पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 22 स्थित आर्य समाज मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कपिला व गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डॉ. मधु शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ की ओर से आर आर पासी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में योग इंस्ट्रक्टरों को सम्मानित भी किया गया व उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220529-WA0066.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 14:19:342022-05-30 14:19:48पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ द्वारा व्याख्यान का आयोजन
चण्डीगढ़ : आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव में परमात्मा के विधान से अपरिचित होने के कारण यह प्राणी इस दुःखों के घर संसार में महान कष्ट झेल रहा है और इसी को सुख स्थान मान रहा है। श्रीमदभगवत गीता जी में भगवान ने जिस परम धाम और परम शांति की बात की है उसकी प्राप्ति तत्वदर्शी संत की शरण में जाने से ही हो सकती है। ये प्रवचन गुलाटी भवन सैक्टर 33 ऐ चण्डीगढ़ में आयोजित एक दिवसीय कबीरपंथी समागम में संत रामपाल जी महाराज सतलोक आश्रम, बरवाला ने रिकार्डेड सत्संग करते हुए कहे। उन्होनें बताया कि मानव जीवन परमात्मा की शास्त्राविधि अनुसार साधना करके मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्राप्त होता है। पाप कर्म का कष्ट भक्ति में बाधा करता है। पूर्ण सतगुरू से दीक्षा लेने के पश्चात् परमेश्वर उस भक्त के उपरोक्त कष्ट समाप्त कर देता है। संसार के गूढ रहस्य को पूर्ण संत ही बता सकते हैं।
संत रामपाल जी महाराज द्वारा समाज और मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए अभियान का जिक्र करते हुए उनके भक्तों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे समाज की अवधारणा को साकार कर रहे थे जिसमें पूरे देश में हजारों दहेज मुक्त विवाह करवाए जाते हैं । संत रामपाल जी महाराज का मुख्य लक्ष्य है धर्मग्रंथों के अनुसार शास्त्र अनूकूल साधना की शिक्षा देकर समाज को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, पाखंड मुक्त, अश्लीलता मुक्त बनाना और सच्ची भक्ति करवाना। इस अभियान के तहत राज्य स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने, नशे के खिलाफ जागृति अभियान, दहेज और फजूल खर्ची मुक्त विवाह की व्यवस्था करने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रेम दास, सुखदेव खटाना सहित पूरे चण्डीगढ़ से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220529-WA0032.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 13:58:002022-05-30 13:58:13कबीरपंथी समागम का आयोजन
cases pending in court; Despite having a record of Khevatdar since 1910 including Jamabandi papers, the Mohali administration mobilized notice to the land owner of Mullanpur Garibdas and several other villages however matter is subjudice . Senior Advocate of the Punjab and Haryana High Court Pankaj Bhardwaj and Land Honours , while giving detailed information about the whole matter, said that despite depositing Khevatdar records and paing continuously revenue cess since 1910 including possessing Jamabandi papers ,we have been served notice by defying the orders of the Supreme Court, Additional DC ( D)Mohali . We assume due to political pressure, the notice was issued, due to which the sword of losing land older than 1910 is hanging on the head of Khevat Dhar land owner of Mullapur Garibdas.Advocate Pankaj Bhardwaj said that before 1950, under the Act, any farmer who has any land record of Khevatdar, his land does not come under the purview of Shamlat and there is no question of taking possession from him. In such a situation, Mohali Additional Deputy Commissioner (D)has issued this notice due to political pressure to which only he can answer it, but if this notice is not withdrawn, then all the farmers suffering will be compelled to sit on Dharna on the spot along with the legal route. .The are however writing in detail to CM and Concerned Ministry too.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220530-WA0041.jpg4611024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 13:24:232022-05-30 13:24:26In the name of campaign to capture Shamlat land
यमुनानगर (कोशिक खान) छछरौली खदरी व बककरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं, व 12वीं के विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट वितरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क पीएएल से सुसज्जित टैबलेट बांटने की यह योजना पूरे विश्व में पहली योजना है। जिसमें इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उच्चतम स्तर की शिक्षा देने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार उनके अभिभावक की तरह कार्य करके उन्हें हर संभव पढ़ाई करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे और हर क्षेत्र में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब इंसान बने, जिससे प्रदेश व देश का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से पढ़ाई कर सकता है, जिस विषय में उसकी रुचि है उस विषय को ले सकता है। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से कहा कि बच्चों को मोटिवेट करें, मोटिवेशन से ही बच्चे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 स्कीम को बढ़ाकर सुपर 500 स्कीम किया गया है इसके अंतर्गत अब पांच सौ विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी, इसी प्रकार इन नि:शुल्क कोचिंग देने वाले सेंटर की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है। उन्होंने खदरी, बक्करवाला व छछरौली के विद्यालय में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की व कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हे कुछ अन्य कार्य भी बताए गए हैं वह कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गगट, डीपीसी सुमन बहमनी, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, धर्मसिंह राठी, संदीप कुमार, मधुकर चौहान, अनुज शर्मा, अशोक कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सुलेख चंद, बलविंदर, कैलाश चंद, इरफान, राजकुमार, गुलशन अरोड़ा सहित अन्य भाजपा नेता व स्कूल के अध्यापक, बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/20220530_115246-scaled.jpg11822560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 13:17:312022-05-30 13:18:01फ्री टेबलेट वितरण में बना हरियाणा देश का प्रथम राज्य- शिक्षा मंत्री कवांरपाल।
गुरुग्राम, 30 मई,: निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया, जो इंटरनेशनल बिजनेस के लिए भारत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है।
नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन श्री जॉर्ज लियोनडिस, सीनियर वीपी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र, ने श्री जोनी पाइवा, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत और ओशिनिया मार्केट्स; श्री फ्रैंक टोरेस, प्रेसिडेंट – निसान इंडिया एंड डिविजनल वाइस प्रेसिंडेंट बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड अलायंस, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र; श्री राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर,- निसान मोटर इंडिया; और श्री इलियास शावेज, मैनेजिंग डायरेक्टर-निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के साथ मिलकर किया।
गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में शुरू किया गया यह हेडक्वार्टर पूरे भारत में निसान की उपस्थिति को मजबूत बनाएगा। वर्ल्डमार्क तेजी से बढ़ता कमर्शियल और छुट्टी का समय बिताने का केंद्र है और इस हेडक्वार्टर में सेल्स, मार्केटिंग, आफ्टरसेल्स, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन जैसे प्रमुख काम किए जाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/2-1-scaled.jpg17612560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 13:05:322022-05-30 13:14:55निसान ने गुरुग्राम हेडक्वार्टर का किया उद्घाटन
घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु जारी की एडवाइजरी डीसीपी पंचकूला
*–किरायेदार या नौकर किसी अपराध में संलिप्त मिला तो होगी कार्रवाई*
*–घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें *
पंचकूला 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिले मे रह रहे किरायेदारो व घर में काम करनें वालें नौकरो की वेरिफिकेशन करवानें हेतु मकान मालिको को एडवाइजरी जारी की है पुलिस उपायुकत पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्र में उन लोगों को सूचित करें जो लोग अपने मकान में किरायेदार या नौकर रखे हुए हैं । वे मकान मालिक थाना में आकर किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवाएं । अगर इसमें कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकर की थाना में वेरिफिकेशन नहीं करवाता हैं और अगर वह किरायेदार या नौकर किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस उपायुक्त ने इस संबध में बताया कि कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपाकर छोटे शहरो या गाँव इत्यादि में किरायेदार बनकर रहते है । इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं । जब मकान मालिक से पुलिस पूछताछ की जाती है तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं । इस प्रकार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता है । इसलिए अब किरायेदार की आड़ में कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर छुप ना सके, इसके लिए अब मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे । सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते भी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरुर करवाएं। ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि किरायेदार या नौकरी पर रखे हुये व्यकित की पुलिस वेरिफिकेशन हेतु या टेनन्ट वेरिफिकेशन हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर वेरिफिकेश करवाएं इसके इसके अलावा हरियाणा पुलिस की आनलाईन वेबसाइट https://haryanapolice.gov.in/ पर जाकर लॉग इन अकाऊंट बनाकर पुलिस या टेनन्ट वेरिफिकेशन पर आनलाईन फार्म भरकर वेरिफिकेशन हेतु एपलाई करें ।
हाईवे पर लेन ड्राइविग न करने वाले 614 चालकों के चालान काटे
पंचकूला 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रगां के नेतृत्व में लेन ड्राइविग की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से अब 614 वाहन चालको लेन ड्राइविग के चालान किए गए हैं । चैंकिग के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमो बारे व अपनी लेन में चलने बारे जागरूक किया गया है । अधिकारियों के अनुसार उचित सिग्नल देकर लेन बदले, भारी वाहन सडक के मध्य, दोपहिया व तिपहिया वाहन बाईं, हलके मोटर वाहन सडक की दाहिनी लेन में चलें व अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें ।
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा लेन ड्राइविग लागू करनें व इसकी पालना करनें बारें ट्रक ड्राईवरो तथा अन्य वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक लेन ड्राईविंग नियम की पालना नही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें सडक पर किसी प्रकार की सडक दुर्घटना होने पर तुरन्त डायल 112 पर फोन करने बारे भी जागरूक किया व उनकों बताया कि इस नम्बर पर फोन करने पर तुरन्त प्राथमिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन प्लेट, वाहनों पर कडा शिंकजा हेतु विशेष चलाया अभियान डीसीपी पंचकूला
पंचकूला 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा जिला पंचकूला में बिना नम्बर प्लेट तथा बिना पैर्टन प्लटे वाहनों पर कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा किया जायेगा जिस अभियान के तहत बिना नम्बर प्लेट, या कोई बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन पाया जानें पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा कि जिला पंचकूला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु हर बेहतर सम्भव प्रयास किया जायेगा जिससे ट्रैफिक के दौरान किसी वाहन चालक कोई परेशानी ना हो परन्तु इसके साथ अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग औऱ खुद को सुरक्षित रखें । क्योकि अक्सर दुर्घटना में कुछ व्यकित बेमौत और खुद की लापरवाही के कारण मारे जाते है जिससे गल्ती आपकी होगी और सजा खुद को लेगा इसके साथ अपनें परिवार को भी देगा । इसलिए अपनें परिवार का ख्याल रखते हुए ट्रैफिक में वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना ना करें ।
पैसा दुगना करनें के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी काबू
100 लोगो के साथ की थी धोखाधडी
पंचकूला 30 मई :- पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 दीपक कुमार के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शारदा पत्नी रमेश नारायण वासी गाँव परसुपुर रामपुर जिला झौनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । उसके उपरान्त कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवानें उपरान्त उपरोक्त शिकायत पर 406/420/120-बी, भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार द्वारा कल दिनांक 29 मई को सलिप्त आरोपी महिला को गिऱफ्तार किया गया ।
पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी द्वारा पुलिस तथा अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस कार्यवाही के तहत एसआईटी नें कल दिनांक 29 मई को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान पूजा पुत्र राजबीर सिंह वासी मेहम रोड गोहाना सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाही करके हुए कल दिनांक 29 मई को महिला आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 98 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया
चोरी के 10 घंटे बाद, क्राईम ब्रांच ने पकड़ा चोर, चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद
पंचकूला/ 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा 10 घण्टे में 2 लाख 20 हजार रुपयो की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र बीरी सिंह वासी चण्डीमन्दिर कैंट पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासुदेव नेगी पुत्र चमनी राम नेगी जनरल मैनेजर लांज बॉर राईजिंग सन इन्टरप्राईजैज सेक्टर 05 रेस्टोरैंट नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29 मई की रात को जब रैस्ट्रोंरैट का लॉक करके गया था और रैस्ट्रोंरेट में बिंलिंग काऊंटर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे हुए थे जो अगली सुबह आकर देखा तो कैश काउंटर का लॉक टुटा मिला औऱ पैसे गायब मिलें । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 381 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार तुरन्त क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें लॉन्ज बॉर में काम करनें वालें नौकर को गिरफ्तार किया गया । । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 12:41:132022-05-30 12:49:59Police Files Panchkula, May 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
30मई 2022:
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 मई 2022:
आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Shiv-Parivaar.jpg189267Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 01:39:592022-05-30 01:57:42राशिफल, 30 मई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज भावुका एवं सोमवती अमावस तथा शनैश्चर जयंती है।
भावुका एवं सोमवती : सोमवती अमावस्या 30 मई को है। सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस साल 2022 की आखिरी सोमवती अमावस्या ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाई जाएगी। इसी दिन शनिदेव जी महाराज का जन्म हुआ था। इस साल इस दिन वट सावित्री पूजा भी है। सोमवती अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व सुकर्मा योग भी बन रहा है। ऐसा संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है। सोमवती अमावस्या के दिन पितृदोष से मुक्ति के लिए कुछ उपाय करने चाहिएं।
शनैश्चर जयंती: आज 30 मई, 2022 को शनैश्चर जयंती है। साढे साती, ढैया और कमजोर विंशोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए शनिदेव के सहज उपाय कारगर सिद्ध होते हैं। ज्येष्ठ माह की अमावस्या को शनैश्चर जयंती मनाई जाती है। भाग्य के देवता न्यायाधिपति शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग विभिन्न उपाय करते हैं।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः ज्येष्ठ़, पक्षः कृष्ण,
तिथिः अमावस सांय 05.00 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः कृतिका की वृद्धि है जो कि सोमवार को (7.12 तक है),
योगः सुकृत रात्रि 11.38 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
करणः नाग,
सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.28, सूर्यास्तः 07.10 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/somvati-amavasya.jpg545940Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-30 01:21:572022-05-30 01:23:23पंचांग, 30 मई 2022
बीते दिनों उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में तमाम फैसले किए गए थे। इनमें से युवाओं पर दांव लगाना भी एक अहम फैसला था। यह अलग बात बात है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अपने ही लिए तमाम फैसले लागू नहीं कर सकेगी। इसकी एक बड़ी वजह यही है कि कांग्रेस पार्टी के पास राज्यसभा सीट कम और दावेदार कहीं ज्यादा हैं। इसके साथ ही पार्टी को एकजुट रखने के लिए आलाकमान पर कई वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने का भी दबाव है। ऐसे में पार्टी के लिए युवा नेताओं को राज्यसभा भेजना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ जिन राज्यों में कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है, वह भी राज्यसभा चुनाव को लेकर आंखे तरेर रहे हैं।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :
कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 10 नामों की जो सूची जारी की गई है, उसमें छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम है। वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है। तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है।
10 उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को हरियाणा से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, पी चिदंबरम को तमिलनाडु से, प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को राजस्थान, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से और राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है।
बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Congress-BJP.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-29 18:01:482022-05-29 18:02:16राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
लाखों दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसेवाला को आलोचना का सामना भी करना पड़ा है दरअसल केवल 28 वर्ष की आयु मैं बेहद नाम कमाने वाले सिद्धू मूसेवाला अपने गानों में हिंसा प्रदर्शन और हथियार संस्कृति को बढ़ावा देते हुए नजर आए थे जिससे उन्हें आलोचना विवाद का सामना भी करना पड़ा इसी के चलते मूसेवाला कई बार विवादों में भी रहे हैं।
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।
गायक के पास करीब 10 गनमैन थे लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी
बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया
मूसेवाला ने कहा था कि पंजाब सरकार ने अचानक बिना कोई नोटिस दिए उनकी सुरक्षा घटा दी है। ऐसे में इसके लिए कोई दूसरा इंतजाम करना होगामूसेवाला ने कहा था
मूसेवाला ने कहा था”पंजाबियों की आवाज उठाने’ के लिए राजनीति में आए हैं”
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
एक दिन भी न कर पाए ‘जट्ट दा मुकाबला’
सिद्धू मूसेवाला नहीं रहे। पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है, की मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि वह एक कार में यात्रा कर रहे था, तभी तीन से चार बंदूकधारियों ने आकर उन पर गोली चला दी। घटनास्थल पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत मानसा अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। सिद्धू मूसेवाला पंजाब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। यह घटना सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद की है। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गायक सिर्फ 28 वर्ष के थे।
एक भारतीय गायक, रैपर, अभिनेता और पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े राजनेता थे। [3] उन्होंने निंजा द्वारा “लाइसेंस” गीत के लिए एक गीतकार के रूप में अपना करियर शुरू किया, और “जी वैगन” नामक युगल गीत पर अपना गायन कैरियर शुरू किया। अपने डेब्यू के बाद, उन्होंने ब्राउन बॉयज़ के साथ विभिन्न ट्रैकों के लिए सहयोग किया, जो विनम्र जेंटल म्यूज़िकजारी किए गए थे।
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था। पहले गायक के पास करीब 10 गनमैन थे लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी। बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है।
सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मूसेवाला हार गए थे और उन्हें हराने वाले विजय सिंगला राज्य के सेहत मंत्री बने थे। हाल ही में CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें पद से बर्खास्त किया था।
सिद्धू मूसेवाला ने कल ही अपने वकील से बात की थी। जिसमें उन्होंने जान का खतरा बताया था। मूसेवाला ने कहा था कि पंजाब सरकार ने अचानक बिना कोई नोटिस दिए उनकी सुरक्षा घटा दी है। ऐसे में इसके लिए कोई दूसरा इंतजाम करना होगा।
उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसे वाला इन पंजाब चुनावों में कॉन्ग्रेस की टिकट पर मानसा से चुनाव लड़े थे और आप के उम्मीदवार को 63000 वोटो से हराया था। इसके अलावा वह पिछले माह अपने नए गाने बलि का बकरा में आप समर्थकों को निशाना बनाकर भी विवाद में आए थे। इस गाने में उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को गद्दार कहा था। इसके अलावा पिछले साल वह एके-47 के साथ दिखे थे तब भी उनके विरुद्ध एफआईआर हुई थी। मूसे वाला को लोग खालिस्तानी प्रशंसक के तौर पर भी जानते हैं।
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था और वह मानसा जिले के मूसा गाँव के रहने वाले थे। मूसेवाला पर अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। साथ ही कई अन्य मामलों में वह आरोपित पाए गए थे। पिछले साल कॉन्ग्रेस में शामिल होते हुए उन्होंने कहा था कि वह ‘पंजाबियों की आवाज उठाने’ के लिए राजनीति में आए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Capture-1.jpg374627Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-29 13:30:412022-05-29 13:58:11पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 10 से घटाकर 2 ही गनमैन छोड़े पंजाब सरकार ने
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.