Panchkula Police

Police Files Panchkula , June 2022

चोरी के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 30 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली उप.नि. गुलाब द्वारा ट्राली का जैक चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र तथा कुलविन्द्र पुत्र कर्म सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक गुरदीप सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव टोडा पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है और बरवाला में फोटोग्राफर का भी काम करता है और जो शिकायतकर्ता के बाहर की जमीन के साथ ट्राली गाँव टोडा में खडी थी जो दिनांक 28 जून को शाम को ट्राली को चैक करनें पाया कि उसकी ट्राली का जैक हाईड्रोलिक जैक गायब मिला । जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस को मिली बडी कामयाबी, आँखो में मिर्ची डालकर ऑटो स्नैचिंग की वारदात का 30 घण्टे में किया खुलासा, 4 काबू

*–स्नैंच किया ऑटो बरामद*

*–ऑटो स्नैंचिग में 4 आरोपी गिरफ्तार*

पंचकूला/ 30 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम सदस्य उप.नि. प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरजैन्ट सिंह तथा मुख्य सिपाही रविश कुमार के ऑटो स्नैंचिग की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गुरी पुत्र सुखविन्द्र वासी बसशिखाई मौहाली पजांब (20 वर्ष) , सुखजिन्द्र उर्फ लाडी वासी रामपुर कलां जिला मौहाली (23 वर्ष), अर्षदीप उर्फ अर्ष पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर  (19 वर्ष )तथा गुरमानजीत सिंह उर्फ नूर पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर (25 वर्ष) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित जयकुमार पुत्र भरत शाह वासी रघुनाथपुर जिला शिवानी बिहार हाल किरायेदार बलटाना पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 15 दिन से ऑटो चला रहा है जो दिनांक 29 जून का सुबह करीब 2.15 पर जीरकपुर से पटियाला ट्रैफिक लाईटो से 3 नामालूम लडके जिनके सेक्टर 21 पंचकूला जानें के लिए बिठाया गया जैसे ही पंचकूला सेक्टर 04/21 का कट के नजदीक पंहुचे तो उन लडको नें ऑटो रुकवानें के लिए कहा जब ऑटो को रोका तो किराये के लिए कहा तो उन्होनें ऑटो चालक की आँखो में मिर्ची डाली पीछे से 2 अन्य मोटरसाईकिल सवार उनकी मदद में आ गये और तीनों लडको नें ऑटो को पीछे जीरकपुर की तरफ भगा कर ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम के द्वारा ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैंमरो की मदद से स्नैंचिग की वारदात को खुलासा करते 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास स्नैंच किया हुआ ऑटो बरामद किया गया और आरोपियो को कल माननीय पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा तथा  मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ तथा मामलें में घटना के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया जा सके ।

*पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र् पाल सिह नें इन्चार्ज डिटेक्टिव उप.नि. सुरेन्द्र पाल व उसकी टीम को ऑटो स्नैंचिग की वारदात का खुलासा करनें मेहनत व लगन के साथ कार्य करनें पर की प्रंशसा ।*

नदी, नालों के किनारे जाने पर रोक, धारा 144 लगाई :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

पंचकूला/ 29 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 जून 2022 को पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह ने नदी, नालों के किनारों पर जानें हेतु रोक हेतु आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973 की धारा 144 के तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है । ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर यह आदेश आगामी तारिख 30 सितम्बर तक प्रभावी रहेंगे ।

पुलिस उपायुक्त के जारी आदेशानुसार घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों में किसी बच्चे एवं व्यस्क के नहाने एवं उनके किनारे के नजदीक भी जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है । पुलिस उपायुक्त के संज्ञान में आया है कि कई व्यस्क एवं बच्चे एकत्र होकर या व्यक्तिगत स्तर पर इन नदियों में नहाने का प्रयास करते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है । क्योकि अचानक आई बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है । जिसके कारण जान व माल का भारी नुकसान हो सकता है । इसलिए पंचकूला जिला में स्थित इन नदियों एवं सहायक नदियों के किनारे पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने के साथ साथ उनके नहाने एवं नहरों के किनारें जाने की भी मनाही की गई है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी थाना प्रंबधको व चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए गये कि अपनें -2 अधिन क्षेत्र में पडनें वाली नदियों, नालों के पास गस्त पडताल करते अगर कोई व्यकित इन आदेशो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई करें । ये आदेश सभी खंड विकास एंव पंचायत अधिकारियों, ग्राम पंचायतों, बस स्टैण्ड, तहसील, नगर निगम पचंकूला के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किए गए है । 

डीसीपी नें स्टार लगाकार 17 को सहायक उप निरिक्षक (ASI) एंव 06 को उप निरिक्षक (SI)  पदोन्नति पर दी बधाई

पंचकूला/ 29 जून :-   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला पंचकूला सें तैनात 17 मुख्य सिपाहियो को सहायक उप निरिक्षक के पद पर तथा 06 सहायक उप निरिक्षक को उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार पंचकूला युनिट से  17 सहायक उप निरिक्षक (ASI) तथा 06 उप निरिक्षक (SI) पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नत किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नत होनें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि आपकी पदोन्नति आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने भविष्य में आगे बढ़ते रहें और बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करें ! और मै आगे भी आप से यही आशा करुँगा कि आप अपनी डयूटी को कडी मेहनत, लगन तथा ईमानदारी के साथ करेंगें ।

*पंचकूला युनिट से पदोन्नत सहायक उप निरिक्षक (ASI) :-*  सतीश कुमार, बिज्रेश कुमार, विक्रांत, बलदेव राज, रोहताश कुमार, सुनील कुमार, राहूल कुमार, गुरमेज कुमार, मेजर सिंह, संजीव कुमार, जगपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, रामचन्द्र, सुरजीत सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार को मुख्य सिपाही से सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया ।

*पंचकूला युनिट से पदोन्नत उप निरिक्षक (SI) :-*  सुरेन्द्र कुमार,शमशेर सिंह, बलिन्द्र सिंह, शरणजीत सिंह, विकास कुमार, राजेश कुमार को सहायक उप निरिक्षक से उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया ।

पीसीपीएनडीटी एंव एमटीपी अधिनियम पर वर्कशॉप का आयोजन

*–पीसीपीएनडीटी एंव एमटीपी से संबधित मामलों में सख्त कार्रवाई हेतु एसआईटी का होगा गठन*

     पंचकूला/ 29 जून :-    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 जून को रेड बिशप सेक्टर 01 पंचकूला में पीसीपीएनडीटी अधिनियम  एंव मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) संशोधन अधिनियम, 2021 पर पुलिस ,मेडिकल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ कोआर्डिनेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप में चीफ़गेस्ट महानिदेशक डॉ. वीना सिंह स्वास्थय विभाग तथा गेस्ट ऑफ ऑनर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह रहें ।

इस वर्कशॉप के दौरान पीसीपीएनडीटी तथा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम संबधित मामलों में कोआर्डिनेशन तौर पर मेडिकल विभाग से डॉक्टरो, पुलिस विभाग से अधिकारियो व कर्मचारियो तथा उप जिला न्यायवादी श्री एस.के. बैरागी के साथ आपसी विचार विर्मश तथा चर्चा की गई इसके अलावा कुछ मामलों बारें भी चर्चा की गई ।

जिस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में आपसी कोआर्डिनेशन तौर पर कार्य करनें हेतु विशेषकर कार्य करनें हेतु पीसीपीएनडीटी तथा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम (एमटीपी) मामलों में कार्रवाई करनें हेतु एसआईटी की गठन किया जायेगा । जिस एसआईटी में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा । ताकि इन मामलों में सख्त कार्रवाई करके मजबूत सबूतो के आधार पर अपराधी को कडी सजा दिलाई जा सके । क्योकि इस संबध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि किसी भी प्रकार से इन अपराधिक मामलों में सही तरीके से आरोपी से सम्बंधित सबुतो को फाईल पर लाया जाये । ताकि अपराधी को सजा मिल सके क्योकि कुछ मामलों में जिरह के दौरान सही तथ्य सामनें ना आनें पर आरोपी अदालत से बरी हो जाते है ।

इस वर्कशॉप के दौरान स्वास्थ्य विभाग से पीएमओ डॉ. सुवीर शक्शेना, डॉ. आर.एस पुनिया, डॉ. संजय दहिया, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार (नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला, डॉ विकास गुप्ता (नोडल ऑफिसर पी.एस एण्ड पीएनडीटी), डॉ स्नेह सिंह (डिप्टी सिविल सर्जन), डॉ संगीता सिंघल (एचओडी  स्त्रीरोग) , अभियोग निदेशालय पंचकूला से श्री एस.के बैरागी तथा  पुलिस विभाग से  एसीपी मुकेश कुमार, एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव तथा, सभी थाना प्रंबधक थाना व पुलिस अनुसधानकर्ता महिला तथा पुरुष तथा अभियोग निदेशालय पंचकूला से श्री एस.के. बैरागी (उप जिला न्यायवादी ) मौजूद रहे ।

Cleanliness Drive at Girls Hostel-6

Koral ‘Purnoor’. Demokretic Front, Chandigarh June 30, 2022 :

Girls Hostel No. 1, Mata Gujri Hall & Girls Hostel No. 6, Mother Teresa Hall in collaboration with NSS, Panjab University, Chandigarhorganized a Cleanliness Drive in the premises of GH-6 today under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, P.U., Chd. and supervision of Prof. AshwaniKaul, NSS Co-ordinator, Prof. Jagtar Singh, DSW, Prof. RoopaliGarg, DSW(W) and Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, P.U., Chd. 

Dr. Anuj (NSS PO), Dr. Shankar Sehgal (NSS PO), Dr. Manisha Sharma (Warden-GH-6), Dr. Naveen Kumar (NSS PO) and Dr. Vivek (NSS PO) were the teacher co-ordinators in this drive. The student co-ordinators were Abha, Hitesh, Dhruv, Muskan, Indu and Harsimran.

The NSS volunteers and the janitorial staff & residents of GH 1 & GH 6 participated enthusiastically in the cleanliness drive. The areas of the hostel, inside and outside of the temple in hostel premises are cleaned by them. The drive is organized under the Swachchh Bharat Abhiyaan.

NSS Co-ordinators apprised the residents and staff about the importance of cleanliness and personal hygiene in their life. Dr. Manisha, Warden of GH-6 encouraged the residents to make these events a regular feature.

Dr. Manisha Sharma thanked all the NSS volunteers for making this event a great success.

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करे सरकार- हुड्डा

  •        सरकार की बदइंजामी ने राहत की बारिश को बना दिया आफत की बारिश- हुड्डा
  •        सड़कें समंदर तो तालाब में तबदील हुई गलियां- हुड्डा
  •        बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने नहीं लिया कोई सबक- हुड्डा

·        कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़30 जून :   

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर से आ रही जलभराव की तस्वीरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। हुड्डा का कहना है कि मानसून की पहली बारिश के बाद ही रोहतक समेत पूरे हरियाणा की सड़कें समंदर और गलियां तालाब में तबदील हो गईं। लगभग हर शहर में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया। जहां देखो वहां जल ही जल नजर आ रहा है। हर बारिश के बाद यह नजारा आम हो गया है।  बीजेपी-जेजेपी सरकार की अनदेखी के चलते यह अव्यवस्था मानो हरियाणावासियों की किस्मत बन गई है।

हुड्डा ने कहा कि कई दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है। लेकिन सरकार की बदइंतजामी ने राहत को आफत में बदल दिया। रोहतक समेत कई शहर पानी से लबालब हो गए और लोगों के मकानों व दुकानों में पानी भर गया। हजारों की तादाद में कार, स्कूटर, बाइक व अन्य वाहन पानी में डूब गए। सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर बारिश के बाद बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। बारिश की शुरुआत में यह हाल है तो आने वाले दिनों में स्थिति और परेशान करने वाली हो सकती है। क्योंकि अभी बारिश का सीजन कई दिनों और चलेगा। ऐसे में सरकार को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा। जल निकासी के लिए प्रशासन को त्वरित दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में लोगों को इस भयावह स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।

थाने मे पडे 10 लावारिश,चार पहिया एवम दुपहिया वाहन हुए 1,61,000 रूपये मे नीलाम

  • थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह की देखरेख में थाने में पड़े 10 कंडम वाहन हुए नीलाम

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

सहारनपुर वाहन निस्तारण अभियान के तहत इस समय जिला मेजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश प्राप्ति के बाद थानों में विभिन्न अभियोग एवम लावारिस में दाखिल पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है।थाना सरसावा के अलावा अन्य थानों में पड़े पुराने वाहनों को नीलाम कर थानों के आसपास सफाई व्यवस्था का काम भी तेजी के साथ जारी है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,एसएसपी आकाश तोमर एवम एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन के चलते थाना गागलहेडी मे 10 लावारिस वाहनों को नीलाम किया गया।थाना प्रभारी सूबे सिंह की देखरेख में हुई इन वाहनों की नीलामी में 7 मोटर साइकिल,1 ट्रक तथा 2 कारों को एक लाख इक्सठ हजार-1,61,000 में नीलाम किया गया।इस मोके पर थाना प्रभारी सूबे सिंह के अलावा अनेक सब इंस्पेक्टर,पुलिस कर्मचारियों एवम वाहनों की बोली लगाने वाले कबाड़ियों की मोजूदगी रही।

बरसात के सीजन की पहली ही बारिश ने सड़कें गलियां व फसलें की जलमग्न

  • बरसाती नदी खालें उफान पर खानूवाला के पास सोम नदी की पटडी पर कटाव शुरू,
  • ग्रामीणों में दहशत का माहौल अगर पटडी टूटी तो सब कुछ स्वाहा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

क्षेत्र में मानसून की दस्तक देते ही छह घंटे की लगातार बारिश से बरसाती नदी खालें सड़कें गलियां पानी में जलमग्न हो गई। लगातार बारिश से सोम नदी में भी पानी पुल को छू रहा था। इसके साथ पानी की तेजधार ने सोम नदी के खानूवाला गांव के पास पुल के साथ कटाव शुरू कर दिया है। नदी में आए तेज पानी के बहाव से कुछ ही देरी में पचास प्रतिशत किनारे का कटाव हो चुका था। जो कि साथ लगते गांव खानूवाला, लेदी, लोप्पो,हडौली, सलेमपुर आदि गांवों के लिए खतरा व चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीण गगन, जस्सी, विजय, पालाराम, देशराज, संदीप, केहर सिंह ने बताया कि इस बार सीजन की पहली ही बरसात में सोम नदी में बहुत ज्यादा पानी आया है। जिसको देखकर ही डर लग रहा है। उनका कहना है कि सोम नदी में आए ज्यादा पानी के बहाव की वजह से पुल के पास किनारे में कटाव शुरू हो चुका है। किनारे से पचास प्रतिशत मिट्टी का कटाव हो चुका है। अगर समय रहते कोई इंतजाम नहीं किया गया तो इस किनारे की वजह से साथ लगता पुल भी गिर सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर पानी का जोर ज्यादा रहता है फिर भी पता नहीं क्यों सब कुछ जानते हुए भी विभाग ने यहां सिर्फ कच्ची मिट्टी डालकर छोड़ दी। जबकि ऐसी जगह तो किनारों पर पक्का इंतजाम करना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि पहली ही बारिश में नये बनी पटडी के किनारे पचास प्रतिशत से ज्यादा डैमेज हो चुके हैं और अभी तो शुरुआत है अभी बरसात का पूरा सीजन रह रहा है।कस्बा छछरौली व लेदी में भी जगह जगह बारिश के पानी से जलभराव की समस्या बनी रही। लोगों ने जलभराव को देखते हुए घरों के अंदर पानी घुसने से रोकने के लिए घरों के आगे इंतजाम करते हुए नजर आए। लेदी चौंक पर बारिश की वजह से जलभराव होकर तीन फिट तक पानी खड़ा हो गया।

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे होंगे। सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह चौंकाने वाला ऐलान किया है। माना जा रहा था कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिलेगी और फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन इस ऐलान ने पूरी तस्वीर ही पलट दी है। देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। 

मुंबई(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई :

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम 7:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में अकेले मुख्यमंत्री शिंदे का ही शपथ ग्रहण होगा। देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे।

एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए फडणवीस ने कहा, “2019 में भाजपा और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी। हमें पूर्ण बहुतम मिला. हमारा बहुमत 170 सीटों तक जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित किया था, लेकिन चुनाव के बाद बाला साहेब ठाकरे ने जीवनभर जिनसे लड़ाई लड़ी, ऐसे लोगों से शिवसेना ने गठबंधन कर लिया।”

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि शिवसेना विधायक मांग कर रहे थे कि कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन खत्म कर दिया जाए लेकिन उद्धव ठाकरे ने इन विधायकों को नजरअंदाज कर MVA गठबंधन के सहयोगियों को प्राथमिकता दी, इसलिए इन विधायकों ने अपनी आवाज तेज कर दी।

अगला सीएम घोषित होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि संख्या के हिसाब से फडणवीस सीएम बन सकते थे लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा, “हमने जो निर्णय लिया है वह बालासाहेब के हिंदुत्व और हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे साथ 50 विधायक हैं।”

उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “हम अपने निर्वाचन क्षेत्र की शिकायतों और विकास कार्यों के साथ पूर्व सीएम ठाकरे के पास गए और उन्हें सुधार की आवश्यकता पर सलाह दी क्योंकि हमें यह एहसास होने लगा कि हमारे लिए अगला चुनाव जीतना मुश्किल होगा। हमने भाजपा के साथ स्वाभाविक गठबंधन की मांग की।”

पंचांग, 30 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज से गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ है। नवरात्रि साल में चार बार आती है। जिसमें से दो मुख्य नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि। माघ व आषाढ़ मास में मनाई जाने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं। अश्विन व चैत्र महीने में प्रमुख नवरात्रि आते हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। आषाढ़ मास में पड़ने वाला त्योहार गुप्त नवरात्रि मां दुर्गा के उपासकों के लिए खास होता है। आषाढ़ मास के नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना गुप्त तरीके से की जाती है। इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। इस साल गुप्त नवरात्रि 30 जून, गुरुवार से प्रारंभ हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 10.50 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि 01.07 तक है, 

योगः धु्रव रात्रि 09.51 तक।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, सूर्योदयः  07.19 बजे। 

rashifal

राशिफल, 30 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

30 जून 2022 :

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 जून 2022 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 जून 2022 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 जून 2022 :

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 जून 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 जून 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 जून 2022 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 जून 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 जून 2022 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 जून 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 जून 2022 :

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 जून 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

सर्वोच्च न्यायाल्य ने 30 को विधान सभा में अपनी ताकत दिखाने को कहा उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/गोवा, मुंबई :

महाराष्ट्र के सियासी संकट में भारतीय जनता पार्टी की भी एंट्री हो गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। जिस पर राज्यपाल की ओर से 30 जून को उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत का फैसला सिर्फ सदन के पटल पर हो सकता है। उधर, गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। शिंदे ने ऐलान किया है कि वो 30 जून को मुंबई पहुंचेंगे। उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है।

30 जुलाई को फदनवीस लेंगे शपथ – सूत्र

  • सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में कल यानी गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होगा। सीएम उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
  • गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने इमोशनल कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि मैंने आपको अपना माना था। जिन लोगों को सबकुछ दिया उन्होंने धोखा दिया और जिन्हें कुछ नहीं मिला, वो हमारे साथ हैं।
  • सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। राज्यपाल जी का भी धन्यवाद। राज्यपाल ने एक खत पर ऐक्शन लिया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा। बागियों की नाराजगी किस बात की है। शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। सूरत, गुवाहाटी जाकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। 
  • उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है।
  • कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से निकलने की पेशकश की है। बागियों को अपने संदेश में सीएम उद्धव ने कहा कि हो सकता है कल फ्लोर टेस्ट में आप जीत जाएं लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि आपके पास कितनी संख्या है मुझे इससे मतलब नहीं है। आप कल जाकर बताएं कि बालासाहेब ने आपको कितना बढ़ाया और आपने बालासाहेब के बेटे को नीचे लाने का पुण्य किया है। 

उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद से बी इस्तीफा देने की बात की।

उदयपुर हत्याकांड पर शबाना आजमी का फूटा गुस्सा

उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर महौला काफी गर्माया हुआ है। देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली शबाना आजमी ने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी है। शबाना आजमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि मैं उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी अनिवार्य है। समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई भी स्थान नहीं है। इस तरीके से शबाना आजमी ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या को दोषियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) राजस्थान :

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या ने लोगों को भयभीत भी कर दिया है। इस घटना की चारो तरफ निंदा हो रही है। इस हत्याकांड पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। इस घटना की निंदा करते हुए शबाना आजमी ने कड़ी निंदा की तो सिंगर लकी अली मृतक कन्हैयालाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, ‘मैं उदयपुर में हुई वीभत्स हत्या की निंदा करती हूं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’ शबाना आजमी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं।

वहीं सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम पर हुए इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है। लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है। उन पर मुस्लिम सजा थोपें. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है।’

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है। राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है। कन्हैया लाल को कई दिनों पहले से जान से मारने की मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी। धमकियों की वजह से कन्हैया लाल ने कई दिनों तक दुकान भी नहीं खोली।