चण्डीगढ़ : रामदरबार, फेस वन स्थित शनि मंदिर कमेटी के प्रधान पद के किये हुए चुनाव में सुरेंद्र बेदी को सर्वसम्मति से पुन: प्रधान चुन लिया गया। उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा। तत्पश्चात उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसके तहत सुभाष तमोली को चेयरमैन एवं राजू कागड़ा व सतवीर चौधरी को महामंत्री बनाया। राकेश पूहाल व अखिलेश ठाकुर को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संजय पांडे व राजू पढ़ोलिया को ऑफिस सेक्रेटरी, पूनम पूहाल को प्रेस सचिव, दीपक बडगूजर को वाईस चेयरमैन, डालचंद बडगूजर व राजू बडोलिया को सचिव एवं राजपाल जोशी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनके अलावा पूनम व मधु सूद को महिला कीर्तन मंडली के मुख्य संचालक तथा विजय कुमार एडवोकेट को एडवाइजर बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से मंदिर की सेवा करने का संकल्प लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220505-WA0049.jpg10561408Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:54:182022-05-05 14:54:52सुरेंद्र बेदी शनि मंदिर कमेटी के प्रधान नियुक्त, सुभाष तमोली बने चेयरमैन
पंचकूला, 4 मई : एक जटिल स्टेंटिंग प्रोसीजर में 66 वर्षीय व्यक्ति की हृदय की प्रमुख धमनी में ब्लॉकेज को रोटेब्लेशन एंजियोप्लास्टी के साथ हाल ही में ओजस अस्पताल, सेक्टर 26 पंचकूला में सफलतापूर्वक हटाया गया । ओजस में कार्डियक साइंसेज विभाग के चेयरमैन डॉ अनुराग शर्मा, जिन्होंने इस रोटेब्लेशन प्रोसीजर को अंजाम दिया, ने कहा कि मरीज की धमनी में काफी मात्रा में ठोस कैल्शियम की ब्लॉकेज थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थितियों में हम या तो रोटेब्लेशन एंजियोप्लास्टी के लिए जाते हैं या बाईपास सर्जरी। उन्होंने कहा, आम तौर पर आर्टरी में कम कैल्शियम पाया जाता है लेकिन इस मामले में अधिक कैल्शियम होने के कारण जटिल एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया की रोटेब्लेशन के साथ आवश्यकता थी। ऐसे मामलों में एंजियोप्लास्टी के दौरान बैलून कभी-कभी वायर के साथ नहीं जाता है। एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के दौरान कैल्शियम को तोडऩे की जरूरत होती है। रोगी पर रोटेब्लेशन एंजियोप्लास्टी प्रोसीजर के बारे में बात करते हुए, डॉ अनुराग ने कहा कि इस तकनीक में सामान्य वायर डालने से पहले हमने एक माइक्रो कैथेटर रखा और धमनी के अंदर सामान्य कोरोनरी वायर के साथ रोटा वायर का एक्सचेंज किया और 1,80,000 आरपीएम की गति के साथ 1.5 मिमी रोटेब्लेशन बूर से धमनी में कैल्शियम को तोड़ा। धमनी को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए हम धीरे-धीरे आगे बढ़े । प्रक्रिया के दौरान, पेकिंग मोशन के साथ हम आगे बढ़े और अंतत: लीजन को सफलतापूर्वक पार कर लिया, उन्होंने कहा। फिर हमने प्रवाह की जाँच की और एक पॉलिशिंग रन लिया। बैलूनिंग के बाद, हमने 2 स्टेंट लगाए और फिर से हमने स्टेंट में बैलूनिंग की जो कि स्टेंट की पॉलिशिंग और विस्तार की जांच करने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कदम था। रोगी का अंतिम परिणाम बहुत अच्छा था, डॉ अनुराग ने कहा। डॉ अनुराग ने बताया कि रोटेब्लेशन तकनीक कॉर्नरी आर्टरी डिजीज के इलाज की अत्याधुनिक तकनीक है। हृदय की धमनियों में जमे कैल्शियम को निकालने के लिए फ्लोरोस्कोप की सहायता से हृदय वाहिकाओं के अंदर कैथेटर की तरह एक छोटी घूमती हुई ड्रिल को डाला जाता है। कैथेटर तब कैल्शियम को काटता है। इस प्रकार कोरोनरी स्टेंट को आसानी से अंदर डाला जाता है और पर्याप्त रूप से इसे बढ़ाया जाता है। यह प्रयोग उन मरीजों में किया जाता है, जिनकी धमनी में जमा प्लाक अत्यंत कठोर हो जाता है। रोटेब्लेशन कोरोनरी इंटरवेंशन में एक जटिल और सबसे चुनौतीपूर्ण तकनीक है जिसका उपयोग कोरोनरी धमनियों (कठोर धमनियों) में भारी कैल्सीफिकेशन वाले रोगियों में रक्त प्रवाह में सुधार करने की स्थिति में स्टेंट देने के लिए किया जाता है। यह ड्रिलिंग तकनीक गुब्बारे और स्टेंट को आसानी से पार करने में मदद करने के लिए धमनियों के अंदर की सफाई करती है। इस तकनीक का उपयोग केवल विशेष परिस्थितियों में बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा सावधानी से किया जाता है। उन्होंने बताया कि मधुमेह रोगियों और चेन धूम्रपान करने वालों में और कभी-कभी शरीर में विकार के कारण कैल्शियम का संचय प्रमुख रूप से देखा जाता है। इस बीच ओजस अस्पताल, पंचकुला में एक वोल्केनो आइवस निर्मित फिलिप्स स्नष्ठ10 कैथ लैब है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-05-at-8.01.37-PM-1.jpeg1024653Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:46:382022-05-05 14:48:26ओजस अस्पताल में 66 वर्षीय व्यक्ति की हृदय की प्रमुख धमनी में ब्लॉकेज को रोटेब्लेशन एंजियोप्लास्टी से हटाया गया
अंजु कत्याल ने वार्ड वासियों के हित ताक पर रखे : जगदीप महाजन / रंजना अग्रवालपार्षद की तानाशाही के खिलाफ वार्ड की दोनों आरडब्ल्यूए हुईं एकजुट : धरने-प्रदर्शन की तैयारी चण्डीगढ़ : वार्ड नं. 22 (सैक्टर 31, 32, 33) की पार्षद अंजू कत्याल व उनके पति सतीश कत्याल के खिलाफ वार्डवासी लामबंद होने शुरू हो गए हैं। इस वार्ड की दोनों आरडब्ल्यूए (ज्वाइंट आरडब्ल्यूए, सेक्टर 32-33 व आरडब्ल्यूए, सैक्टर 32-डी) ने संयुक्त बैठक कर पार्कों की देखरेख व केबल टीवी एवं इंटरनेट कनेक्शंस करने के मुद्दों पर चर्चा की। ज्वाइंट आरडब्ल्यूए, सेक्टर 32-33 के अध्यक्ष जगदीप महाजन व आरडब्ल्यूए, सैक्टर 32 -डी की महासचिव रंजना अग्रवाल ने बैठक में सदस्यों को जानकारी दी कि किस प्रकार से पार्षद व उनके पति ने पहले तो निगम अधिकारियों पर दबाव बना कर इन दोनों पुरानी आरडब्ल्यूए को दरकिनार करवाते हुए वार्ड के अंतर्गत पड़ते सभी नौ पार्कों की देखरेख का जिम्मा अपनी रातों-रात नवगठित आरडब्ल्यूए के नाम हथिया लिया। इसके बाद अब फिर से निगम अधिकारियों पर दबाव डाल कर इलाके से केबल टीवी व इंटरनेट कॉनेक्शंस कटवा दिए व वार्डवासियों को जिओ कंपनी के कनेक्शन लेने के लिए ना केवल मजबूर किया जा रहा है, बल्कि धमकाया भी जा रहा है। इस बाबत सेक्टर 32-ए के मकान नं. 350 के निवासी राजीव तलवार ने तो बकायदा पुलिस कंप्लेंट भी कर दी है, जिस पर पुलिस के दखल के बाद कनेक्शन काटने का काम रुक पाया। जगदीप व रंजना ने बताया कि जिस दिन कनेक्शन काटने का काम शुरू हुआ, ठीक उसी समय पर जिओ कंपनी के बाशिंदे वार्ड में फैल गए, जिससे पता चलता है कि पार्षद ने लालच के चलते वार्डवासियों के प्रति तानाशाही का रवैया अपना लिया है। राजीव तलवार द्वारा पुलिस को शिकायत देने पर कनेक्शन काटने का काम तो रुक गया है, परन्तु एयरटेल के कर्मचारी पार्षद व उनके पति द्वारा धमकाए जाने से इतनी बुरी तरह भयभीत हैं कि बार बार बुलाए जाने पर भी यहाँ आने को तैयार नहीं हैं। जगदीप महाजन व रंजना अग्रवाल ने कहा कि वे शीघ ही सारे मामले को विजिलेंस के सामने रखेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220502-WA0029.jpg7331599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:39:342022-05-05 14:40:48वार्ड नं. 22 की पार्षद व उनके पति पर जिओ कंपनी के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप
The book entitled Advances in Animal Experimentation and Modeling Edited by DR R .C .Sobti Former Vice Chancellor Panjab University Chandigarh and Babasahib Bhim Rao Ambedkar University, Lucknow, Former Education Advosor Governor of Bihar Published by Ms Elsevier Publisher was released today by His Excellency Sh Banwari Lal Purohit Governor of Punjab. The book elaborately discusses organ-specific systemic manifestations of Animal systems. The initial chapters convey the current knowledge on the origin and evolution of the Animal Science, followed by the elaborate concepts on pathogenesis and immune responses during in animal system . This volume also provides insight into the role of animal experimentation and modeling. All the relevant aspects besides other health related issues have been discussed as individual chapters in this book.
Dr Sobti has published more than 350 papers and about 45 books and is fellow of a number of academies /societies including Indian National Science Academy, and Third world Academy besides he his Padmashri Awarded
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-4-Prof.-Sobti-Ex-Vc-Pb.-Uni.-Chd.-along-with-Governor-2-scaled.jpg17362560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:30:352022-05-05 14:30:38The book entitled Advances in Animal Experimentation and Modeling
The Biochemical Society of the Department of Biochemistry, Panjab University partnered with the Department of Transfusion Medicine, PGIMER, Chandigarh and Smile Forever (NGO) to host a Blood Donation Camp on May 05, 2022. The event was flagged off by Prof. Jagtar Singh, Dean, Student Welfare, PU and Prof. Navneet Agnihotri, Chairperson, Department of Biochemistry, PU who emphasized on the importance of blood donation in current times. Prof. Archana Bhatnagar, President of Biochemical Society informed that nearly hundred volunteers participated and around fifty units of blood was collected.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-3-photos-2-1.jpg14051599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:24:452022-05-05 14:24:48The Biochemistry Department hosted a Blood Donation Camp
क्राईम ब्रांच नें गोली चलानें के मामलें में 5000/- रुपये के इनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को किया काबू
दोनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पंचकूला 05 मई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ. हनीफ कुरैशी एंव डिप्टी पुलिस कमीश्र्र श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें गोली चलाकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में 5000 रुपये के इनामी बदमाश सहित दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित उर्फ लौटा पुत्र कमल सिंह वासी बसन्त विहार जगादरी जिला यमुनानगर तथा विक्रम कुमार उर्फ शन्टी पुत्र कृष्ण लाल वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक सुमित छाबडा वासी रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 12 जुलाई 2021 की शाम को जब वह अपनें भाई के साथ दुकान बंद करके अपनी कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थें तभी पीछे से तीन बाईक सवार व्यकित आए जिन्होने कार पर 3 फायर किए जिससे शिकायतकर्ता व उसकी भाई को गोली लगनें से बच गये औऱ फायर कार पर लगत हुए कार की शीशे टुट गये तभी वह तीनो बाइक सवार व्यकित भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर 307/34 भा.द.स. तथा असल अधिनियम के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में क्राईम ब्रांच नें दो हमलावर को कल दिनांक 04 मई को गिऱफ्तार किया गया । जिनमें से एक आरोपी रोहित उर्फ लौटा को पकडनें हेतु माननीय अदालत द्वारा 5000 रुपये का ईनाम भी रखा गया है । जो दोनो आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
साइबर हेल्प डेस्क नें साइबर धोखाधडी से हुई करीब 2 लाख रुपये की ठगी के मामलें मे, पुरी राशि करवाई वापिस
साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930 या www.cybercrime.gov.in पर करवायें शिकायत दर्ज ,समय पर सूचित करें ताकि धोखाधडी में गया हुआ पैसा वापिस
थानों में स्थापित साइबर हेल्प डैस्क की लें मदद
पंचकूला 05 मई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर संबधित अपराधो पर नकेल कसनें हेतु साइबर अपराधो से सबंधित शिकायतों व मामलों पर फोकस करके उचित कार्यवाही हेतु उचित निर्देश दिए गये कि साइबर अपराध से पीडितो की हर प्रकार से मदद करें ।
इसी कार्यवाही के तहत नोडल अधिकारी साइबर हेल्प डैस्क (थाना सेक्टर 20) के द्वारा पीडित व्यकित के साथ हुई धोखाधडी में 190295 रुपये की राशि ठगी गई थी जिस बारे पीडित नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें जियो कम्पनी के कस्टमर केयर से बातचीत की थी जो कुछ देर बाद फर्जी कस्टमर केयर नें फोन करके कहा कि जियो नम्बर को बिल पे करें । जो कुछ देर बार साइबर धोखेबाज नें शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उसके खाते से दो अलग-ट्राक्जैक्शन 99340 रुपये व 90955/- रुपए की गई जो पीडित के खाते से कुल 190295/- रुपये की राशि साइबर अपराधी द्वारा ठगी गई । जिस शिकायत पर धारा 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए पीडित की ठगी गई पुरी राशि को बरामद करवाया गया ।
इसके साथ पुलिस कमीश्नर नें कहा कि साइबर पीडितो की मदद हेतु राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया गया है । अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है, तो सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें । इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ पैसे की धोखाधड़ी हुई है, इस नंबर पर शिकायत करके निकाले गए पैसे को फ्रीज करवा सकता है । कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निकले हुए पैसे वापस पा सकते है । इसके अलावा www.cybercrime.gov.in. पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने के बाद पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से लेनदेन से संबंधित विवरण लेगा । इसके बाद टोकन नंबर जनरेट होगा फिर लाभार्थी/अपराधी के बैंक खाते, पेमेंट वॉलेट या मर्चेंट का पता लगाने व निकाली गई राशि को रोकने के लिए डिजिटल अलर्ट भेजा जाएगा । डिजिटल अलर्ट बजते ही सिस्टम द्वारा धोखाधड़ी से निकाले गए रुपयों के ट्रांसफर को फ्रीज कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, न ही फोन में प्राप्त ओटीपी शेयर करें । ठग किसी भी प्रकार का कोई लालच या अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी कर सकता है ।
बम निरोधक दस्ता की टीम नें सुरक्षा को मध्नजर सार्वजनिक स्थानों जांचा
बम निरोधक दस्ता टीम नें लोगो को सुरक्षा हेतु जागरुक भी किया गया
पंचकूला 05 मई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा थाना सेक्टर 14 के एरिया क्षेत्र में सेक्टर 14, सेक्टर 15 तथा अन्य मार्किट भीडभाड वालें तथा अन्य सवेदनशील स्थानों टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर स्थानों को जांचा । इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियो हेतु तकनीकी उपकरणों के साथ व डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा चेंकिग करते हुए स्थानो को जांचा गया ।
इस सर्च अभियान के तहत बम निरोधक दस्ता की टीम नें अलग-2 सेक्टरो, मार्किट इत्यादि में जाकर दुकानदारो व आमजन के नागरिको को सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया इसके साथ ही एटीएम बैंक के सिक्युरिटी गार्डो को भी सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया । इस दौरान थाना सेक्टर 14 से पीएसआई सतीश कुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार से कोई सदिंग्ध वस्तु तथा कोई सदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें इसके साथ ही सभी दुकानदारो से अपील करते हुए कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का अहम महत्व है इसलिए अपनी -2 दुकानें व घरो के आसपास ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और इसके अलावा दुकान इत्यादि में अग्निशामक सिलेंडर रखनें की अपील की गई । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी अहम योगदान होता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 14:17:332022-05-05 14:17:37Police Files Panchkula 05 may 22
सांसद रतनलाल कटारिया ने सरकार की ई-अधिगम योजना के तहत जगाधरी के राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में किए टेबलेट वितरित, हरियाणा सरकार का जताया आभार,पहले चरण में 2020 टेबलेट के वितरण से की गई ई-अधिगम योजना की शुरूआत।यमुनानगर, 5 मई-अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने जिला स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज खुशी का दिन है और साथ ही ऐतिहासिक दिन भी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में एक अलग राज्य की पहचान बनाने जा रहा है और अन्य राज्य भी हरियाणा प्रदेश की नीतियों को अपने राज्यों में जन हित में अपना रहे है। उन्होंने कहा कि इन टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थी अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा सही ढंग से प्राप्त कर सकेंगे। सांसद रतन लाल कटारिया वीरवार को ई-अधिगम योजना के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में आयोजित जिला स्तरीय टेबलेट वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अपने कर कमलों से लगभग 500 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं व कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट देने की योजना की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से की। इस महत्तवपूर्ण कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश के 119 शिक्षा ब्लॉकों में 3 लाख विद्यार्थियों को सैमसंग कम्पनी के टेबलेट नि:शुल्क वितरित किए गए। इन टेबलेटों में विद्यार्थियों को 2 जीबी का डेटा प्रतिदिन मिलेगा और इन टेबलेटों की 3 वर्ष तक मैंटिंनैंस भी सरकार द्वारा नि:शुल्क करवाई जाएगी। इसके अलावा शीघ्र ही 2 लाख विद्यार्थियों को भी टेबलेट वितरित किए जाएगे।सांसद ने कहा कि गत दो वर्षो के दौरान कोरोना महामारी के समय विद्यार्थियों को स्कूल बंद होने के कारण पढ़ाई करने एवं शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इन्ही कठिनाईयों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बडी सोच-समझ के साथ अपने विद्यार्थियों को यह टेबलेट देने की योजना बनाई जिसे आज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना काल में पिछले दो वर्षो में विद्यार्थी काफी पिछड़े है परंतु अब इन टेबलेटों के द्वारा एक ओर जहां विद्यार्थी अपनी पहली शिक्षा की पढ़ाई की कमी को पूरा कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी आधुनिक ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विद्यार्थियों से कहा कि सरकार द्वारा प्रदान किए गए टेबलेटों का प्रयोग करें। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के भावी कर्णधार बताते हुए कहा कि वे इतनी मेहनत करें कि देश परम वैभव तक पंहुचे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र सुपर 100 कार्यक्रम आगे बढऩे का अवसर है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे की लत लगने की आयु 13 वर्ष से 19 वर्ष है अत: इस अवधि के दौरान माता-पिता, अभिभावक व अध्यापक युवाओं को नशों की लत से दूर रखे।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कार्यक्रम में पंहुचे मुख्यातिथि, महानुभावों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक व क्रांतिकारी दिन है। हरियाणा सरकार ने देश में ही नही बल्कि विश्व में एक नयी पहल शुरू की है। इस नई योजना के तहत देश के 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आधुनिक सॉफ्टवेयर युक्त सैमसंग कम्पनी के टेबलेट वितरित किए जा रहे है और शीघ्र ही इसी प्रकार के टेबलेट कक्षा 8वीं व 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएगे। उन्होंने कहा कि यह टेबलेट शिक्षा के आधुनिकीकरण में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए सार्थक सिद्घ होंगे। उन्होंने कहा कि इन टेबलेटों से बच्चों को मेहनत करनी होगी और यदि बच्चे मेहनत नही करेंगे तो इन टेबलेटों का उदेश्य सफल नही होगा। उन्होंने कहा कि जिला यमुनानगर के 17405 विद्यार्थियों को व 830 अध्यापकों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए जाएगे। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि जिले में ई-अधिगम योजना की शुरूआत में पहले चरण में जिले के सभी 6 शिक्षा खण्डों में 2020 टेबलेट वितरित किए गए।इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन चौहान, वरिष्ठï उप मेयर प्रवीण कुमार पिन्नी, भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण सिंगला, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, नगराधीश अशोक कुमार,डीएसपी प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदीया गागट, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी सुमन बेहमनी, एपीसी जय कुमार व डॉ. धर्मबीर सिंह, स्कूल के प्रिंसीपल पृथ्वी सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बाक्सयमुनानगर के मौ. शमीम ने ई-अधिगम योजना के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभाररोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योजना के बारे में अलग-अलग शिक्षा खण्डों के विद्यार्थियों व अभिभावकों से बातचीत की। इसी क्रम में जिला यमुनानगर के मौ. शमीम ने अपनी बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस ऐतिहासिक योजना के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यह योजना सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए वरदान साबित होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/DSC_1602.jpg8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-05 13:57:222022-05-05 13:58:23टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा एवं कौशल में आएगा निखार ई-अधिगम योजना देश में नही बल्कि विश्व में बनाएगी अपनी पहचान-सांसद रतन लाल कटारिया
संजय टंडन ने निगमायुक्त के समक्ष मुद्दा उठा कर नोटिस वापिस लेने की मांग की
चण्डीगढ़ : मौलीजागरां से पूर्व पार्षद व पूर्व उप महापौर अनिल दुबे ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों व दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस मिलने के मसले को लेकर पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन, जो इस समय हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी हैं, से मुलाकात की व कहा कि इन कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस यानि आर्थिक तोर पर कमजोर वर्ग के लोग रहतें हैं। इनको प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भेजने का मतलब इनकी गरीबी का मज़ाक उड़ाना है। अनिल दुबे ने उन्हें बताया कि ऐसे नोटिस मिलने से कॉलोनीवासियों में भय व गुस्से का माहौल है। इस पर संजय टंडन ने निगमायुक्त अनंदिता मित्र से संपर्क करके ये मुद्दा उठा कर नोटिस वापिस लेने की मांग की। निगमायुक्त ने उन्हें इस और उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220504-WA0094.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-04 14:25:202022-05-04 14:25:50अनिल दुबे ने कॉलोनियों के निवासियों व दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस मिलने पर संजय टंडन से लगाई गुहार
चण्डीगढ़ : सैक्टर 45 में रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला की अगुआई में हुई जिसमें टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य मुकेश गिरी व बड़ी संख्या में वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने भाग लिया। सभी ने मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिस पर मुकेश गिरी ने बताया कि उन्हें तथा टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्यों को चयनित हुये लगभग 2 माह का समय बीत चुका है व इस समय अवधि के दौरान वे अनेकों बार वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिल चुकें है लेकिन अभी तक उसके साकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सके। मुकेश गिरी ने कहा कि चयनित सदस्यों की किसी भी प्रकार की कमेटी का गठन अभी तक किया ही नहीं गया जिस कारण समस्याएं हल नहीं हो रही। इसके अलावा अभी तक ये भी ज्ञात नहीं है कि उनके अतिरिक्त टाऊन वैंड़िग कमेटी के कौन-कौन से सदस्य चयनित हो कर गयें हैं। मुकेश गिरी ने आश्वासन देते हुये कहा कि जैसे ही कमेटी गठित की जाती है तो वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को बड़े सशक्त ढंग से प्रस्तुत करेंगे एवं वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की आवाज बन शहर में एक उदाहरण बन कर उभरेंगे। और यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन का रास्ता पकड़ा जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220504-WA0045.jpg4801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-04 14:03:472022-05-04 14:05:34 वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की ओर से सैक्टर-27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर (गुफा), दियोट सिद्ध के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री १००८ महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पधारे व उन्होंने हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति के साथ संस्था का कैलेंडर (विक्रमी संवत नव वर्ष) और सोविनियर का विमोचन किया। महंत ने सनातन धर्म के प्रचार के लिए दिन-रात मेहनत करने व हिमाचलियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार और तत्पर रहने के लिए संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इससे पहले संजय पराशर ने धूणा पूजन किया जिसके बाद महासचिव भागीरथ शर्मा, सैक्रेटरी जनरल रमेश सोहड़ और पुरोहित सोनी ने ज्योति प्रचंड की। छोटू शर्मा की ओर से आरती के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद विभिन्न गायक मंडलियों ने बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया। उपस्थित भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी की चौकी में उपस्थिति दर्ज की और आशीर्वाद प्राप्त किया। महासभा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया जिनमें पीजीआई से डा. यशपाल शर्मा, डा. शालिनी व डा. जयमंती के अलावा जीएमसीएच-32 से डा. एके अत्री, डा. जीतराम और डा. डडवाल शामिल रहे। समाजसेवा के क्षेत्र में राम कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा और होशियार सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बेटी तमन्ना, जिसने मध्य प्रदेश में एक प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीता है, को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पीजीआई से सेवानिवृत्त केसी वर्मा को भी समाज सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल में भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन व सुजानपुर के विधायक राजेंदर राणा के साथ-साथ कई अन्य राजनेता एवं नगर निगम पार्षदों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। बाद में सभी श्र्धालियों ने हिमाचली धाम का लुत्फ़ उठाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220504-WA0071.jpg8911024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-04 14:00:472022-05-04 14:01:59हिमाचल महासभा ने किया बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.