाते के निलंबन या सिम की वैद्यता समाप्ति बारे में फर्जी एसएमएस और कॉल या मैसेज करके लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है । इस प्रकार के लुभावनें आफर्स से बचें किसी अन्जान व्यकित की बातों में आकर अपनी निजी जानकारी बैक खाता या ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ।
इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आजकल कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ मैसेज से बातचीत करते हुए फिर व्टसअप नम्बर प्राप्त करके विडियो कॉल करते है और स्क्रीन रिकार्डिंग करके अभद्र विडियो बनाकर आपको ब्लैमेल करते है इसलिए किसी भी अन्जान नम्बर से कोई विडियो कॉल आती है तो सावधान रहें और कॉल ना उठायें उस नम्बर को ब्लाक कर दें । इसके अलावा जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल अलग-2 तरीके के माध्यम से धोखाधडी करनें हेतु ताक लगाकर बैठे है जो कभी भी आपके साथ किसी भी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी कर सकते है और पब्लिक प्लेस पर अपनी पहचान पत्र सावधानी से प्रयोग करें अगर कही पर सब्मिट करवानें हेतु अपनें कागजातों पर पर्पज जरुर लिखें । यदि आप साइबर क्राईम का शिकार हो जातें है तो तुरन्त कॉल 1930 पर करें और अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
ट्रैफिक पुलिस नें 34561 वाहन चालको के काटे चालान
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें माह जनवरी से अब तक 62 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 34561 वाहन चालको के चालान काटे ।
इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया, यातायात नियमों का पालन करना मानवहित के लिए जरुरी है ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें पर हम खुद अपनी जिन्दगी को खतरे में डालते है और कुछ वाहन चालक तो सिर्फ चालान बचानें के लिए हल्के तथा घटिया हैल्मेट का प्रयोग करते है आईएसआई मार्का का हेल्मेट का ही प्रयोग करें ।
क्योकित सडक दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों में एक बडा प्रतिशत दोपहिया वाहन चालको का होता है जिन्होनें हेल्मेट का प्रयोग नही किया था या फिर सही हेलमेट का प्रयोग नही किया हुआ था । इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें हर हर ट्रैफिक नियम की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस का सहयोग करें । इसके अलावा कहा कि नींद या नशा करके वाहन ना चलाएं तथा रात को डिपर का प्रयोग करें 18 वर्ष से कम आयु वालें युवाओं को पेट्रोल या डीजल वाहन का प्रयोग नही करना चाहिए और ट्रैफिक लाईट पर जेब्रा क्रॉसिंग नियम की पालना करें । औऱ प्रेशर हॉर्न, सायरन एवं अचानक चौंकाने वाले हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए । वाहन खड़ा करते समय हमेशा पार्किंग एवं लॉक करें , वाहन पर नंबर प्लेट साफ व सही लिखवाएं , निर्धारित भार क्षमता से अधिक माल की ओवर लोडिंग ना करें । कभी भी चलते हुए वाहन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हमे मानवता की सेवा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को तुरंत ही नज़दीक के अस्पताल पहुंचाकर उसके जीवन की रक्षा करनी चाहिए । यदि संभव हो सके तो दुर्घटना करके भागने वाले वाहन का नंबर नोट करके पुलिस को 112 पर अवगत करा दें । नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में हुए घायलों की मदद के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1033 व 102 पर सूचित कर एम्बुलेंस की सेवा ले सकते हैं ।
एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 07 के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज उप.नि. मिनाक्षी द्वारा नागरिक अस्पताल सेक्टर 06, पार्किंग से स्कूटी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिमरणजीत सिंह वासी पवन कुमार वासी सेक्टर 25 चण्डीगढ, के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक राहूल पुत्र हरनेक सिंह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10 मई 2022 को जब वह अपनें बच्चे का इलाज करवानें हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 आया और अपनें एक्टिवा को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 की पार्किंग में खडा कर दिया । सुबह चेक करनें उपरान्त वहां पर एक्टिवा नही मिली जिस बारे थाना सेक्टर 07 में शिकायत दर्ज करवानें पर शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए आरोपी को एक्टिवा चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच नें स्कूटी सवार गांजा तस्कर को 3 किलो 900 ग्रांजा सहित किया काबू
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशा तस्करो पर कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाई के तहत इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 01 जून को सेक्टर 20 क्षेत्र से गस्त पडताल करते स्कूटी सवार व्यकित को नशीला पदार्थ गांजा 3 किलो 900 ग्राम सहित काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र पाल सिंह वासी गाँव उजाना गढी जीन्द हाल गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 20 पर मौजूद थी तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमित कुमार पुत्र पाल जो कि जीन्द का रहनें वाला है और किराए पर मौली जाँगरा रहता है जो कि सेक्टर 20 में आकर गान्जा की तस्करी करता है आज भी सेक्टर 20 पंचकूला में आयेगा । जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी एक स्कूटी सवार व्यकित सेब मण्डी मार्किट सेक्टर 20 की तरफ से दिखाई दिया जिस व्यकित को शक के आधार पर काबू किया और उस व्यकित की चेंकिग पर करनें पर स्कूटी के अन्दर, से 3 किलो 900 ग्रांम गांजा बरामद किया गया । जो व्यकित को मौका से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिऱप्तार किया गया ।