कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :
जगाधरी के गांव कैल से वाया छछरौली से पौंटा साहिब रोड पर नए हाईवे के लिए जमीन के अधिग्रहण के मुद्दे पर अपनी मांगो को लेकर किसानों ने भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गांव कैल से पौंटा साहिब नेशनल हाईवे तक बनने वाले हाईवे के लिए जिला प्रशासन ने जमीन पर किसानों की मांगों को दरकिनार किया गया है। इसको लेकर आज उन्होंने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा होकर पंचायत की है। इस पंचायत में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने सरकारी रेट पर उनकी जमीन की कीमत तय की है जबकि मार्केट रेट कई गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जमीन के रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए। उनके खेतों में बरसाती पानी की निकासी के लिए हर एकड़ पर पाइपलाइन दबाई जाए। किसान की जो जमीन रोड के दोनों तरफ लगती है उसके खेतों में पानी देने के लिए उचित प्रबंध कराया जाए। जिन किसानों के नलकूप सड़क के बीच में आएंगे उनके स्थानों को नए नलकूप लगाकर सरकार दे। खेतों में जगह-जगह क्रॉसिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन अधिकृत की गई है उसकी थोड़ी सड़क के दोनों तरफ जो जमीन बचती है उसकी भी सरकार खरीदे करें। बता दें कि गांव कैल से पौंटा साहिब रोड तक 24 गांव की 2 सौ 65 एकड़ जमीन अधिकृत की जानी है। जिसमें 13 गांव की जमीन का मुआवजा दिया गया है।165 एकड़ जमीन अधिकृत की गई है। जिसका 70 लाख रुपये प्रति एकड औसतन मुआवजा दिया गया है और बचे 11 गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। डीआरओ रामफल कटारिया का कहना है कि जो मुआवजा दिया गया है। वह नियम अनुसार दिया गया है। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किसानों को आश्वासन दिया कि आज ही सभी विभागों के अधिकारियों को इस मसले पर बैठक कर इसका समाधान करेंगे। ताकि किसानों की मांगो का तुरंत समाधान किया जा सक। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए ।