पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा  सर्व समाज कल्याणार्थ श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन 28 से

चण्डीगढ़ : पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा सर्व  समाज कल्याणार्थ श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन शनिवार 28 मई से रविवार 29 मई तक गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 में किया जाएगा। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सर्व समाज की भलाई एवं कुशलता और सुख शांति कामनार्थ इस अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को अखंड पाठ के समापन के बाद सभी भक्तों को लंगर वितरित किया जाएगा।

बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी ने विद्रोही कवि नज़रूल इस्लाम की जयंती मनाई

चण्डीगढ़ :  बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी ने विद्रोही कवि क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम की जयंती संस्था द्वारा संचालित बंगा भवन, से. 35 में  मनाई  गई। संस्था के अध्यक्ष अनिंदू दास ने जानकारी देते हुए बताया कि क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर हर बंगाली को गर्व है। इस अवसर पर सम्मिलनी की सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने इन महान कवि द्वारा रचित गीतों पर आधारित कार्यक्रम व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जनों की खूब वाहवाही बटोरी। क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम, जिन्हे बांग्लादेश ने राष्ट्रीय कवि का दर्जा दिया हुआ है, द्वारा लिखित एक रचना पर आधारित नज़रूल चेतोना के नाम से गीती अलेखो को संस्था के उपाध्यक्ष भवानी पाल ने निर्देशित करके रंग जमा दिया। सम्मिलनी के महासचिव बीएसएस प्रबल स्याम ने बताया कि इस वर्ष का ये कार्यक्रम इसलिए ख़ास रहा क्योंकि इस साल उनकी संस्था की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। आगामी  30 जुलाई को इस अवसर को मनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। 

हाई कलेक्टोरेट की वजह से चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की नीलामी फ्लॉप हो रही है प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशनअब ख़रीददार चण्डीगढ़ की बजाए मोहाली व पंचकूला को प्राथमिकता देते हैं

चण्डीगढ़ : प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की फ्लॉप हो रही नीलामियों के कारणों के बारे में चर्चा की। बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि प्रॉपर्टीज को फ्रीहोल्ड घोषित करने के बावजूद अगर ये नीलामी असफल रही है तो इसके पीछे इनका हाई कलेक्टोरेट होना है जिस कारण से न्यूनतम आरक्षित मूल्य निर्धार्रित होता है। इससे पहले लीजहोल्ड सेल को नीलामी के असफल होने के लिए जिम्मेदार माना जाता था।
उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 35 प्रॉपर्टियों को नीलामी पर रखा था जिसमें से केवल चार ही नीलाम हो पाईं। ऐसा पिछले दो वर्षों से होता चला आ रहा है। चर्चा में ये भी निष्कर्ष निकल कर सामने आया कि अब लोग चण्डीगढ़ को प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में प्राथमिकता में नहीं रखते। बल्कि अब इसके लिए वे मोहाली व पंचकूला की और रुख करतें हैं जहाँकि प्रॉपर्टी का कारोबार कहीं अधिक लो कलेक्टोरेट होने की वजह से फल-फूल रहा है। इसके अलावा डबल एफएआर की वजह से वहां प्रॉपर्टियों के दामों में और भी अधिक कमी हो जाती है जिससे रिहायशी व व्यवसायिक प्रॉपर्टियों के खरीददार उधर ही आकर्षित होतें हैं।
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन ने प्रशासन के अधिकारियों को मोहाली व पंचकूला के मुकाबले कलेक्टोरेट को कम रखे जाने का सुझाव दिया है ताकि बेहतर नतीजे हासिल हो सकें। इस अवसर पर संस्था के  चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, महासचिव जतिंदर सिंह, वाईस चेयरमैन सुनील कुमार व वित्त सचिव मनप्रीत सिंह आदि भी शामिल थे।  

खेल मंत्री अशोक चांदना ने CM गहलोत से ‘जलालत भरे मंत्री पद’ से मांगी मुक्ति

गुरुवार देर रात अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पर उनके दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था और इस्तीफा देने की बात कही थी। चांदना ने उनके विभागों का चार्ज रांका को सौंपने की बात कहकर सरकार में अफसरों के दखल पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक उनके बागी तेवरों के पीछे भविष्य के सियासी संकेत भी छिपे हैं। चांदना ने शुरू से ही सचिन पायलट की जगह अशोक गहलोत का साथ दिया। सचिन पायलट को CM नहीं बनाने से पायलट समर्थकों और गुर्जर समुदाय में भारी नाराजगी थी। पायलट खेमे की बगावत के समय अशोक चांदना ने खुलकर अशोक गहलोत का साथ दिया था।

जयपुर(ब्यूरो(, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

राजस्थान की गहलोत सरकार की एकबार फिर किरकिरी हुई है। खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार रात ट्वीट कर मुख्य मंत्री से उन्हें पद से मुक्त करने की बात कही है। चांदना ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर दीजिए। मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दीजिएगा, क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं। दरअसल, चांदना अपने विभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य सचिव रांका के हस्तक्षेप के कारण कई दिनों से नाराज चल रहे हैं।

वहीं अब इस मामले में सीएम गहलोत ने कहा कि मंत्री चांदना काम के बहुत दबाव में है। और काम के तनाव में आकर ही यह बयान दिया गया होगा। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह इसको लेकर मंत्री से जल्द बात करेंगे।

दरअसल, गुरुवार देर रात अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पर उनके दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था और इस्तीफा देने की बात कही थी। चांदना ने उनके विभागों का चार्ज रांका को सौंपने की बात कहकर सरकार में अफसरों के दखल पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक उनके बागी तेवरों के पीछे भविष्य के सियासी संकेत भी छिपे हैं।

बताया जाता है कि चांदना लंबे समय से प्रमुख सचिव की दखलादांजी से नाराज हैं। स्पोर्ट्स काउंसिल के कामकाज के तरीकों से भी चांदना नाराज थे। लगातार हो रही अनदेखी की वजह से उन्होंने कुलदीप रांका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चांदना ने गुरुवार देर रात ट्वीट करके इस्तीफे की पेशकश कर दी है, लेकिन उसके बाद वे मीडिया के सामने नहीं आए हैं।

खेल विभाग और स्पोर्ट्स काउंसिल में पिछले दिनों कुछ ऐसे फैसले हुए जिनमें खेल मंत्री को बायपास किया गया। यही नहीं, स्पोट्‌र्स काउंसिल की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के हस्तक्षेप से भी वे नाराज थे। बाद में जब कुलदीप रांका ने पूनिया का पक्ष लिया तो चांदना और नाराज हो गए। इसके बाद धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया। आखिरकार चांदना ने मोर्चा ही खोल दिया।

शुक्रवार को जब गहलोत से चांदना के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन का बड़ा भार उनके ऊपर आया हुआ है। हो सकता है टेंशन में आ गया हो। कोई कमेंट कर दिया हो, उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उनसे बातचीत करके देख लेंगे। अभी तो पता नहीं, मेरी उनसे बात भी नहीं हुई है।

पायलट और चांदना दोनों ही गुर्जर समुदाय से सबंध रखते हैं, लेकिन दोनों के बीच हमेशा से राजनीतिक दूरी मानी जाती है। (फाइल फोटो)

चांदना ने शुरू से ही सचिन पायलट की जगह अशोक गहलोत का साथ दिया। सचिन पायलट को CM नहीं बनाने से पायलट समर्थकों और गुर्जर समुदाय में भारी नाराजगी थी। पायलट खेमे की बगावत के समय अशोक चांदना ने खुलकर अशोक गहलोत का साथ दिया था।

चांदना ने पायलट के खिलाफ बयान भी दिए थे। चांदना को जब करौली जिले के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदार दी गई तब कई बार गुर्जर समाज के लोगों ने घेराव किया। पायलट का साथ नहीं देने पर नाराजगी जताई। अब दो साल से भी कम समय में हालात बदल गए हैं।

चांदना करीब 7 साल तक यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए ही वे विधायक और फिर मंत्री बने। अब चांदना सरकार से नाराज हैं। यूथ कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा भी नाराज हैं। उन्होंने गहलोत के खास नेता दिनेश खोड़निया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मौजूदा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दोनों सरकार से नाराज हैं।

राज्यसभा चुनाव से पहले इसे गहलोत सरकार के लिए झटका माना जा रहा है। इसकी भी संभावना है कि चांदना अब सचिन पायलट से भी हाथ मिला सकते हैं। चांदना की खेमा अदला बदली अब सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।

आय से अधिक संपत्ति के केस में सजा ; पूर्व CM ओपी चौटाला को 4 साल की कैद, 50 लाख रुपये का जुर्माना

कोर्ट ने 19 मई को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार, चौटाला ने 1993 और 2006 के बीच 6.09 करोड़ रुपये (आय के अपने वैध स्रोत से अधिक) की संपत्ति एकत्र की थी। मई 2019 में, प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली, पंचकुला और सिरसा में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री की 3.6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी। आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दिल्ली की एक अदालत 4 साल की कैद की सजा सुनाई है। दिल्ली की राऊज एवैन्यू कोर्ट ने चौटाला पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने उनकी चार संपत्तियों को अटैच करने का भी फैसला सुनाया है। सजा के ऐलान के बाद ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला का बयान है कि वह स्पेशल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा पर फैसला हो गया है। दिल्ली की स्पेशल सीबीआई अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को 4 साल की सजा सुनाई और पचास लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इतना ही नहीं, कोर्ट ने चौटाला की चार संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया है।

अदालत ने कोर्ट रूम से ही ओम प्रकाश चौटाला को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। इस तरह चौटाला कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे। चौटाला की तरफ से इस मामले में अपील फाइल करने के लिए 10 दिन का समय मांगा गया था, इस पर जज ने कहा कि आप हाई कोर्ट जाइए। बता दें कि गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

2008 में चौटाला और 53 अन्य पर 1999 से 2000 तक हरियाणा में 3,206 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आरोप लगाए गए थे। जनवरी 2013 में, एक अदालत ने ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय सिंह चौटाला को आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दस साल कैद की सजा सुनाई। चौटाला को 3,000 से अधिक अयोग्य शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने का दोषी पाया गया था।
पैरोल पर बाहर, चौटाला को 2 जुलाई, 2021 को तिहाड़ जेल से उचित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 10 साल की जेल की सजा से रिहा कर दिया गया था।

ओपी चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाउस के कुछ हिस्से को ED ने 4 दिसंबर 2019 को सीज किया था। उस समय ED के साथ CRPF के जवान थे। यह कार्रवाई सुबह 7 बजे की गई। इसके बाद ED ने पूर्व CM की पत्नी स्नेहलता और पुत्रवधू कांता चौटाला की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया। हालांकि, कार्रवाई को चौटाला परिवार ने राजनीति से प्रेरित बताया था। चौटाला की दिल्ली और पंचकूला की संपत्ति भी ED ने सीज की हुई है।


वह 1989 से 2005 के बीच चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। उनके पोते दुष्यंत चौटाला वर्तमान में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 May 2022

पत्रकार बताकर ठगनें वालें आरोपी को किया काबू

  • आरोपी के खिलाफ जिला फतेहाबाद में दो अन्य मामलें दर्ज है

                       पंचकूला 27 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा धोखाधडी 6 लाख रुपये के ठगी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र आहुजा पुत्र हंसराज वासी एम एस इन्कलेव ढकौली जीरकपुर पजांब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08 फरवरी 2022 को थाना सेक्टर 20 में रहमत पुत्र श्री रहिम खान वासी इन्द्रा कालोनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात अमन गिल नाम के लडके से हुई । जिसनें कहा कि उसकी कपडे की फैक्टरी है और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है जिसनें कहा कि ढकौली में एक मकान बिकाउ है शिकायतकर्ता नें मकान देखकर बताया कि वह मकान को खरीदना चाहता है जब इस बारें अमन गिल से बात की तो उसनें कहा कि यह मकान मुझे किसी व्यकित नें 8 लाख रुपये में गिरवी रखा हुआ है जिसके कागजात मेरे पास है और मै तुम्हे ये मकान 18 लाख रुपये में दिलवा दुंगा । और कहा कि आप 6 लाख रुपये पहले दे दो बाकि रकम का मै तुम्हारा बैंक से लोन करवा दुगां । जौ सौदा होने पर शिकायतकर्ता नें दो दिन में नकद 6 लाख रुपये दे दिए । तथा बैक से लोन करवानें के नाम पर 18380/- रुपये अलग से लें लियें । और पैसे की रिसिप्ट भी दे दी औऱ मकान की रजिस्ट्ररी करवानें हेतु 1 महीने का समय दिया उसके कुछ दिन बाद पुलिस अमन गिल को लेकर घर पर आई जहा से पता चला कि अमन गिल का असली नाम अजय है और सजंय शर्मा के पास इण्ड्रस्ट्रियिल एरिया में नौकरी करता है जो सजंय के साथ भी धोखाधडी की है जब सजंय शर्मा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अमन गिल को उसके घर से 3 लाख रुपये सहित काबू किया था । जो पैसे लिये हुए शिकायतकर्ता रहमत पुत्र श्री रहिम खान के वापिस कर दिए और तभी पुलिस चौकी में संजय शर्मा के साथ एक और व्यक्ति सुरेन्द्र अहुजा भी आया हुआ था । पुलिस चौकीं मे अमन गिल उर्फ अजय ने शिकायतकर्ता से व अपने मालिक संजय शर्मा से माफी मागंनी शुरु कर दी और अपनी गलती मानते हुये पचायंती तौर पर बात खत्म करने की कहने लगा । उसके बाद हमने चौकीं के बाहर सभी ने आपस मे पचायती तौर पर मिल बैठकर फैसला किया कि अमन गिल उर्फ अजय के घर से जो 3 लाख रुपये मिले है वह मुझे  दिये जाये और बकाया 318380/- रुपये के 2 चैक अमन गिल उर्फ अजय मुझे देगा ।  पचायंती तौर पर फैसला होने के बाद मुझे और संजय शर्मा को यह फैसला मजुंर होने पर संजय शर्मा के साथ आये हुये सुरेन्द्र अहुजा ने अपने मोबाईल मे फैसला लिख मार्किट से उसका प्रिन्ट निकलवाकर अमन गिल उर्फ अजय व उसकी पत्नि बिमला के हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया था । उसके कुछ 1 घण्टे बाद

सुरेन्द्र अहुजा ने अपने मोबोईल से  शिकायतकर्ता को मेरे फोन परर कहा कि मैने आपका फैसला करवाया है । औऱ मै अमन गिल उर्फ अजय तेरे बकाया रुपया जल्दी वापिस दिलवा दुँगा । औऱ कहा कि  मुझे चौकीं के मुलाजमान की भी सेवा पानी करनी है । मैनें अपनी मर्जी से 5000/- रुपये देने के लिये हा कर दी थी फिर अगले दिन सुरेन्द्र अहुजा ने अपने मोबोईल से फोन करके कहा कि मेरे द्वारा लिखित फैसला मागंने पर उसने पुलिस को देने के लिये मेरे से   40000/- रुपये मागें और सैक्टर 14 पचंकुला की लाईटो के पास शिकायतकर्ता नें 30000/- रुपये नगद सुरेन्द्र अहुजा को दे दिये और फैसले की कापी सुरेन्द्र अहुजा से मागीं तो उसने मुझे अपने मोबाईल से व्यसअप पर भेज दी । उसने दौबारा पुलिस को देनें के 15000/- रुपयो डिमांड कि वह भी दे दिए । उसके उपरान्त जब सजंय शर्मा से बात हुई तो बताया कि सजय आहुजा नें उसके पास से पुलिस को पैसे देनें के लिए 45000/- रुपये ले गया  है । परन्तु जब संजय शर्मा तथा सुरेन्द्र आहुजा को आमनें सामनें किया तो सुरेन्द्र अहुजा ने कहा कि मैनें जो रुपये रहमत से लिये है मेरे पास ही है मै किसी को रुपये नही दुगां और न ही रहमत के रुपये वापिस करता । संजय शर्मा ने जब सुरेन्द्र अहुजा को कहा की रहमत गरीब आदमी है इस से 45000/- रुपये लेकर तुने गरीब मार की है  तो सुरेन्द्र अहुजा ने संजय शर्मा को भी धमकी भरे लहजे मे कहा की तेरे से भी जो होता है कर ले  मै पत्र कार हुँ तुझे भी मै देख लुगां हमारा रोज का काम है । उसके बाद मैने दोबारा सुरेद्र अहुजा से बात करने  की कोशिश की तो सुरेन्द्र अहुजा ने मेरा मोबाईल उठाना बन्द कर दिया और मेरा नम्बर ब्लोक  कर दिया था । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 384,385,419,420,467,468,471,120-बी भा0द0स0 थाना सेक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश उप.नि. गुरपाल सिंह के अमल में लाते हुए उपरोक्त मामलें में आरीप को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ धमकी तथा आई एक्ट के तहत जिला फतेहाबाद में दर्ज है । जिन मामलों में कार्यवाही की जा रही है

लडाई-झगडा के मामलें में 4 काबू

                       पंचकूला 27 मई :-  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रमोद राणा पुत्र देवेन्द्रा सिंह वासी गांव खटौली जिलां पचंकूला , गुरदीप सिंह पुत्र सुभाष वासी गाँव बटवाल, विश्वाजीत सिंह उर्फ सागर पुत्र रिकुन वासी गाँव खटौली पंचकूला तथा गौरव राणा पुत्र कवंरपाल वासी गाँव खटौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सचिन पुत्र जसबीर सिंह वासी गाँव जलौली जिला पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 13.03.2022 को हर रोज की तरह काम पर गया था और जलौली टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगानें का काम करता है जो करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लडको नें आकर शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया और लाठी डण्डो से शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की जिस कारण शिकायतकर्ता को काफी चोटे आई थी । जिसनें बताया कि उसकी कुछ दिन पहलें प्रमोद के नाम के लडके साथ कहासूनी हुई थी । जिस रजिंश उपरोक्त आरोपियो नें मिलकर शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा किया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. क तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश पुलिस चौकी रामगढ के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें ए.एल.एम की भर्ती हेतु लिखित परिक्षा में धोखाधडी करनें वाला असल उम्मीदवार काबू

                       पंचकूला 27 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 उप.नि. भुपेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार, गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज उर्फ बिट्ट पुत्र सतीश कुमार वासी गांव तितरवाडा जिला शामली उतर प्रदेश के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2022 को पुलिस थाना की टीम गस्त पडताल करते हुए परेड ग्राऊण्ड सेक्टर 05 के पास मौजूद थी । जो परेड ग्राऊण्ड में बिजली विभाग में एएलएम के पद हेतु भर्ती दस्तावेज सत्यापन चला हुआ था जहां पर प्रतिदिन 1000-1200 अभियार्थी दस्तावेज सत्यापन करवानें के लिए आते है तभी वहा पर चल रही भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड नें एक व्यकित को पेश किया और बतलाया कि इस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट बार -2 मिलान करनें पर मैच नही हो रहे है जिसके व्यकित से पुछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम पता महीपाल पुत्र छोटे लाल वासी मौराली नारनौल महेन्द्रगढ बताया और कहा कि उसके ए.एल.एम पद के लिए दिनांक 14.11.2021 को अम्बाला मे अपनी जगह किसी दुसरे व्यकित से लिखित परिक्षा करवाई थी । जिस कारण आज उस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है पुलिस नें हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड पंचकूला विभाग के साथ धोखाधडी करनें पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी, भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया जिस  मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में असल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में 8 मामलें दर्ज किये गये है जिन मामलों में आगामी तफतीश करते हुए अब तक 97 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

हरियाणा पुलिस ने पंचकूला में अवैध वसूली गिरोह का किया पर्दाफाश, चौकी इंचार्ज सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

  1. झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाकर करते थे पैसे की मांग ।
  2. दोनो आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर ।

पंचकूला/ 27 मई –

हरियाणा पुलिस ने पंचकूला जिले में अवैध वसूली गिरोह को पर्दाफाश कर प्रभाव कार्रवाई करते हुए चैंकी इन्चार्ज सहित 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। यह गैंग कर्ज के नाम पर अपने टारगेट को झांसा देता था और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे की अवैध वसूली करता था।

                   पुलिस आयुक्त पंचकूला हनीफ कुरैशी नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के साथ आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल भल्ला निवासी सेक्टर 2 पंचकूला, नरेन्द्र खिल्लन निवासी सेक्टर 10 पंचकूला तथा एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-2 पंचकूला के रूप में हुई है। इस काम में गैंग का अन्य सदस्य आकाश भल्ला भी साथ देता था जो अभी फरार है।

                    इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला विजय कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार कौशिक भी उपस्थित थे ।

                    इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला निवासी संजीव गर्ग ने बताया कि अनिल भल्ला ने उससे लोन तथा विदेश यात्रा के नाम पर 45 लाख रुपये लिये थे। उसके बाद लोन न देने पर जब शिकायतकर्ता ने अनिल भल्ला से पैसे मांगे तो जान से मारने तथा किसी केस में फँसाने की धमकी दी। शिकायत पर आगामी जांच सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार के द्वारा की गई जिसकी जांच से रिपोर्ट हालत सही पाया जाने पर अभियोग संख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया।

                     जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पुलिस से मिलीभगत कर शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठा केस दर्ज करवा दिया तथा बचने के लिए कैश व महंगी कारों की मांग की। इस संबंध में कार के फर्जी कागजात भी तैयार करवाए।

                     इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल भल्ला के खिलाफ अलग-अलग मामलों मे पहले भी शिकायते हैं। पुलिस को इस संबंध में 2016-17 से लेकर अब तक करीब 180 शिकायतों का पता चला है जिसमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ तथा कुछ पीड़ितों के खिलाफ हैं।

                     जांच में पाया गया कि गिरोह को सरगना अनिल भल्ला जो फाइनेंस का काम करता था, भोले भाले लोगों से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर बाद मे उनको ब्लैकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हड़पने व झूठे मुकदमों में फँसाने की धमकी देता था। आरोपियों द्वारा पीड़ित को गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे व कारों की मांग की गई।

                    एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में पुलिस व अन्य लोगों की मिलीभगत भी सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है।

                      *गिरफ्तारी के उपरान्त एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पुलिस हिरासत से पुलिस को चकमा देकर फरार है। जिस सम्बध में उसके व अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया तथा एएसआई गुरमेज सहित अन्य दो पुलिस कर्मचारी मुख्य सिपाही राजबीर सिंह तथा मुख्य सिपाही नरेश कुमार को निलंबित किया गया है। साथ ही  चौथा आरोपी आकाश भल्ला अभी फरार है जिसे जल्द की काबू किया जाएगा। मामले की छानबीन जारी है*

पंचकूला पुलिस नें अवैध वसुली का किया पर्दाफाश, चोकी इन्चार्ज ASI, सहित 3 आरोपी काबू

पंचकूला 27 मई :-  

आज पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी नें प्रैस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता संजीव गर्ग पुत्र पवन कुमार वासी सेक्टर 04 पंचकूला के द्वारा अनिल भल्ला पुत्र चरणदास भल्ला वासी सेक्टर 2 पंचकूला, अकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02, नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 तथा एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला के खिलाफ शिकायत दी गई थी जिस शिकायत पर आगांमी जांच सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार के द्वारा की गई जिसकी जांच से रिपोर्ट हालत सही पाया जानें पर अभियोग सख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया ।

            शिकायतकर्ता नें कहा कि अनिल भल्ला नें शिकायतकर्ता संजीव गर्ग से लॉन तथा विदेश यात्रा हेतु 45 लाख रुपये लिये थें । उसके बाद लोन ना देने पर जब शिकायतकर्ता नें अनिल भल्ला से पैसें मागें तो उसनें जान से मारनें तथा किसी केश में फँसवानें के नाम पर धमकी दी तथा शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपी अनिल भल्ला जो फाईंनेस का काम करता था भोले–भाले लोगो को उनसे खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाकर बाद मे उनको ब्लेकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हडपनें व झुठे मुकदमों में फँसानें की धमकी देता था ।

अब तक की जांच में एएसआई चौकी इन्चार्ज गुरमेज सिह की भी मिलीभगत होनी पाई गई है इस मामलें में कल दिनांक 26 मई को तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो इस प्रकार  हैः-

  1.          अनिल भल्ला पुत्र चरणदास भल्ला वासी सेक्टर 2 पंचकूला, अकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02,
  2.          नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 पचंकूला
  3.          एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला

गिरफ्तारी के उपरान्त एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पुलिस हिरासत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । जिस सम्बध मे उसके व अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग से अभियोग संख्या-244 दिनांक 27.05.2022 धारा 223, 224 भा.द.स. थाना सैक्टर-05, पंचकूला में दर्ज करके निलम्बित किया गया ।

National Jiu Jitsu & Kyujtsu Archery training camp concludes

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh, May 27 :

National Jiu Jitsu & Kyujtsu Archery Traning camp held under the aegis of Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India, concluded at Sector 39 here.

Harpreet Kaur and Vipul gupta gave training in Jiu Jitsu & Kyujtsu Archery to the participants. At the concluding function, track suits, kits and medals were given to Madan lal, Ekamveer singh, Gurpinder kaur, Lovepreet Singh, Paramdeep Singh, Jaibir Singh, Simranjit Singh, Jaskaran Singh, Harmanjeet Singh, Suman lata sharma, Yugesh Bajaj, Rajesh Kumar, Karanveer Singh, Navpreet Singh, Harjit Singh, Manjeet Singh, Balraj Singh, Sewak Singh, Manpreet Singh and Jatinder Singh.

Federation President Sr Sharanjeet Singh, Joint Secretary Harpreet Kaur, Legal advisor Deepshikha Arora, and members including Ankur Gupta, Vipul Gupta, and Manpreet Singh extended their best wishes to the players.

एक श्वान के कारण केंद्र सरकार ने ‘कपल आईएएस’ की भारत के पूर्व – पश्चिम में ट्रांसफर

कुत्ता टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली कराने का मामला सामने आने के बाद दोनों का ट्रांसफर दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर कर दिया गया है।  आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। आईएएस दंपती का तबादला उन खबरों के सामने आने के बाद किया गया है जिनमें कहा गया था कि खिरवार त्यागराज स्टेडियम में शाम के समय अपने कुत्ते के साथ वॉक पर जाते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों और कोच को स्टेडियम छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। तबादले से पहले तक खिरवार दिल्ली के प्रधान सचिव (Revenue) थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

 त्यागराज स्टेडियम में बीते गुरुवार को आईएएस दंपति द्वारा सुविधाओं का दुरुपयोग करते पाए जाने के बाद नई दिल्ली से उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। IAS दंपति स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में घिर गए थे। वहीं दोनों का ट्रांसफर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #DogWalkingIAS भी ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान कुछ यूजर्स ने फिल्म बागबान का गाना- मैं यहां, तू वहां.. गाने का मीम शेयर किया है।

दरअसल, दैनिक समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आईएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा अपने कुत्ते को त्यागराज स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते थे। दंपति द्वारा कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम में प्रमुख एथलीट और कोच को ट्रेनिंग को समय से पहले खत्म करने को कहा जाता था। इसके बाद मजबूरीवश आईएएस दंपति के खिलाफ शिकायत की गई। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

संजीव 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे। मामला सामने आने के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद देर रात IAS दंपत्ति पर एक्शन लिया गया।

आईएएस दंपती का तबादला उन खबरों के सामने आने के बाद किया गया है जिनमें कहा गया था कि खिरवार त्यागराज स्टेडियम में शाम के समय अपने कुत्ते के साथ वॉक पर जाते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों और कोच को स्टेडियम छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। तबादले से पहले तक खिरवार दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) थे।

ट्रांसफर ऑर्डर के बाद कुछ यूजर्स गृह मंत्रालय की कार्रवाई से खुश हैं और आदेश की सराहना कर रहे हैं।

ट्विटर पर नावीद नाम के एक यूजर मीम के जवाब में कहते हैं, “पति-पत्नी कहीं भी रहे, कुत्ता तो दिल्ली में ही रहेगा।” इस पर एक अन्य यूजर कहता है, “कुत्ता एक दिन पत्नी के पास रहेगा, एक दिन पति के पास।”

गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम दिल्ली सरकार के अधीन आता है। 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान यह स्टेडियम बना था। यहाँ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एथलीटों के साथ ही फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन, गुरुवार (25 मई 2022) को मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि पिछले कुछ समय से एथलीट और कोच परेशान हैं। दैनिक समाचार पत्र को एक कोच ने बताया था, “हम पहले यहाँ 8-8:30 बजे तक ट्रेनिंग कराते थे। लेकिन अब हमें शाम के 7 बजते ही स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें। इस वजह से हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा है।”

वहीं, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया था। उन्होंने ये माना था कि वह ‘कभी-कभी’ अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं। लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीटों के प्रैक्टिस पर कोई असर पड़ता है।

इसके उलट कोच और एथलीटों का दावा था ,“पहले, हमने रात 8:30 बजे तक और कभी-कभी रात 9 बजे तक भी यहाँ ट्रेनिंग की। लेकिन अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।” कई एथलीटों ने बताया कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भारतीय खेल प्राधिकरण के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) में ट्रांसफर कर ली है। वहाँ शाम 7:30 बजे के बाद फ्लडलाइट्स चालू हो जाती है।

बता दें कि मामला के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सरकार ने खिलाड़ियों को रात के 10 बजे तक सुविधाएँ मुहैया कराने के निर्देश सभी स्पोर्ट्स सेंटर्स को दिए हैं।

Rashifal

राशिफल, 27 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

27 मई 2022:  

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 मई 2022:  

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 मई 2022:  

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 मई 2022:  

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 मई 2022:  

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 मई 2022:  

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 मई 2022:  

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 मई 2022:  

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 मई 2022:  

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 मई 2022:  

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 मई 2022:  

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 मई 2022:  

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 27 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2079

शक संवत्ः 1944

मासः ज्येष्ठ़

पक्षः कृष्ण

 तिथिः द्वादशी प्रातः 11.48 तक है

 वारः शुक्रवार

 नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 02.26 तक है

 योगः सौभाग्य रात्रि 10.08 तक

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 करणः तैतिल 

सूर्य राशिः वृष  चंद्र राशिः मेष 

 सूर्योदयः 05.29 सूर्यास्तः 07.08 बजे। 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक