Panchkula Police

Police Files Panchkula 14th May- 2022

ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता के नाम पर धोखाधडी करनें वालें साइबर अपराधियो से रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूला

                          पंचकूला 14 मई:-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहिता हांडा आईपीएस नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे -2 तकनीकी बढ रही है उसके फायदे भी है और नुक्सान भी है ऐसे मे साइबर अपराधी तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी का अन्जाम देते है ऐसें में साइबर अपराधियो नें नया तरीका अपना कर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जैसे कि आजकल साइबर अपराधी नें कुछ कॉमन नाम से ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता का नाम रखकर विज्ञापन सेव करते है ऐसे में जब कोई व्यकित किसी बुक को खरीदनें के लिए दिये गये नम्बर पर कॉल करता है फिर साइबर अपराधी आपसे आपकी निजी जानकारी ओटीपी इत्यादि पुछकर या कोई लिंक या गुगल पे पर पैसो की रिक्वेस्ट भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

साइबर सैल से सिदार्थ नें बताया कि इंटरनेट पर एक ही नाम के  सच्चे व झुठे विज्ञापन होते है जो हम सीधा गुगल से बुक डिपो नाम लिखकर सर्च करते है ऐसे में आपको नही पता होता कौन सा सही है और कौन सा गल्त है जब सर्च के दौरान आपके सामनें मोबाइल नम्बर आनें पर उसको कॉल करके बुक या किसी प्रशन पत्र बारें पुछते है फिर वह व्यकित आपको विश्वास में लेकर कहेगा आपके घर पर यह भेज देते है आप आनलाईन पेमन्ट कर दो जब आप बुक की राशि उस नम्बर भेज देते है फिर वह कोई ना कोई बहाना बनाकर आपको गुमराह करके आपके साथ ऑनलाइन ठगी को अन्जाम देते है इस प्रकार के साइबर अपराधियो से सावधान रहें और ऑनलाइन बुक विक्रेता से पहले अच्छी तरह से कन्फर्म कर ले क्या वह यही है या कोई और आप उसको कहें कि पेमेन्ट कैश के लिए कहें । इसे अलावा बताया कि ऐसे कुछ मामलें इस प्रकार के सामनें आ रहे है जैसे कि एक मामला सेक्टर 21 का जिसमें एक लडकी ने प्रशन पत्र सर्च करनें के लिए मल्होत्रा बुक विक्रेता का नम्बर ऑनलाइन सर्च करके उस कॉल की जो साइबर अपराधियो नें उसके साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम दिया । इस प्रकार से साइबर अपराधियो से खुद को जागरुक रखे किसी भी प्रकार निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी विक्रेता का नम्बर सीधा गुगल से सर्च करें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध हो जाता है तो तुरन्त साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज इसके अलावा राष्ट्रीय कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाय़ें ।

बम निरोधक दस्ते की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सर्च अभियान

                          पंचकूला 14 मई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार के द्वारा थाना सेक्टर 20 मार्किट व अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत सेक्टर 20 मार्किट, आशियाना व गाँव अभपुर इत्यादि आसपास के कालोनी क्षेत्र में बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा स्थानों को तकनीकी उपकरणो के द्वारा जांचा गया । इसके अलावा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी सेक्टर 20 मार्किट को चैक किया गया ।

 इस सर्च अभियान के तहत स.उप.नि. शकंर नें बताया कि अगर कोई सदिग्ध वस्तु नजर आती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें और खुद को छेडछाड ना करें इसके अलावा अगर आपको कोई सदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी तुरन्त पुलिस को दें ।

इसके अलावा थाना सेक्टर 20 पीएसाई गुरपाल सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सदिंग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उसके साथ कोई छेडछाड ना करे उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे इसके अलावा पीएसआई नें दुकानदारों से अपील करते है कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का काफी मददगार होता है इसलिए अपनी –दुकानों व घरो के आसपास कैमरा जरुर लगवाए और अपनी दुकान में अग्निशामक सिलेंडर भी जरुर रखें । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी अहम योगदान होता है ।

ट्रैफिक पुलिस नें विशेष चेंकिग नाकबंदी करके 120 वाहन चालको के काटे चालान

                              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज दिनांक 14 मई को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर अजीत सिंह तथा इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी बिजेन्द्र सिंह के द्वारा अलग –2 ट्रैफिक नाका लगाकर चैंकिग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों करीब 120 वाहन चालको के चालान काटे गये । ज्यादातार चालान बिना हेल्मेट व बिना सीट बैल्ट के काटे गये है इसके अलावा ट्रैफिक लाईट पर जेबरा क्रांसिग करनें वाले वाहन चालको के चालान काटें गये ।

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक सुरजपुर नाका के द्वारा करीब 70 वाहनों चालको के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान काटें गये इसके अलावा सिटी ट्रैफिक के द्वारा आज विशेष चेंकिग अभियान के तहत करीब 50 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियंमो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है ।

पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ 4 मामलें दर्ज करके 5 को किया काबू

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सभी प्रबंधक थाना को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनां, शराब पीना या अवैध बिक्री करना तथा हगांमा करनें वालों के खिलाफ सख्ता कार्यवाही हेतु निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो के तहत के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस की अलग-टीम नें अलग-2 स्थानों से 5 जुआरियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र किशोर कुमार वीस खडक मंगोली पंचकूला, मोहन शाहू पुत्र राजकुमार वासी खडक मगोंली को थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा,  सतीश पुत्र धर्मा वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 को थाना सेक्टर 14,  गौरव पुत्र जसवन्त वासी गाँव बीढ घग्गर तथा विकास कुमार पुत्र भवर सिंह वासी सुरजपुर रामपुर सियुडी को थाना पिन्जोर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें पर आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करे आरोपियो को गिरप्तार किया गया

पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 के नेतृत्व में पीएसाई पुजा के द्वारा पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश पुत्र चरणजीत वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता के पिता नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 मई को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी । तभी वहा पर उपरोक्त नाम का व्यकित आया और बहानें से पीडीता को घर पर ले जाकर उसके साथ छेडछाड की । इस बारे पीडीता नें अपनें घर पर आकर सारी बात बताई जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 341/506 भा.द.स. तथा पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें मे आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 13 मई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंणता हेतु मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

                              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में जिला पंचकूला में पुलिस नें सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक विशेष पुलिस उपस्थित दिवस पर नाकाबंदी करके गस्त पडताल चेंकिग गई ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया पुलिस आज उपस्थित दिवस पर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ज्यादातर सख्या में मार्किट, सेक्टरो ,कालोनी तथा अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर नाकाबंदी व चेंकिग की जाती है जिसका मुख्य जिसका उदेश्य है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे ।

इसके अलावा कहा कि जब पुलिस उपस्थित दिखाई देती है कुछ शरारती तत्व भी भाग जातें है इसके अलावा इस उपस्थिति दिवस पर पुलिस द्वारा विशेष चेंकिग नाका लगाकर वाहनों को चैक किया गया ।

क्राईम ब्रांच -19 नें खनन कर्मचारियो पर फायर करनें के मामलें आरोपी को किया काबू

–आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

–क्राईम ब्रांच नें गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की

               पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. द्वारा दिए गये निर्देशानुसार इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में दिनांक 07 मई 2022 को गाँव भूड मंडलाय में खनन कर्मचारियो पर हमला व फायर करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि सैणी पुत्र स्व. गुरदीप सिंह वासी गुगा माडी के पास रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता इश्ताक खान पुत्र रामजान वासी गाँव राऊमाजरा अम्बाला नें शिकायत दर्ज करावई कि वह फलाईंग इंचार्ज है जिसका गांव मन्डेला में माईनिंग का काम है औऱ दिनांक 06 मई 2022 को दोपहर के समय एक ब्रिजा गाडी में सवार होकर सीमु वासी नबीपुर, राजीव वासी रायपुररानी, मोनी वासी पम्मुवाला, गुरदीप वासी गाव रामपुर, माईंनिंग मंडेला पर आये और शिकायतकर्ता के बारें पुछकर चले गये उसके बाद अगले दिनांक शाम 4 बजे सीमु वासी नबीपुर नें शिकायतकर्ता को फोन करके कहा कि हमे बिना रोयल्टी दिय गाड़ियां चलानी है जिस पर माईनिग इंचार्ज नें मना कर दिया फिर कहा कि आप हमारी बात नही मानोंगे तो गोली मार देंगें उसके बाद अगले दिन फिर 10 बजे फोन करके कहा कि हमें बिना रोयल्टी दिये गाडीया चलानी है फिर शिकायतकर्ता के मना करनें पर उन्होनें कहा कि हम तुम्हे बताते है कि हम कौन है तथा उसके बाद शाम करीब 2.00 के करीब बाला जी माईन्स मन्डलाये पर गुरमीत सिह, जसविन्द्र सिह,सुखविन्द्र सिह, विक्रम सिह गाव मन्डलाये में मोजुद थे । तो वहा पर एक सफेद स्कार्पियो गाडी आई जिसमे 6-7 लड़के थे, जिन्होनें गाडी का नम्बर छुपाया हुआ था जिन्होनें मौजूद व्यक्तियो के साथ रोयल्टी बंद करनें के नाम पर मारपिटाई की औऱ धमकानें लगें तभी  और उनमे से एक लड़के नें हाथ मे लिये पिस्तोल से मौजूद व्यक्तियो जसविन्द्र व अन्य लडको पर जान से मारनें की नीयत से तीन फायर कियें । तभी वह पर उन पर उन व्यक्तियो नें ईधर ऊधर भाग कर अपनी जान बचाई । उसके बाद फिर  सीमु नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा कि अभी तो ये ट्रैलर दिखाया है यदि तुमनें मेरे या मेरें गैग का नाम लिया तो तुम्हे जान से मार दुंगा । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,384,387,307,506, भा.द.स  आर्मस एक्ट के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी अनुसंधान इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा मामलें में गहनता से सीसीटीवी व अन्य तकनीकी मदद से छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें की गैंग एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है ।

पुलिस नें रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 मई को एक विशेष अभियान चलाया गया जिस अभियान सभी थाना प्रबंधको द्वारा अपने-2 अधीन क्षेत्र में रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन के मैम्बर के साथ मिलकर रिहायसी क्षेत्र व मार्किट इत्यादि में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील की गई । इसके अलावा लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग व ठीक प्रकार से फोकस हेतु भी विचार विमर्श किया गया ।

इस संबध में मौका पर मार्किट एसोसिएशन के साथ बात करते हुए प्रबंधक थाना सेक्टर 05 से प्रीतम सिह नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधियो पर नजर रखता है चाहे वह घर हो या मॉल, बैंक यो काई दुकान और किसी भी प्रकार की क्राईम घट जानें पर पुलिस की जांच पडताल में काफी मददगार साबित होता है ।

इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान द्वारा भी मार्किट का जायजा लेते हुए दुकानदार तथा मार्किट एसोशिएसन मैम्बर के साथ मिलकर कुछ चिन्हित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की डायरैक्शन करनें बारें हिदायत दी गई क्योकि कुछ जगहो पर कैमरे तो लगे रहते है परन्तु उनके फोकस की वजह से कुछ मददगार साबित नही होते इसलिए आज इनकी ठीक प्रकार से फोकस हेतु अपील की गई ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा एक आधुनिक तकनीक है जिसकी मदद से हमे अपराधो पर नियत्रणं तथा अपराधियो को पकडनें में काफी सहयोग मिलता है औऱ आज के समय में स्कूल, कार्यालय, रेलवें स्टेशन, सिनेंमा हॉल, मॉल, अस्पताल, घरो तथा मार्किट इत्यादि में कैमरो के द्वारा निगरानी करना एक जरुरत हो गई है क्योकि कैमरे लगें होनें के कारण असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंण पाया जाता है कुछ शरारती तत्व कैमरा लगे होनें के कारण घटना को अन्जाम नही देते इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें लगवाकर पुलिस का सहयोग करें क्योकि सीसीटीवी कैंमरा अपराधी को पकडनें में काफी मददगार साबित होतें है ।

पुलिस नें शराब पीकर हगांमा करनें वालें तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

               पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. के सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुलडबाजी करता या कोई व्यकित शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसी सन्दर्भ में प्रंबधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार के द्वारा कल दिनांक 13 मई की शाम को शराब पीकर हुलडबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरविन्द पुत्र राजपाल वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 , विपिन कुमार पुत्र अमीर चंद वासी खडक मगोंली सेक्टर 01 तथा संजय मलिक पुत्र माधव मलिक वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 मई को प्रबंधक थाना सेक्टर 20 साथी कर्मचारियो के साथ असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थे तभी वहां पर सरेआम शराब पीकर तीन व्यकित हुलडबाजी कर रहें है जो आपस में एक –दुसरे को गालिया दे रहें है जिनकी वजह आमजन की शान्ति भंग हो रही है जो थाना प्रभारी नें मौका पर पहुँच तीनो व्यक्तियो को गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।

ग्रीन रिवोल्यूशन के बाद एवरग्रीन रिवोल्यूशन लाना चाहती है कांग्रेस – हुड्डा

  • ·         किसानों को कर्ज माफी से कर्ज मुक्ति तक लेकर जाना है कांग्रेस का लक्ष्य – हुड्डा
  • ·         कर्ज न चुकाने पर नहीं होनी चाहिए जमीन की नीलामी व किसान पर आपराधिक केस- हुड्डा
  • ·         खेती किसानी को भी इंडस्ट्री की तरह मिलना चाहिए बैंकिंग रियायतों का लाभ- हुड्डा
  • ·         किसानों को मिलनी चाहिए सी2 फार्मूले पर एमएसपी, और एमएसपी की कानूनी गारंटी- हुड्डा
  • ·         किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार कन्फ्यूज है, कांग्रेस की नीयत और नीति स्पष्ट- हुड्डा
  • ·         बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, आय तो दोगुनी हुई नहीं क़र्ज़ ज़रूर दोगुना हो गया- हुड्डा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़ (उदयपुर) – 14 मई:  

देश में किसानों के लिए ग्रीन रिवोल्यूशनलाने वाली कांग्रेस अब उनके लिए एवरग्रीन रिवोल्यूशनलाना चाहती है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा राजस्थान के उदयपुर में चल रहे नव-संकल्प चिंतन शिविर-2022 में किसान और खेती विषय पर गठित कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हुड्डा आज पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने किसानों को लेकर कांग्रेस के चिंतन व विजन के अहम बिंदुओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि कमेटी ने किसानों की वर्तमान स्थिति में सुधार करने, उसके उत्पादन और आय में वृद्धि करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की है और इस संबंध में देश भर के किसान संगठनों के सुझाव भी लिए हैं।

हुड्डा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी से उन्हें कर्ज मुक्ति तक पहुंचाना कांग्रेस का लक्ष्य है। सिर्फ कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिला है। उदाहरण के तौर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों के 15,602 करोड़, मध्यप्रदेश में 11,912 करोड़ रुपए, पंजाब में 4696 करोड़ और कर्नाटक में 22,548 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए।

उन्होंने बताया कि पार्टी के चिंतन शिविर में ये सुझाव भी उभरकर सामने आया है कि किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलवाने के लिए राष्ट्रीय किसान ऋण राहत आयोग का गठन किया जाए। अगर कोई किसान अपना कर्ज चुकाने में सक्षम न हो सके तो उसकी जमीन की नीलामी नहीं होनी चाहिए और उसपर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं चलना चाहिए। खेती-किसानी को भी इंडस्ट्री की तरह बैंकिंग रियायतों का लाभ मिलना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस में किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने पर आम सहमति है। तमाम किसान संगठनों, किसान नेताओं और आम किसानों ने कमेटी को ये सुझाव दिया है। साथ ही किसानों की मांग है कि उन्हें स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलनी चाहिए। हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के वर्किंग ग्रुप का चेयरमैन होने के नाते उन्होंने भी यही सिफारिश की थी।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है एमएसपी को अब चंद फसलों तक सीमित ना रखकर किसान के हरेक उत्पाद पर लागू करना होगा। फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए भी यह बेहद जरूरी है। किसानों को उसकी लागत पर लाभकारी मूल्य देने के साथ लागत पर नियंत्रण के लिए भी कदम उठाने होंगे। लागत को नापने के लिए अपनाया जाने वाला सीएसीपी का फार्मूला भी बदलने की जरूरत है।

हुड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को लाभ पहुंचाने में कामयाब सिद्ध नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि बीमा कंपनियां प्रिमियम ज्यादा ले रही हैं और किसानों को मुआवजा कम दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीमा का कार्य प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं, जो सिर्फ अपने लाभ के बारे में ही सोचती हैं। लेकिन अगर किसानों को लाभ पहुंचाना है तो फसल बीमा का काम पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को सौंपना होगा जो नो प्रॉफिट, नो लॉस के मॉडल पर काम करे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ बताया कि किस तरह बीजेपी सरकार किसानों को मिलने वाले लाभ में कटौती कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान, भूमिहीन किसान और गरीब लोगों को मिलने वाली आर्थिक मदद 2020-21 में 7.07 लाख करोड से घटकर 2021-22 में 4.33 लाख करोड़ और 2022-23 में महज 3.18 लाख करोड़ रह गई। इसी तरह फूड सब्सिडी 2020-21 में 5,41,330 करोड़ से घटकर 2,86,469 करोड़ रह गई है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। आय तो दोगुनी हुई नहीं किसानों का क़र्ज़ ज़रूर दोगुना हुआ है। इसका आँकड़ा देते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2014 में किसानों पर जो कर्ज 9.64 लाख करोड़ रुपये था, वो अब तक बढ़कर 16.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं, बीजेपी सरकार किसानों को मिलने वाली रियायतों में कटौती भी कर रही है। इससे साफ है कि किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार कन्फ्यूज है। कांग्रेस की नीयत व नीति एकदम स्पष्ट है और वो पूरी तरह किसानों के साथ है।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की किसान और खेती समिति के संयोजक भूपेंद्र हुड्डा के अलावा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव, राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल,  महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पंजाब कांग्रेस के सीएलपी प्रताप सिंह बाजवा व बिहार से राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल थे।

चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका, सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी, बोले- गुड लक एंड गुड बाय

जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड और पंजाब के अंदर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बताएगा कि उत्तराखंड के CM प्रत्याशी हरीश रावत का एक पैर पंजाब और दूसरा देहरादून में था, क्या सोचकर रावत को प्रभारी बनाकर भेजा गया? क्या रावत की मंशा थी कि हम तो डूबे सनम और तुमको भी ले डूबेंगे। हरीश रावत को किए की सजा मिली।

  • नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने के लिए उन्हें बेवजह एकदम कुर्सी से हटा दिया गया।
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद उन्हें CM बनाने की तैयारी थी। हालांकि, अंबिका सोनी के सिख स्टेट सिख CM की बात कहने पर उनका पत्ता कट गया।
  • जाखड़ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस ने पहली बार पंजाब में हिंदू-सिख की बात की। वह पंजाबी हिंदू हैं और पंजाब में कभी इस तरह का भेदभाव नहीं हुआ।

सारिका तिवारी, उदयपुर/चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

राजस्थान के उदयपुर में जारी चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है। गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस पार्टी। सुनील जाखड़ ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर निशाना साधा।

सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद “पार्टी लाइन पर नहीं चलने” के लिए “पार्टी के सभी पदों को छीन लिए” जाने पर उनका दिल टूट गया था।

उन्‍होंंने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर भी हमला किया और पार्टी में विवाद के दौरान उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि खुद को कांग्रेस अनुशासन कमेटी द्वारा मुझे नोटिस देना बहुत ही चोट पहुंचाने वाला है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट पर मुझे पार्टी के सभी पदोंं से हटाने का पत्र जारी किया। यह सिवाय मजाक सिवा कुछ नहीं है। सोनिया बताएं कि मैं किस पद पर था जो मुझे हटाया गया। हकीकत यह है कि मैं पार्टी में किसी पद पर था ही नहीं। 

उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश पर कमेटी बनाते जहां विधानसभा चुनाव में करीब 290 सीटों पर कांग्रेस उम्‍मीदवारों को दो हजार से भी कम वोट मिले। इतने वोट तो पंचायत चुनाव में मिल जाते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में अंबिका सोनी जैसी नेताओं की मंडली काम कर रही है। इनसे सोनिया गांधी को मुक्ति पानी होगी। अंत में उन्‍होंने कांग्रेस को गुड लक के साथ गुडबाय भी कह दिया।  

सुनील जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव को ‘दिल की बात’ का नाम‍ दिया। उन्‍होंने कहा, मुझे पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, नोटिस जारी किया गया अनुशासन कमेटी के तारिक अनवर की तरफ से। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी के बारे में क्या कहूं। तारिक अनवर जिन्होंने 1999 में शरद पवार, पीएस संगमा के साथ नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बना ली थी। 20 वर्ष बाद 2018 में वह वापस कांग्रेस में आए और वह अनुशासन की बात करने लगे।

उन्‍हाेंने कहा, इससे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मेरे खिलाफ नोटिस जारी करवाने में जिस शख्स ने अहम भूमिका अदा की यह वही शख्‍स अंबिक सोनी हैं जो आज पार्टी अध्यक्ष के आंखों के तारा है, जो  1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया करती थीं। इमरजेंसी के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा।

उन्‍होंने कहा कि आज कांग्रेस चिंतन बैठक कर रही है, लेकिन क्या हकीकत में चिंतन हो रहा है, यह सबसे बड़ा सवाल है। चिंतन बैठक में इस बात को लेकर चिंतन तो हो नहीं रहा है कि उत्तर प्रदेश में 390 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को मात्र 2000-2000 वोट क्यों पड़े। इतने वोट तो पंचायत के चुनाव में भी मिल जाते हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसे लेकर तो चिंतन हो ही नहीं रहा। उत्तराखंड में कांग्रेस क्यों हार गई, उसके पीछे क्या कारण थे, इसके लिए कौन दोषी है, उसे लेकर क्या चिंतन हो रहा है।

जाखड़ ने कहा कि हरीश रावत ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पंजाब में भी कांग्रेस का बेड़ागर्क करके रख दिया।

पंजाब में कांग्रेस 77 सीटों से 18 सीटों पर सिमट गई, कौन थे इसके दोषी, क्या इसे लेकर चिंतत हो रहा है। मुझे पार्टी ने नोटिस दिया की मेरे द्वारा दिए गए बयानों को लेकर शायद, मैं शायद पर इसलिए भी जोर दे रहा हूं कि इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी पार्टी को अपने ऊपर भरोसा नहीं है। वह कहती है शायद आपके बयानों की वजह से कांग्रेस हार गई।

जाखड़ ने कहा, अगर पंजाब में मेरे बयानों की वजह से कांग्रेस चुनाव हार गई तो राजस्थान में अशोक गहलोत जोकि न सिर्फ मुख्यमंत्री है और पार्टी के वरिष्ठ नेता है, उनके 18 विधायक मानेसर में क्यों बैठे रहे। वहां, पर तो कांग्रेस की सरकार है, इसके बावजूद गहलोत साहब को अपनी सरकार को बचाए रखने की चिंता सताती रहती है।

उन्‍होंने कहा कि आज मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस जोकि अपने आप को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताती थी, उसी पार्टी ने पंजाब की धरती पर सिखों को हिंदुओं लड़ाना चाहा और जाति आधारित विभाजन करना चाहा। आज भाजपा आजादी की अमृत महोत्सव मना रही है, जबकि कांग्रेस चिंतन की बजाए चिंता में डूबी जा रही है। मैं पहले भी यह बात कहता रहा हूं आज फिर दोहराता हूं। धर्मनिरपेक्षता की अगर पूरे विश्व में कोई जीती जाती मिसाल है तो वह पंजाब है। हमने भले ही कितने भी दुख झेले लेकिन आपसी भाईचारे को कभी टूटने नहीं दिया गया। जबकि कांग्रेस की एक नेता ने कहा कि अगर पंजाब में किसी हिंदू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो आग लग जाएगी।

जाखड़ ने कहा, क्या यह कांग्रेस की सोच थी। मैने तो यही कहा कि यह छोटी सोच रखने वाले बड़े ओहदे पर पहुंचे किसी एक नेता की सोच हो सकती है। जबकि अकाल तख्त के जत्थेदार ने खुद यह बात कही कि व्यक्ति अच्छा होना चाहिए, धर्म उसमें मायने नहीं रखता है। दुख इस बात का है दिल्ली में बैठे एक नेता जिसे पंजाब के कल्चर के बारे में शायद ज्यादा कुछ पता ही नहीं है, ने सिख कौम को यह कह कर अपमानित किया कि अगर पंजाब में कोई हिंदू मुख्यमंत्री बनता है तो आग लग जाएगी। यह पंजाब का अपमान है।

उन्‍‍होंने कहा कि पंजाब , पंजाबियत, सिखों का अपमान करने वाली अंबिका सोनी से सोनिया गांधी पूछेंगी क्या की वो सिख व पंजाब के इतिहास के बारे क्या जानती है। एक पंजाबी होने के नाते यह सबकुछ हो तो मैं चुप नहीं रह सकता था। इसलिए मैंने बोला, कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि एक व्यक्ति की सोच हो सकती है।

जाखड़ ने कहा(, अभी -अभी विधान सभा चुनाव होकर हटी है। यह चुनाव अपने आप में बहुत कुछ कहते है। सिखों ने अकाली दल को वोट नहीं डाली, हिंदुओं ने भाजपा को वोट नहीं डाली, दलितों ने कांग्रेस को वोट नहीं डाली, वोट पड़ी तो बदलाव को। कांग्रेस को इस बात पर चिंतन करना चाहिए।

जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे कारण बताओ जारी किया। क्योंकि कांग्रेस अतीत को भूल रही है। मैं इस बात से भी बड़ा हैरान हूं कि मुझे प्रदेश प्रधान के पद यह कहकर हटाया गया कि मेरी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काफी बनती है। दूसरा प्रधान यह कह कर लाया गया कि इसकी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नहीं बनती है। फिर कैप्टन को हटाया और एससी मुख्यमंत्री बनाया। आखिर कांग्रेस चाहती क्या है। क्या वह नेताओं को आपस में लड़ाना चाहती है या उसने सोचने समझने की शक्ति को आउट सोर्स कर रखा है।

उन्‍होंने कहा कि पानीपत में जब बाबर ने पहली लड़ाई लड़ी तो उसने सबसे पहले हाथी देखे। बाबर युद्ध हार गया लेकिन उसके मन में सवाल था कि यह जानवर कौन सा है। उसने अपने सेनापति से कह कर हाथी मंगवाया और उस पर बैठ गया। बैठने के बाद बाबर ने कहा, लाओ इसकी लगाम दो। जिस पर सेनापति ने कहा, हाथी में लगाम नहीं लगाई जाती, इसे तो महावत ही चलाता है। बाबर हाथी के ऊपर से उतर गया और बोला मैं उसकी सवारी नहीं कर सकता, जिसकी लगाम किसी और के हाथ में है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की हालात भी ऐसे ही बनते जा रहे हैं। जब पार्टी को यह ही नहीं पता कि पूर्व प्रदेश प्रधान या पूर्व सांसद होने के नाते मेरे पास कौन से ओहदे है, तो फिर मुझे उन ओहदों से हटाने का क्या मतलब है। मैं कहता हूं, पार्टी को फैसला लेना चाहिए। अगर पार्टी ने मुझे दोषी मान लिया है तो उसे मुझे तुरंत पार्टी से बाहर करने का फैसला लेना चाहिए। पार्टी यह मानती है कि जिस नेता ने पार्टी की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को मजबूत किया है तो उसे सम्मानित करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि चिंतन तो इस बात के लिए होना चाहिए,  लेकिन पार्टी सात की आठ कमेटियां बनाकर देश विदेश के मुद्दों पर चिंतन करने में जुटी है। जैसे केंद्र में उनकी सरकार हो। चिंतन इस बात पर होना चाहिए था कि पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के कारण क्या थे, इसके जिम्मेदार कौन थे। पंजाब की ही बात कर लें तो पिछले चार विधान सभा चुनाव में शकील अहमद को छोड़ दिया जाए तो अभी तक जितने भी प्रभारी लगते रहे हैं, वह दिल्ली में बैठे एक ही नेता के इशारे पर लगे है।

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका की एक कहावत है कारपेट बैगर हिंदी में अगर इसका अनुवाद करे तो दरिद्र बना देना। चार में तीन विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली। कारपेट बैगर ने पार्टी को वास्वत में दरिद्र बना दिया। मैं यह मुद्दा अपने नहीं बल्कि इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि उदयपुर में शायद ही कोई नेता इन ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन करने की आवाज उठा पाएगा।

Rashifal

राशिफल, 14 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 मई 2022:  

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 मई 2022:  

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14

14 मई 2022:  

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 मई 2022:  

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 मई 2022:  

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 मई 2022:  

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 मई 2022:  

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 मई 2022:  

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 मई 2022:  

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 मई 2022:  

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 मई 2022:  

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। आज घर पर शादी की बात चल सकती है लेकिन आपको यह बात पसंद नहीं आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 मई 2022:  

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 14 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज नृसिंह जयंती तथा ज्येष्ठ संक्रांति है। 

नरसिंह जयंती

नरसिंह जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल नरसिंह जयंती 14 मई, शनिवार को है। इस साल वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि 14 मई को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और 15 मई को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

ज्येष्ठ संक्रांति

ज्येष्ठ संक्रांति में सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे यह संक्रांति 14 मई, 2022 को आरंभ होगी.  इस पुण्य काल के समय दान, स्नान एवं जप करने से अमोघ फलों की प्राप्ति होती है. इस मास में संक्रान्ति, गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी आदि पर्व मुख्य रुप से रहेंगें. ज्येष्ठ संक्रान्ति के दिन व्रत-उपवास रख कर घडा, गेहूं, चावल, सतु, अनाज व दूध -चीनी, फल, वस्त्र, छाता, पंखा आदि अन्य गर्मियों में प्रयोग होने वाली वस्तुओ का दक्षिणा सहित दान करने का विशेष महत्व होता है. व्रत के दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन व “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय ” मंत्र व विष्णु सहस्त्र नाम आदि स्त्रोतों का जप-पाठ करना शुभ रहता है.जकर 45 मिनट पर समाप्त होगी। नरसिंह जयंती के दिन भगवान विष्णु के इस अवतार की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और शत्रुओं का नाश होता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी अपराहन् 03.23 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः चित्रा सांय 05.28 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 12.58 तक।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.35, सूर्यास्तः 07.00 बजे। 

कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू, फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा

कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन सोनिया गांधी ने पार्टी में एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा, पार्टी के सदस्यों से मेरा आग्रह है कि वे शिविर में खुलकर अपने विचार व्यक्त करें। लेकिन मजबूत पार्टी एवं एकता का एक संदेश देश में जाना चाहिए। इसके अलावा उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन तय किया गया कि कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. परिवार के दूसरे सदस्य को कम से कम पांच साल तक संगठन में काम करने पर टिकट मिलेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि यह फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/राजस्थान :

अगले चुनावों से पहले टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी कर रही है। अब एक परिवार से केवल एक ही टिकट मिलेगा। उदयपुर में चिंतन शिविर में संगठन में बदलाव और राजनीतिक मामलों पर बने पैनल ने य​ह सिफारिश की है।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अजय माकन ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा- हमारे पैनल में यह चर्चा हुई है कि एक परिवार से एक टिकट के फार्मूला को लागू किया जाए। जिसे भी टिकट दिया जाए, उसने कम से कम 5 साल पार्टी में काम किया हो। सीधे टिकट नहीं दिया जाए। नए आने वालों नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन इस नियम में गांधी परिवार को छूट दी जाएगी। यह फार्मूला उन पर लागू नहीं होगा।

माकन ने कहा, “इस प्रस्ताव पर पैनल के सदस्यों के बीच लगभग पूरी तरह से एकमत सहमति है कि पार्टी के नेता अपने परिवार और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देंगे। पार्टी नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार या रिश्तेदारों को पार्टी में बिना किसी काम के टिकट न दें, उन्हें टिकट दिए जाने से पहले पार्टी में कम से कम 5 साल तक काम करना होगा।”

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तक ​​कि अगर चिंतन शिवर में ‘एक परिवार, एक टिकट’ नियम को मंजूरी दे दी जाती है, तो शायद ही यह नियम गांधी परिवार पर लागू हो। अजय माकन के मुताबिक एक परिवार के किसी दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिलेगा जब वह संगठन में पांच साल तक काम कर चुका होगा। 

नेताओं का कहना है कि कांग्रेस “सांप्रदायिक ध्रुवीकरण” पर चर्चा की योजना बना रही है और राज्य के चुनावों और 2024 के राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी कर रही है।

अजय माकन ने कहा, “कोई भी व्यक्ति जो लगातार पद पर रहा है उसे पद छोड़ना होगा और उस व्यक्ति के उसी पद पर वापस आने पर तीन साल के कूलिंग पीरियड से गुजरना होगा।” उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि संगठन में हर स्तर पर 50 प्रतिशत जगह युवाओं को दी जाए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ब्लॉक और बूथ समितियों के बीच मंडल समिति बनाने पर सहमति, एक मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।’ चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा, “संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे। इस पर सर्वसम्मति भी है।”

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में “पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट’ बनाने का भी प्रस्ताव है। माकन ने कहा, “इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि पदाधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन की जांच परख के लिए आकलन इकाई (असेसमेंट विंग) बने ताकि अच्छी तरह काम करने वालों को जगह मिले और काम नहीं करने वालों को हटाया जाए।”

कॉंग्रेस के चिंतन शिविर में ‘हार्दिक’ की अनुपस्थिति से कॉंग्रेस चिंतन में

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें उदयपुर आने का न्यौता दिया गया था। हालांकि कांग्रेस ने देश के अन्य प्रदेशों के कार्यकारी अध्यक्षों को चिंतन शिविर में आमंत्रित नहीं किया है। चिंतन शिविर में शामिल कुल 430 प्रतिनिधियों में युवा नेता कन्हैया कुमार का नाम भी है। लंबे समय से उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी भी चिंतन शिविर में मौजूद हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, राजस्थान/चंडीगढ़ :

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों पर पूछे गये सवाल का जवाब दिया। उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं देते हुए पत्रकारों के सामने ही एक सवाल दाग दिय। . साथ ही कहा कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा की वजह से वह परेशान नहीं हैं। वह राज्य के कांग्रेस नेताओं की वजह से परेशान हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात दौरे पर राहुल गांधी से ना मिल पाने को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा था कि राहुल को पांच घंटे के भीतर कई नेताओं से मिलना था। उन्होंने ये भी कहा था कि 15 दिन पहले राहुल गांधी ने उन्हें संदेश भेजा था कि वक्त मिलते ही वो उनसे बात करेंगे। हार्दिक पटेल के चिंतन शिविर में हिस्सा ना लेने को लेकर राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है। पिछले दिनों गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ केस वापस लेने का फैसला किया था।

कांग्रेस पिछले 8 सालों से लगातार एक के बाद एक करके लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनावों में लगातार शिकस्त खा रही है। आखिर क्या वजह से जो देश की इतनी बड़ी पार्टी जिसने 60 साल से भी ज्यादा समय देश पर राज किया एकदम से हार रही है ? इस बात को लेकर राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया ह। . इस बार कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा। नाराज चल रहे गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल न्यौते के बावजूद कांग्रेस के चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे। उनके अलावा जी-23 नेता कपिल सिब्बल भी इस चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे हैं।

यह चिंतन शिविर तीन दिनों तक चलेगा जिसमें आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा। फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि 19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही है, अच्छा कदम है। सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए। वहीं आपको बता दें कि इस चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी को दोबारा कमान संभालने पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 May – 2022

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मई :

पुलिस नें मारपीट के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू

                  पचंकूला 13 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , पुलिस चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिह के द्वारा लडाई-झगडा के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतबीर सिंह पुत्र फतेह सिहं वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 तथा सन्दीप उर्फ भोला पुत्र कर्मबीर वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आशिष कुमार अपनें साथियो के साथ मिलकर पुलिस चोकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कम्पनी के तहर डोर डू डोर गीला व सुखा कचरा उठानें ठेका लिया हुआ है जिसके तहत वह गाडी में ड्राईवर हेल्पर है जो कि सेक्टर 09 में काम करनें के लिए आते है और वहां पर संदीप उर्फ भोला व उसके साथी नें उनके साथ मारपिटाई की है औऱ जान से मारनें की धमकी दी है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323, 341, 506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर बैंक खाता को पेन कार्ड या केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर करते है ठगी । एसीपी श्रीमति ममता सौदा

                  पचंकूला 13 मई :-  

एसीपी श्रीमति ममता सौदा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु समय -समय पर आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए खुद को सावधान रखे किसी अन्जाम लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ बात करें । इस संबध में एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि बढती आधुनिक तकनीकी जैसे -2 बढ रही है वैसे -2 साइबर अपराधी भी अलग -2 तकनीकी का फायदा उठाकर साइबर अपराधो को अंजाम देकर उनके साथ ठगी करते है ।

इस सम्बंध में एसीपी नें बतालाया कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल करते है जैसे ओटीपी, बैंक डिटेल, कार्ड डिटेल इत्यादि फिर वह आपको झासें में लेकर आपके साथ साइबर अपराध को अंजाम देकर आपके साथ पैसो की ठगी करतें है अगर कोई साइबर अपराधी आपको आपके भले हेतु किसी कार्य करनें के लिए कहता है जैसे की केवाईसी अपडेट, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें हेतु तथा पेन कार्ड को बैंक के साथ अपडेट करवानें हेतु ऐसे में अगर कोई व्यकित कहता है कि मै बैंक से बोल रहा है ऐसे में किसी कॉलर से बात ना करें ऐसे व्यक्ति की कॉल कट कर दें ऐसे व्यकित से सावधान रहें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी आपको ओटीपी भेजकर या कोई लिंक भेजकर आपके साथ ठगी करनें की कोशिश करते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बात ना आकर किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।

इसके अलावा एसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल में राज्य में सभी पुलिस थाना में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है इसके अलावा साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 भी जारी किया गया इसके अलावा साइबर कम्पेलंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in की भी शुरुआत की हुई है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर तथा साइबर पोर्टल साइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

सरेआम हंगामा करनें वालें चार आरोपी काबू

                   पंचकूला 13 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसरा जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 12 मई को प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान महिपाल पुत्र फकीर वासी दबकौरी पंचकूला , रविन्द्रा सिह पुत्र ओमप्रकाश वासी मुबारिकपुर जिला एसएएश नगर मौहाली, अनवर अली पुत्र नायत अली वासी आसरेवाली पंचकूला तथा बलविन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार वासी गाँव बिल्ला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत दो अलग-2 मामलें दर्ज किए गये है जिन मामलों में 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । इस संबध में इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना चण्डीमन्दिर नें बताया कि सरे आम शराब पीना , जुआ खेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करना कानूनी जुर्म है जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा इस प्रकार की अवैध असामाजिक गतिविधियो फैलानों वालों के खिलाफ कडी की जा रही है इस कार्यवाही के तहत पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत भी की गई है अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता, जुआ खेलता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी एक्सन लिया गया   ।

बार्डर नाकों का किया निरिक्षण,दिए सख्त निर्देश :- एसीपी श्री राजकुमार

  • सग्दिंध लगनें पर तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल को सूचित करे ।
  • बार्डर नाकों के द्वारा किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाश्त नही होगी ।

                  पचंकूला 13 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पडौसी राज्यो व जिला में हुई अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो को लेकर सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम किए गये है । जिसके तहत पुलिस द्वारा बार्डर नाकों के द्वारा आनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा नाकों पर समय -2 पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पंहुँचकर चैक किया जा रहा है और तैनात पुलिस कर्मियों को मजबूत व अलर्ट होकर डयूटी करनें बारें निर्देश भी दिये जा रहे है अगर किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध या आसामाजिक गतिविधि पाई गई तो तुरन्त कार्यवाही करें ।इसी संबध मे एसीपी श्री राजकुमार कौशिक द्वारा कल देर रात्रि पंचकूला क्षेत्र से लगते अंतरराज्यीय नाकों का निरिक्षण किया गया । निरिक्षण करते हुए एसीपी नें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर नाकों पर किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाशत नही होगी और हर आनें जानें व्यक्ति व वाहनों पर कडी निगरानी करें और अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है या कोई सदिंग्ध वस्तु नजर आती है तो उसकी सूचना तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल टीम को दें ।

दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सावधानपूर्वक चलाए वाहन :- एसीपी ट्रैफिक

                  पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर सम्भावित दुर्घटना क्षेत्र में साईनबोर्ड लगाये गये है इन साईनबोर्ड के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सन्देश है इन सम्भावित क्षेत्र में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानपूर्वक होकर वाहन चलाएं क्योकि अक्सर इन स्थानों पर दुर्घटना होनें का डर बना रहा है वाहन चलातें कोई जल्दबाजी ना करें ना ही वाहन को तेज गति मे चलाएं क्योकि खासकर दुर्घटनाएं वाहन को तेज गति व जल्दबाजी में चलानें के कारण होती है इस लिए ट्रैफिक नियमों की पालन करे खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके अलावा ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के एक्सिडेंट प्रोन एरिया बोर्ड सन्देशो की पालना करके खुद को दुसरो को सडक दुर्घटना से बचाएं ।

अवैध पार्किंग वाहनों के खिलाफ कसा शिंकजा

                  पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में पंचकूला क्षेत्र में अवैध पार्किगं वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के सार्वजनिक स्थानों पर अवैध जगहो पर पार्किग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पार्किंग वाहनों पर जुर्माना भी किया जा रहा है जो पुलिस लगभग दो दिन की कार्यवाही में पुलिस करीब 25 वाहनों पर जुर्माना किया जा चुका है और अवैध पार्किंग वाहनों पर लगातार जुर्माना हेतु कार्यवाही की जा रही है

इस संबध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी सार्वजनिक स्थान ,अवैध स्थान सडक या सडक के किनारें या किसी डिवाइडर इत्यादि पर अपनें वाहन को पार्क ना करें चाहे आपका वाहन दो पहिया है या चार पहिया है अगर आपका वाहन इस प्रकार से अवैध जगहो पर पाया गया तो उनके खिलाफ ट्रैफिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट काम्पलैक्स रोड की तरफ सुरज थियेटर के आसपास वाहनों को पार्क ना करे समाज के जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते अपनें वाहन को सही वैध जगह पर वाहन को पार्क करें ।

क्राईम ब्रांच ने मादक पदार्थ हैरोईन आरोपी को लिया रिमांड पर

                  पचंकूला 13 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 12 मई 2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोनिस खान पुत्र आजिम मौहम्मद वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 19 से माजरी चौंक से होते हुए सेक्टर 23 में मोजूद थी तभी अचानक एक व्यकित पैदला आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें के लिए जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपना नाम मोनिस खान वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8.50 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोईन बरामद की औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमदिंर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को पेश अदालत के 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

खुले में शराब पीनें वालों पर सख्त कार्यवाही हेतु चलाया विशेष अभियान

                  पचंकूला 13 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा आईपीएस द्वारा जिला पंचकूला में खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत थाना व चौकी प्रभारी अपनें-2 अधीन क्षेत्र में ठेके के पासपास या अन्य सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा अगर कोई व्यकित चिकन इत्यादि खुले आम सर्वे करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार पुलिस की नजर खास उन व्यक्तियो पर होगी जो व्यकित सार्वजनिक स्थान पर कार इत्यादि में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और किसी हालत में असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगी ।

इस विशेष अभियान के तहत पुलिस राईडर ,पीसीआर  द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले मे, या कार इत्यादि में शराब पीनें वालों पर कडी निगरानी होगी और अगर कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन भी लिया जायेगा ।

कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, 4 की मौत, 22 लोग झुलसे

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, कटरा से करीब तीन किलोमीटर दूर नोमाई के पास बस में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जम्मू जा रहे थे। ADGP जम्मू ने बताया क‍ि कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास हादसा हुआ है। बस कटरा से जम्मू जा रही थी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

चंडीगढ़/जम्मू संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

जम्मू में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब कटरा से जम्मू जा रही एक बस में आग लग गई। यह बस कटरा के नोमाई इलाके से जम्मू जा रही थी। कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल इलाके के पास बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक रूप से मौत हो गई जबकि 22 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं।

कटरा प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की बात नहीं आई है, फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है।

पाकिस्तान ISI की मदद से बब्बर खालसा और गैंगस्टर लखविंदर ने दागा रॉकेट, पुलिस ने किया खुलासा

पंजाब के DGP वी. के. भवरा ने कहा, ने कहा, घटना के पीछे की साजिश का पता लगा लिया गया है और पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और गैंगस्टरों के बीच सांठगांठ का मामला सामने आया है।  पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले में प्रमुख रूप से इंसान लखबीर सिंह लांडा की पहचान की है। यह हरिंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है । यह तरनतारन जिले का रहने वाला है. यह 2017 में कनाडा चला गया था। इसके पाकिस्तान ISI से करीबी रिश्ते हैं।  

सारिका तिवार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़ :  

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मोहाली में उसकी खुफिया ईकाई के मुख्यालय में विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता तरनतारन ज़िले का रहने वाला लखविंदर सिंह लांडा है। जो कि एक गैंगस्टर है और 2017 में कनाडा चला गया था। वह बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है। जिसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से करीबी रिश्ते हैं।  पंजाब पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान आईएसआई के समर्थन से बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) और गैंगस्टर द्वारा इस रॉकेट हमले को अंजाम दिया गया.

पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तरनतारन का कंवर बाठ, बलजीत कौर, बलजिंदर रैंबो, अनंतदीप सोनू और जगदीप कंग शामिल हैं। छठा आरोपित निशान सिंह है, जिसे फरीदकोट पुलिस ने दूसरे केस में गिरफ्तार कर रखा है । इस केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

राकेट दगाने वाले तरनतारन के चढ़त सिंह का साथ नोएडा के मुहम्मद नसीम आलम और मोहम्म्द सरफराज ने दिया। दोनों को अरेस्ट किया गया है। अलाम और सरफराज दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। डीजीपी भावरा ने कहा कि उक्त दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में ग्रेनेड हमले के मामले में एसएसओसी की टीम ने जगदीप कंग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जगदीप को शुक्रवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जगदीप कंग पंजाबी गायक करन औजला का नजदीकी बताया जा रहा है।
वहीं, हमले के मामले में मुख्य आरोपित निशान सिंह को मोहाली लाया गया है, जहां पर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। निशान सिंह ने बताया है कि उसने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आए राकेट लांचर को हमलावरों को सौंपा था और हमलावर इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला करने के बाद उत्तर प्रदेश की ओर भागे हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस की तीन टीमें उत्तर प्रदेश में लगातार हमलावरों की तलाश कर रही हैं और छापेमारी जारी है।