- न्यौता देने पहुंचे सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट
- झौंपड़ पट्टी क्षेत्रों के बच्चे भी देखेंगे खेल महाकुंभ
पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :
खेलो इंडिया का उद्देश्य न केवल बेहतर आयोजन करके खिलाडिय़ों को उपलब्धियां हासिल करवाना है बल्कि हरियाणा के प्रत्येक नागरिक को इस आयोजन का हिस्सा बनाना है। उक्त विचार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी (पब्लिसिटी) एवं अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद गजेंद्र फौगाट ने बुधवार को प्रयोग फांउडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैक्टर-16 स्थित आशियाना चिल्ड्रन होम्स जरूरतमंद बच्चों को निमंत्रण देते समय व्यक्त किए।
गजेंद्र फौगाट ने कहा कि इन खेलों के माध्यम से पंचकूला में मिनी इंडिया की झलक दिखाई देगी। क्योंकि ज्यादातर मैच पंचकूला में होने जा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन के गवाह बनें। इस अवसर पर गजेंद्र फौगाट ने आशियाना के बच्चों के समक्ष खेलों इंडिया का थीम सांग भी पेश किया जोकि उन्हीं की आवाज में गाया हुआ है।
आशियाना के बच्चों ने योगा तथा खेलो इंडिया थीम सांग के माध्यम से प्रस्तुति देकर पंचकूला में आने वाले खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि फांउडेशन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि आशियाना के अलावा पंचकूला के झौंपड़ पट्टी इलाकों में रहने वाले बच्चों को भी खेलो इंडिया में होने वाले आयोजनों को दिखाया जाएगा।
इस अवसर पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की अधिवक्ता एवं समाज सेवी रितु सिंह मान, साहित्यकार एवं लेखिका सीमा गुप्ता, आशियाना चिल्ड्रन होम्स की महासचिव सीमा गुप्ता, आशियाना होम्स की किरण शर्मा, शिवांगी बंसल, प्रयोग फांउडेशन के संस्थापक सदस्य नवनीत शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।