मनीष सिसोदिया के खिलाफ तैयार किया जा रहा फर्जी केस : केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फेंस की शुरुआत करते हुए कहा, “आपको याद होगा कि मैंने कुछ महीने पहले ही सबको बता दिया था कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी केस में फंसाने वाली है। मुझे यह बात बहुत ही विश्वस्त सूत्रों से पता चली थी। कल उन्हीं सूत्रों से यह पता चल रहा है कि अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाए जाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को कोई न कोई फर्जी केस करने की बात कही है।” केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं उन 18 लाख बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं? मैं उन बच्चों के माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि ये लोग मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कह रहे हैं, ऐसा है क्या?”

फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सत्येंद्र जैन को लेकर बात कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उन्हें रोकना चाहते हैं। परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे।”

सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मुझे कुछ महीनों पहले ही पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में अरेस्ट किया जाने वाला है। साथ ही मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि मनीष सिसोदिया को भी जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा। उनके खिलाफ कई फर्जी केस केन्द्र सरकार के आदेश पर बनाए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, ”मनीष सिसोदिया आजाद भारत के अब तक के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने का काम किया है। मैं दिल्ली के 18 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके शिक्षा मंत्री भ्रष्ट हैं। मैं उनके परिजनों से भी पूछना चाहता हूं कि क्या आपको सिसोदिया करप्ट लगते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग कितनी भी रेड डाल लो, हम काम करते रहेंगे।”

केजरीवाल ने कहा कि मंत्रियों को गिरफ्तार करने से जनता के काम में बाधा आती है। उन्होंने कहा, ”मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाय आप आम आदमी पार्टी के हम सभी मंत्री और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सभी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो इससे जनता के काम में बाधा आती है।”

वहीं, इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जज की भूमिका में आने के लिए कटाक्ष करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि सारे तथ्यों को नजरअंदाज कर सत्येंद्र जैन को उन्होंने जनता की अदालत में बरी कर दिया।

इरानी ने कहा, 2016 में सत्येंद्र ने खुद स्वीकार किया था कि कोलकाता की मुखौटा (शेल) कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपये की मनी लांडिंग हुई थी, लेकिन जैन ने सफाई दी थी कि यह पैसा उनका नहीं बल्कि उनके सहयोगियों का है।

2019 में हाई कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया कि मनी लांड्रिंग से आई रकम के असली मालिक सत्येंद्र जैन ही हैं। स्मृति इरानी ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल के पास हाई कोर्ट के आदेश की कापी नहीं है, तो वह इसे विनम्रतापूर्वक भिजवा सकती हैं।