Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 11, 2022 :
Technology Enabling Centre (TEC), Punjab University in collaboration with Design Innovation Centre (DIC) of Panjab University organized declamation contest on the topic “Holistic approach to science and technology for sustainable future” to celebrate National Technology Day, 2022.
Dean Research of Panjab University, Prof. Sudhir Kumar and Director of UIET, Panjab University graced the occasion and encouraged the students.
Mesmerising keynote address was delivered by Prof. Sudhir Kumar. Professor Sudhir suggested that scientists should communicate their research work in local Indian languages. Prof. Sudhir further suggested that trajectory of scientific & technological development should ensure harmony with self, family, society, local ecosystem and entire world at large. He highlighted that Indian knowledge system has capacity to ensure Holistic Approach to Science & Technology. Director of UIET Professor J K Goswamy urged youngsters to pick problems faced by local industry and society for innovation and provide sustainable solutions.
Participants from various CRIKC institutes like UIET PU, CCET, CIAB, IIT Ropar etc. participated in the contest and cash prize was awarded to the winners. Ramneek Kaur from ECE, UIET, PU secured first position, Harleen Kaur from CSE, UIET, PU secured second position and Chaitanya from EEE, UIET, PU secured third place.
The program concluded with Surender Singh Saini of CSIO-CSIR sharing his thoughts on National Technology Day, 2022 and distribution of prizes and certificates.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-1-photo-2.jpeg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 11:57:002022-05-11 11:57:03“Holistic approach to science and technology for sustainable future,” TEC celebrated National Technology Day, 2022
शिक्षा तंत्र को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है गठबंधन सरकार- हुड्डा
नए स्कूल बनाना तो दूर, हमारे बनाए स्कूलों में टीचर तक मुहैया नहीं करवा पा रही सरकार- हुड्डा
शिक्षा विभाग में 40 हजार व हेड टीचर्स के 50% पद खाली, भर्ती करने को तैयार नहीं सरकार- हुड्डा
ग्रांट की बजाए लोन देकर विश्वविद्यालयों को नीलाम करना चाहती है सरकार- हुड्डा
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आज हर कोई सड़कों पर- हुड्डा
11 मई, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार प्रदेश के शिक्षा तंत्र को पूरी तरह बर्बाद करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। इस सरकार का मकसद है कि हरियाणा के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित रखा जाए। इसी मकसद को पूरा करने के लिए स्कूलों को टीचर और विश्वविद्यालयों को ग्रांट नहीं दी जा रही है। सरकार की नीतियों से परेशान होकर आज बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर कोई सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है।
हुड्डा ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के जिले करनाल में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल में सुविधाएं और टीचर्स की मांग को लेकर विद्यार्थियों को भीष्ण गर्मी में 15 किलोमीटर पैदल मार्च करना पड़ा। क्योंकि गांव के स्कूल में सिर्फ एक टीचर और एक कमरा है। वहां ना बिजली-पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की।
इसी तरह प्रदेश में 63 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी टीचर नहीं है। करीब 40 स्कूल ऐसे हैं जहां सिर्फ एक टीचर है। मुख्यमंत्री के जिले करनाल में 32% लेक्चरर्स के पद खाली पडे हुए है। करनाल समेत पूरे हरियाणा में लगभग 50% हेड टीचर्स के पद खाली पडे हुए है| स्कूल ही नहीं कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जींद में स्थापित की गई चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में पिछले डेढ़ साल से वीसी तक का पद खाली पड़ा हुआ है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्कूलों के बाद सरकार की टेढ़ी नजर विश्वविद्यालयों पर पड़ गई है। इसीलिए उसने विश्वविद्यालयों को ग्रांट की बजाए लोन देने का फैसला लिया है। ऐसा लगता है कि सरकार विश्वविद्यालयों को नीलाम करके निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है। पहले विश्वविद्यालयों को कर्ज में डुबोया जाएगा और फिर उन्हें बेचने के फरमान जारी कर दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में शिक्षा और महंगी होगी जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। इसलिए कांग्रेस इस फैसले का हर मंच पर विरोध करेगी।
हुड्डा ने बताया कि उनकी सरकार के दौरान हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की नीति तैयार की गई थी। इसलिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 27 यूनिवर्सिटीज, सैंकड़ों कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, जेबीटी कॉलेज, प्रोफेशनल कॉर्सिज इंस्टीट्यूट्स, आईटीआईज, मॉडल स्कूल, किसान मॉडल स्कूल, आरोही मॉडल स्कूल खोले गए थे। उन्हीं की सरकार के दौरान आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान हरियाणा को मिले। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद पूरे शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया। नए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनाया तो दूर सरकार कांग्रेस कार्यकाल में बने संस्थानों में टीचर, स्टाफ व सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा पा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया कि उनकी सरकार के दौरान सिर्फ शिक्षा महकमे में 1 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं थीं, जिसमें जेबीटी, पीजीटी से लेकर लेक्चरर, प्रोफेसर, गेस्ट टीचर, कंप्यूटर टीचर शामिल हैं। लेकिन आज अलग-अलग महकमों में लगभग 4 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल में आज तक एक भी जेबीटी की भर्ती नहीं निकाली गई| जबकि करीब एक लाख एचटेट पास युवा भर्ती के इंतजार में बैठे है। शिक्षा महकमे में करीब 40,000 पद खाली पडे हुए है। फिर भी सरकार भर्ती करने का नाम नहीं ले रही। यही वजह है कि हरियाणा में पूरे देश के मुकाबले सर्वाधिक बेरोजगारी है। बेरोजगारी के विरोध में हरियाणा के युवा आंदोलनरत हैं। सरकार पक्की भर्तियां करने के बजाए कौशल निगम के जरिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस ठेकेदारी प्रथा पर अंकुश लगाने की नीति बनाई थी। लेकिन अब सरकार खुद ठेकेदार बनके कम वेतन में कच्ची भर्तियां कर युवा प्रतिभाओं का शोषण कर रही है। कच्ची भर्तियों में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और रिश्वत लेकर नौकरियां दी जा रही हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/10/bhupinder-singh-hooda-with-geeta-bhukkal.jpg242326Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 11:25:282022-05-11 11:26:36हरियाणा के युवाओं को शिक्षा व रोजगार से वंचित रखना है बीजेपी-जेजेपी का मकसद- हुड्डा
पंडित सुखराम के राजनीतिक निर्णयों की छाप हमेशा हिमाचल प्रदेश की राजनीति में देखने को मिलती रहेगी। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद पंडित सुखराम को ही हिमाचल प्रदेश और कांग्रेस की राजनीति का दूसरा अध्याय माना गया, लेकिन अब अध्याय का भी अंत हो गया। बता दें कि पंडित सुखराम को शुक्रवार के दिन मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उन्हें मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी पहुंच कर उनका हालचाल पूछा था और उन्हें सरकारी हेलिकाप्टर से एम्स अस्पताल दिल्ली में शिफ्ट करवाया था। इसी बीच रविवार की रात को दिल का दौरा पडऩे के बाद पंडित सुखराम लाइफ सिस्टम पर चल रहे थे।
सारिका तिवाऋ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, शिमला/चंडीगढ़:
पंडित सुखराम का पूर्ण परिचय:
27 जुलाई 1927 को मंडी जिला की तुंगल घाटी के कोटली गांव में जन्मे पंडित सुखराम की शुरूआत बतौर सरकारी कर्मचारी हुई। उन्होंने 1953 में नगर पालिका मंडी में बतौर सचिव अपनी सेवाएं दी. इसके बाद 1962 में मंडी सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते. 1967 में इन्हें कांग्रेस पार्टी का टिकट मिला और फिर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद पंडित सुखराम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से 13 बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
पंडित सुखराम ने कभी विधानसभा चुनावों में हार का मुहं नहीं देखा। केंद्र में उनकी जरूरत महसूस होने पर उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया। वह लोकसभा का चुनाव भी जीते और केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। 1984 में सुखराम ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ संसद पहुंचे। 1989 के लोकसभा चुनावों में उन्हें भाजपा के महेश्वर सिंह से हार का सामना करना पड़ा। 1991 के लोकसभा चुनावों में सुखराम ने महेश्वर सिंह को हराकर फिर से संसद में कदम रखा। 1996 में सुखराम फिर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।
1998 में पंडित सुखराम पर आय से अधिक संपति मामले को लेकर सीबीआई ने छापे डाले थे। इसके बाद पंडित सुखराम को कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई, जिसका नाम दिया था ’’हिमाचल विकास कांग्रेस’’. इस पार्टी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा और पांच सीटों पर जीत हासिल की. 1998 में प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी और पंडित सुखराम की हिविकां ने भाजपा को समर्थन देकर प्रेम कुमार धूमल को पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में योगदान दिया। 1998 में ही उनकी पार्टी ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, जिसमें शिमला सीट पर कर्नल धनीराम शांडिल ने जीत हासिल की थी।
पंडित सुखराम ने 2003 में अपना आखिरी विधानसभा का चुनाव लड़ा और फिर 2007 में सक्रिय राजनीति से सन्यास लेकर अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे अनिल शर्मा को सौंप दी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान सुखराम का सारा परिवार भाजपा में शामिल हो गया। कारण बताया गया कांग्रेस पार्टी में हुआ अपमान। हालांकि भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ही ली जबकि बाकी परिवार पार्टी के लिए ऐसे ही काम करता रहा।
पंडित सुखराम ने मंडी जिला की कुछ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी किया और वोट भी मांगे। मंडी जिला की 10 में से 9 सीटों पर भाजपा को जीत मिली और यहां से कांग्रेस का सफाया हो गया। अनिल शर्मा भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने भाजपा से टिकट के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन भाजपा ने मौजूदा सांसद को ही टिकट दिया। इससे खफा होकर पंडित सुखराम दोबारा से अपने पोते संग कांग्रेस में शामिल हो गए।
बतौर लोकसभा सदस्य पंडित सुखराम ने दूर संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में अपना आखिरी कार्यकाल देखा। इस दौरान पंडित सुखराम ने प्रदेश सहित देश भर में जो संचार क्रांति लाई आज भी उसका जिक्र होता है। आज लोगों के हाथ में जो मोबाईल फोन है उसे अगर पंडित सुखराम की देन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। पंडित सुखराम को एक तरह से संचार क्रांति का मसीहा माना गया। हिमाचल प्रदेश में उन्हें संचार क्रांति के मसीहा के नाम से ही पुकारते हैं। उन्होंने संचार राज्य मंत्री रहते हिमाचल प्रदेश में वो संचार क्रांति ला दी थी जो शायद प्रदेश के भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बहुत देर से पहुंचती।
पंडित सुखराम ने अपने राजनैतिक जीवन में 18 बार चुनाव लड़े. इनके नाम एक रिकार्ड दर्ज है। यह कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं हारे। मंडी सदर सीट पर इनके परिवार का आज तक एकछत्र राज चल रहा है। यहां से 13 बार खुद चुनाव लड़ा और जीता जबकि बेटा चौथी बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचा हैं। सुखराम ने लोकसभा के पांच चुनाव लड़े जिनमें से 2 बार हार हुई। देश या प्रदेश में चाहे किसी भी राजनैतिक दल की लहर चली हो, इनका परिवार कभी विधानसभा का चुनाव नहीं हारा। मौके की नजाकत को भांपना और समय रहते निर्णय लेना पंडित सुखराम की खासियत रही और शायद यही कारण है कि इन्हें राजनीति का चाणक्य कहा गया।
पंडित सुखराम हिमाचल प्रदेश के सीएम बनना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इस बात को लेकर उनका हमेशा सीएम वीरभद्र सिंह के साथ 36 का आंकड़ा रहा।
पंडित सुखराम की वरिष्ठता को पार्टी ने हमेशा नजरअंदाज किया और इस बात की टीस उनमें हमेशा रही। यही कारण था कि पंडित सुखराम ने अपना एक अलग दल बना दिया था, लेकिन उसके दम पर भी वह सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Pt-Sukhram-with-PV-Narsimha-Rao.jpg678904Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 09:55:102022-05-11 10:00:07स्वर्गीय पण्डित सुख राम हिमाचल की राजनीति के ‘चाणक्य’ थे
प्रदीप छाबड़ा आम आदमी पार्टी ने प्रदीप छबड़ा को पद मुक्त किया
प्रदीप छाबड़ा को कमज़ोर करने की चल रही कवायद, कुलवंत शेयर करेंगे छाबड़ा का प्रभार: सूत्र
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/AAP-1Jhaadu-waale.jpg6671200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 09:00:342022-05-11 17:19:36प्रदीप छाबड़ा को कमज़ोर करने की चल रही कवायद, कुलवंत शेयर करेंगे छाबड़ा का प्रभार: सूत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
11 मई 2022:
झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11मई 2022:
दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11मई 2022:
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11मई 2022:
आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई 2022:
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/buddhvaar.jpg171294Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 01:35:372022-05-11 01:36:30राशिफल 11 मई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः वैशाख़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः दशमी सांय 7.32 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय 07.28 तक है,
योगः व्यातिपात सांय 07.24 तक,।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 06.59 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Buddhwar-Panchang1.jpg550850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-11 00:51:512022-05-11 00:54:46पंचांग 11 मई 2022
जयवीर शेरगिल कॉंग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति क्यों बिगड़ गई और अपराध दर में वृद्धि हुई। आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करने की अपील करते हुए, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आप सरकार इसे संभालने में सक्षम नहीं है और न ही ऐसा करने का उनका इरादा है। उन्होंने कहा, “पंजाब में आप सरकार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।”
जयवीर शेरगिल ने कहा कि आप सरकार पंजाब की सुरक्षा और सुख-चैन के लिए हानिकारक
शेरगिल ने कहा कि भगवंत मान को अब जागना चाहिए, वह CM हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री
शेरगिल ने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों को दी जाए
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
सोमवार रात पुलिस मुख्यालय में मोहाली विस्फोट की घटना के बाद, कांग्रेस ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने राज्य में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई। हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि आप सरकार अपने सुरक्षा मानकों को देखते हुए पंजाब के लिए हानिकारक है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि आप सरकार पंजाब की सुरक्षा और सुख-चैन के लिए हानिकारक सरकार है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान को अब जाग जाना चाहिए, वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री। जयवीर शेरगिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों को दी जाए।
मोहाली में खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर रॉकेट हमले के एक दिन बाद जयवीर शेरगिल ने मीडिया से बातचीत में भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। शेरगिल ने कहा, ‘ये साफ हो गया है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की सुरक्षा और अमन-चैन के लिए हानिकारक सरकार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भगवंत मान को अब जाग जाना चाहिए और यह स्वीकार करना चाहिए कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, केजरीवाल के प्रचार मंत्री नहीं हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘एक युवा और पंजाबी होने के नाते मैं गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करूंगा कि वे केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले की तहकीकात करने के लिए जिम्मेदारी दें क्योंकि आप की पंजाब सरकार न इस मामले की तह तक जाने के लिए काबिल हैं, न नियत है, न कोई नीति है।’
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोहाली ब्लास्ट को चिंताजनक घटना बताया है। मनीष तिवारी ने कहा, ‘ये हमला काफी चिंतित करने वाला है। पंजाब में शांति बनाए रखना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। अगर पंजाब के हालात बिगड़ते हैं तो इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा।’
गौरतलब है कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार की रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की काउंटर इंटेलिजेंस विंग, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों ने इसे परेशान करने वाली और चौंकाने वाली घटना करार दिया है। उधर, सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Shergill.jpg433758Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-10 17:03:162022-05-10 17:05:35पंजाब की सुरक्षा के लिए भगवंत मान सरकार हानिकारक : जयवीर शेरगिल
पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात हुए हमले की जांच जारी है। आरपीजी (राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) इमारत की तीसरी मंजिल पर फायर हुआ, जो खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा गिरा, लेकिन फटा नहीं। पुलिस ने मंगलवार सुबह नए सिरे से जांच शुरू की। उच्च स्तरीय बैठकों के बाद डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि हमारे पास लीड है। जल्द ही केस सुलझा लिया जाएगा। अब तक की पड़ताल के मुताबिक, दो संदिग्ध सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में पहुंचे और खुफिया कार्यालय की इमारत से करीब 80 मीटर की दूरी से आरपीजी लॉन्च किया। पुलिस को विस्फोट स्थल के करीब तीन मोबाइल फोन टावरों से करीब 7,000 मोबाइल फोन मिले हैं। 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जो लोग पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और उनके आदमियों की ओर से ऐसे हमले करने के निर्देश मिले थे। सूत्रों का कहना है कि मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय में हमले के पीछे पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा का ही हाथ है।
नई दिल्ली:/चंडीगढ़(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :
पंजाब पुलिस के खुफिया इकाई वाले मुख्यालय में सोमवार रात ग्रेनेड से हमला हुआ. इस हमले की जांच पुंजाब पुलिस कर रही है। अब इस मामले पर सूत्रों ने मंगलवार को समाचार पत्रकारों को बताया कि घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को इस मामले में निश्चित सुराग मिला है। सूत्रों के अनुसार जांच कर्ताओं ने कुछ फोन नंबर की पहचान की है। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर इसी बात की ओर इशारा हो रहा है कि हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर पंजाब में माहौल बिगाड़ा जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है। रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं।
पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम को मोहाली के खुफिया विभाग की तीसरी मंजिल पर हुए हमले में त्वरित कार्रवाई की गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और उनके आदमियों की ओर से ऐसे हमले करने के निर्देश मिले थे। सूत्रों का कहना है कि मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय में हमले के पीछे पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा का ही हाथ है।
खुफिया सूत्रों और पुलिस के जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग इलाकों में भी करने की योजना बनाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि करनाल में जो हथियारों से भरा जखीरा बरामद किया गया था और उसमें जिन लोगों को पकड़ा गया था, वे सभी लोग हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर ही काम करते हैं। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए फिरोजपुर में जो हथियार गिराए गए थे, उन्हीं हथियारों से मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमला किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी जांच एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। पंजाब पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर इसी बात की ओर इशारा हो रहा है कि हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर पंजाब में माहौल बिगाड़ा जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है। रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा हरविंदर सिंह रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस के थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी का भी मामला दर्ज है। फिलहाल हरविंदर सिंह रिंदा का परिवार महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में शिफ्ट हो चुका है। लेकिन रिंदा का मूल जिला तरनतारन है। रिंदा के ऊपर तरनतारन में भी अपने रिश्तेदार की हत्या का आरोप है, इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में भी कई मामलों में वसूली और अन्य घटनाओं के मामले दर्ज है। पंजाब पुलिस के मुताबिक 2016 में दो मामले रिंदा के खिलाफ और दर्ज हुए थे जिसमें रिंदा को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
पंजाब पुलिस के सूत्रों और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि करनाल में जो हथियार पकड़े गए थे, उसमें जिन चार लोगों को हिरासत में लिया गया था वह रिंदा के ही हैंडलर थे। जो रिंदा के कहने पर हथियारों की पूरी खेप को देश के अलग-अलग इलाकों में लेकर जा रहे थे। खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में ड्रग्स की तस्करी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र के कुछ बड़े ड्रग पेडलर भी शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Rinda2.jpg300525Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-10 15:56:182022-05-10 15:56:51पंजाब पुलिस ने किया किया खुलासा, मोहाली हमले के पीछे ‘रिंदा’
Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh May 10, 2022
Central Placement Cell organised a function at UIAMS Conference hall to distribute scholarship to the students of Panjab University, Chandigarh on 10th May, 2022. These scholarships were granted to the students by the “Sarbat Da Bhala” charitable trust.
Dr. Amandeep Singh Marwaha, Associate Director, (CPC) and Training cum Placement Officer , UIAMS, enlightened about the various activities of the trust and about the event to the beneficiary students and participants in his introductory remarks.
Prof Meena Sharma, Director Central Placement Cell, Panjab University Chandigarh welcomed the Chief Guest Prof. Renu Vig, Dean University Instructions and Guest of Honour Mr. Sukhjeev Singh Bajaj, CEO – IFM FinCoach and the student beneficiaries and participants. . Prof Sharma briefly enlightened the students about the help provided by the trust in past and how helpful it has been to students looking at the current state of economy. She also advised the students that they should also work hard and succeed in their career and give back to the society in similar fashion.
Prof. Renu Vig expressed gratitude towards trust. She also highlighted that there is no shortcuts to success and students should not be disheartened by the failures as these are stepping stones for future success.
Mr. Sukhjeev Singh Bajaj and his team members also interacted with the students and had a special career guidance session in the BFSI(Banking Finance Service & Insurance) sector .
This year in 2022, 12 students from various departments like Evening Studies, Chemistry, Math, UICET, UIPS, Economics, Education, Zoology, and IETVE have been provided with the scholarships totalling of Rs. 80,000. Sarbat da Bhala is a charitable trust which was started by Prof (Dr) S.P. Singh Oberoi. This philanthropic body is dedicated to the cause of extending economic benefits to the underprivileged and hitherto neglected sections of the society. Rules have been framed for the purpose and a scholarship holder will be one whose parents’ annual income is less than 5 Lac rupees, has 50% marks in the qualifying examination and fulfils the mandatory class attendance conditions.
The event ended with a formal vote of thanks by Professor Anupreet Kaur Mavi Officiating Director, UIAMS who highlighted that this event gave the students an insight into the career in BFSI Sector and she also thanked the Sarbat Da Bhala trust for providing scholarships to the meritorious and needy students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-3-photos-2-2.jpeg11991600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-10 14:41:322022-05-10 14:41:35PU Central Placement Cell organises Distribution of Scholarships by Sarbat Da Bhala Charitable Trust
पंचकूला पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बढाई सर्तकता
जिला पंचकूला में 09 बार्डर नाकों पर बढाई सर्तकता
पंचकूला 10 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पडौसी राज्य में हुई अपराधिक गतिविधि का प्रयास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तकता बढा दी गई है जिसके मध्यनजर जिला पंचकूला के साथ लगते 09 बार्डर नाकों पर कडी सुरक्षा बढाते हुए नाकों पर बंकर बनाकर पुलिस कर्मियो तैनात किया गया जिनके द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियो व वाहनों पर कडी निगरानी की जायेगी ।
इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें गम्भीरता से लेते हुए कहा कि बम्ब निरोधक दस्ता टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को भी सर्तक किया गया है जो टीम जिला पंचकूला क्षेत्र में अलग-2 भीड-भाड तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जांच कर रही है और आगे भी लगातार जारी रहेगी । ताकि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियो लगाया जा जा सकें ।
इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें थाना प्रबधकों व नाका इन्चार्जो व अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिए गये कि जिला में सुरक्षा को लेकर सर्तक रहें किसी भी प्रकार की अपाराधिक व असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही करें ।
इसके अलावा स्वंय सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा भी समय -2 पर बार्डर नाकों तथा अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को भी अपराधियो गतिविधियो बारें सर्तकता व कडी सुरक्षा हेतु ब्रीफ व चैक किया जा रहा है ।
इसके साथ ही पुलिस कमीश्र्र नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई व्यकित दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।
बैंक अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पंचकूला 10 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी निरिक्षक के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी के द्वारा ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार मण्डेला पुत्र राजेन्द्र मण्डेला वासी दुमुरकोला गुलालढीह जिला देवघर झारखंड के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक साइबर हेल्प डेस्क मन्सा देवी पंचकूला मे पीडीत व्यकित पुर्ण सिंह रावत वासी शिखर अपार्टमेन्ट, सेक्टर 05 मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19 नवम्बर 2021 को एक अन्जान नम्बर से शिकायतकर्ता को फोन किया और कहा कि मै एचडीएफसी सेक्टर 17 से बोल रहा हुँ । और सीनियर सीटिजन की वेरिफिकेशन कर रहा हुँ । जिस संबध में पीडिता से उसका खाता नम्बर इत्यादि पुछकर फोन में प्राप्त ओटीपी की डिटेल ले कर शिकायतकर्ता के खातें से करीब 50 हजार रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420 भा.द.स. के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के मामलें दर्ज है जो अपनें साथियो के साथ मिलकर किसी भी बैंक अधिकारी बताकर लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है औऱ आरोपी के खातें में करीब 7 लाख रुपये की जब्त भी करवाया गया है । जो काफी लोगो के साथ वारदात को अन्जाम दे चुका है इस प्रकार के साइबर अपराधी अपनें आपको बैकं अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन या अन्य किसी भी प्रकार की वेरिफिकेशन करवानें का झांसा देकर लोगो ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है
अपील :- नोडल अधिकारी साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सा देवी मिनाक्षी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यकित की किसी भी बैंक का नाम लेकर बात करता है तो उस पर विश्ववास ना करें ना ही कोई निजी जानकारी जैसें बैक खाता नम्बर , ओटीपी तथा अन्य कोई कार्ड से सम्बन्धित जानकारी किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ।
पुलिस नें किराये पर मकान लेनें का झांसा देकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पंचकूला 10 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस सेक्टर 21 सतीश कुमार के द्वारा घर किराये पर लेने का झांसा देकर करीब 1 लाख रुपये की ठगी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय कुमार पुत्र जसंवत वासी गांधी ग्राम बैजनाथ जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.01.2022 को शिकायतकर्ता मोनिका गुलाटी वासी सेक्टर 21 नें शिकायत दर्ज करवाई कि एक रणदीप नाम के व्यकित नें घर किराए पर लेनें के लिए शिकायतकर्ता के पिता से बातचीत करते हुए कहा कि मै आपका घर किराए पर लेना चाहता हुँ और आपको एडवांस में पैस भेज देता जो आप अपनें बैंक खाता नम्बर या पेटीएम नम्बर शेयर कर दें । फिर साइबर अपराधी नें पैसे रिसिव करनें का झांसा देकर पीडित के खाते से 99998/- रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स.के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में ठगी गई उपरोक्त राशि में से 52300/- रुपये की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है और मामलें में सलिप्त आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई इसके अलावा इस मामलें में आगे तफतीश जारी है जो ताकि मामलें में अन्य धोखाधडी में ठगी गई राशि को बरामद व सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू
पचंकूला 10 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 09 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तेजवीर पुत्र सतीश कुमार वासी गाँव ककाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
क्राईम ब्रांच नें 6.15 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को किया काबू
पंचकूला 10 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी, के निर्देशानुसार , इन्सपेक्टर निर्मल सिह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार वासी वासी हैरिटेज अपार्टमैन्ट पीर मुच्छला ढकौली जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक क्राईम की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थी दौरानें गस्त एक सदिंग्ध व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार के रुप में हुई जिस व्यकित के पास से तालाशी के दौरान अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.15 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-10 14:17:382022-05-10 14:34:13Police Files, Panchkula – 10 May 22
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.