चंडीगढ़ के विपुल ओर गरिमा खुंगर को बंगलोर में वॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इंडियन स्टार सागा  अवार्ड से किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ के समाजसेवी विपुल खुंगर सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर और गरिमा खुंगर को बंगलोर में वॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इंडियन स्टार सागा  अवार्ड से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम  मशहूर फ़िल्म स्टार गोविंदा मुख्य अतिथि  थे इस अवसर पर विपुल ओर गरिमा ने बताया कि उन्हें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर ऑल ओवर इंडिया से जाने माने नेशनल एवं इंटरनेशनल कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थीं। गरिमा ने बताया उन्हें समाज में अपनी समाजिक सेवाएं देते करीब 6 साल से भी अधिक  सभी सामाजिक कार्यो में भागीदारी कर रहे  जैसे गरीब लड़कियों की शादी करना समय-समय पर वृद्धाश्रम जाना, गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाना,  झुगी झोपड़ी में रहने वालों को सर्दियों में कंबल जुराबे जूते एवं जरूरत का समान देना जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान बांटना आदि जैसे कई कार्य मे सहयोगी रहना इससे पहले इन्हें कई सोसाइटी की तरफ से अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Rashifal

राशिफल, 16 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

16 मई 2022:  

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 मई 2022:  

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 मई 2022:  

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 मई 2022:  

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 मई 2022:  

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 मई 2022:  

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 मई 2022:  

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 मई 2022:  

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 मई 2022:  

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 मई 2022:  

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 मई 2022:  

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 मई 2022:  

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 16 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्री बुद्ध पूर्णिमा तथा श्री छिन्नमस्तिका जयंती है।

श्री छिन्नमस्तिका जी की जयंती है।  छिन्नमस्ता का अर्थ है छिन्न मस्तक वाली देवी। मार्कंडेय पुराण में बताई गई एक कथा के अनुसार, जब मां चंडी ने राक्षसों को घोर संग्राम में पराजित कर दिया तब उनकी दो योगिनियां जया और विजया युद्ध समाप्त होने के बाद भी रक्त की प्यासी थी। मां ने उनकी भूख को शांत करने के लिए अपना सिर काट लिया और अपने खून से उन दोनों की प्यास बुझाई। तभी तो मां अपने काटे हुए सिर को अपने हाथों में पकड़े दिखाई देती हैं। श्री मत्स्येन्द्र नाथ व गोरखनाथ भी इसी के उपासक रहे हैं। दैत्य हिरण्यकश्यपवैरोचन भी इस शक्ति के एक निष्ठ साधक थे। अत: इन शक्ति को ‘वज्रवैरोचनीय भी कहते हैं। “वैरोचनीया कर्मफलेषु जुष्टाम्” तथागत बुद्ध भी इसी शक्ति के उपासक थे।

श्री बुद्ध पूर्णिमा : बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस साल ये तिथि 16 मई 2022, दिन सोमवार को है। बौद्ध धर्म के साथ ही हिंदू धर्म में भी भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है। भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा प्रातः 9.44 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः विशाखा दोपहर 01.18 तक है, 

योगः परिघ रात्रि 02.31 तक।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः बव,

 सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.40, सूर्यास्तः 06.56 बजे। 

 पी जी आई  नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नर्स एड के सौजन्य से  इंटरनेशनल नर्सिंग वीक 2022 आयोजित

 सिंगर जस बाजवा नर्सेज के लिए  शनिवार शाम को देंगे  लाइव परफॉर्मेंस  

सोमवार सुबह 5.30 बजे पी जी आई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से सुखना लेक तक होगा वाकथानचंडीगढ़  14 मई
मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल  की याद में हर वर्ष नर्सिंग वीक का आयोजन किया जाता है। मंजनिक प्रेसिडेंट व जैस्मिन कल्चरल सेक्रेटरी  नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन पी जी आई ने बताया  की पी जी आई नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन व नर्स ऐड की ओर से इस बार भी पी जी आई में नर्सिंग वीक के  तहत रंगोली कंपटीशन ,पोस्टर मेकिंग कॉन्पिटिशन ,कैलीग्राफी, स्लोगन राइटिंग, पोयट्री राइटिंग व फोटोग्राफी कंटेस्ट आयोजित हुआ।सोमवार को नर्सिंग वीक के तहत वाकथान का आयोजन हो रहा है , पी जी आई स्पोर्ट कांप्लेक्स से शुरू होकर सुखना लेक तक आयोजित होगा, बताया आयोजक नर्स एड की डायरेक्टर  हिना  ने ।यह वीक  नर्सों और जनता को नर्सिंग वीक  का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, लेकिन यह भी जानकारी और संसाधन प्रदान करेगा जो पूरे वर्ष में पेशे की रूपरेखा को बढ़ाने और नर्सिंग परिवार में एक नई पीढ़ी को आकर्षित करने में मदद करेगा, जिसे तराशने का कार्य नर्स ऐड बखूबी निभाता है , बताया हिना ने ।

एलायंस फ्रांसिस  व बोंजुर इंडिया द्वारा नाइट आफ आइडियाज कैपिटोल कंपलेक्स में आयोजित

बोन्ज़ूर इंडिया के ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम के दौरान, एक प्रतिष्ठित पैनल ने कोविड के बाद की दुनिया में साथ मिलकर पुनर्निर्माण के विषय में चर्चा कीइस चर्चा में विभिन्न देशों, संस्कृतियों, विषयों, तथा पीढ़ियों की विचारधाराएं शामिल थींचर्चा का उद्देश्य समस्त समुदाय की भावना का निर्माण करना तथा अनुकूल माहौल का निर्माण करते हुए आधुनिक समय की चुनौतियां का अन्वेषण करना थाचंडीगढ़, 14 मई, 2022: बोन्ज़ूर इंडिया कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, हाल ही में संपन्न ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम ने ज्ञान एवं कला के क्षेत्र में नवीनतम खोजों का पता लगाने का अवसर प्रदान किया। इस आयोजन में हमारे समय के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा शामिल थी, जिसमें कोविड के बाद की दुनिया में “एक साथ पुनर्निर्माण” पर बहस शामिल थी। भारत, फ्रांस, स्पेन और चेक गणराज्य के छह प्रख्यात वक्ताओं ने इस बहस में भाग लिया, जिसे स्वाति जानू द्वारा संचालित किया गया था जो कि एक पुरस्कार विजेता आर्किटेक्ट एवं कलाकार हैं। वक्ताओं में वंदना शिवा, भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता और स्कॉलर, लियोपोल्ड लैम्बर्ट, फ्रांसीसी कार्यकर्ता आर्किटेक्ट और लेखक, मैरी डारियुसेक, फ्रांसीसी लेखक और अनुवादक, श्रेयना भट्टाचार्य भारतीय लेखक और अर्थशास्त्री, लुकास हौडेक, चेक कार्यकर्ता और कलाकार, तथा जुआन अर्नौ, स्पेनिश दार्शनिक और निबंधकार शामिल थे।इस वर्ष, ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ एक अनोखे और प्रतिष्ठित स्थल – ओपन हैंड स्मारक में आयोजित की गई थी। यह स्थल चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आर्किटेक्ट ले कॉर्बूसियर द्वारा डिजाइन की गई एक प्रतीकात्मक संरचना है। इस आयोजन में होने वाले चिंतन के विषयों के लिए विशेष रूप से इस स्मारक को खोला गया था। इस आयोजन का विषय एक साथ रहते हुए, समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए नई एकजुटता बनाने पर था। ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ के लिए यह एक स्थल आदर्श था क्योंकि यह आयोजन शांति और सुलह का प्रतिनिधित्व करता है।’नाईट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए श्रीमती ओफेली बेलिन, एलायंस फ्रांसिस चंडीगढ़ की निदेशक ने कहा, “हम अशांत लेकिन रोमांचक समय में जी रहे हैं। एक तरफ, महान आशावाद है कि एक यूटोपियन दुनिया – जो सदियों से मानव जाति का सपना रही है – अंत में पहुंच के भीतर हो सकती है। फिर भी इस महान आशावाद के साथ, समाज में काफी अशांति फैली हुई है जो हमारे इस सपने को हमारी पहुंच से बहुत दूर कर सकती है। हालांकि, इस चर्चा में शानदार पैनल को सुनने के बाद, मुझे विश्वास हुआ कि एक सुन्दर और शांतिपूर्ण दुनिया वास्तव में हमारी मुट्ठी में है। इस कार्यक्रम के दौरान साझा किए गए विचारों को यदि लागू किया जाए तो वास्तव में ऐसी दुनिया बनाने में मदद मिल सकती है। ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम को महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू किया गया है। सच तो यह है कि ओपन हैंड स्मारक पर इस कार्यक्रम का आयोजन करके हम भविष्य में आशावाद की तरफ बढ़ रहे हैं!” श्री रंजीत ओक, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, पर्नोड रिकार्ड इंडिया के अनुसार, “द नाइट ऑफ आइडियाज”, एक ऐसा आयोजन है जो देशों, संस्कृतियों, विषयों और पीढ़ियों के बीच विचारधाराओं का जश्न मनाता है, आशा की आवाजों को एक मंच प्रदान करता है – एक संदेश कि सभी लोग साथ मिलकर प्रसन्नता का अनुभव कर सकते हैं।  यह हमें मानवीय संबंधों के निर्माण के महत्व के बारे में बताता है, उन मूल्यों के विषय में बताता है जो न केवल पर्नोड रिकार्ड के मूल में बसते हैं बल्कि इन्ही मूल्यों के दम पर पर्नोड रिकार्ड आगे बढ़ता है! पर्नोड रिकार्ड इंडिया को फ्रांस के दूतावास और भारत में फ्रेंच इंस्टीट्यूट की सांस्कृतिक सेवा बोन्ज़ूर इंडिया 2022 के साथ जुड़कर खुशी हो रही है जो कि एक ऐसा त्यौहार है जहां भारत और फ्रांस लंबे समय से कला, विज्ञान और संस्कृति में अपने ज्ञान का आदान प्रदान करते रहे हैं।”‘नाइट ऑफ आइडियाज’ (“ला नुइट डेस इडीस”) एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जो फ्रांसीसी सांस्कृतिक नेटवर्क द्वारा देशों, संस्कृतियों, विषयों और पीढ़ियों के बीच विचारधाराओं का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। हर साल, ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ उन वक्ताओं को एक साथ लाकर ज्ञान और कला में नवीनतम रुझानों की खोज की सुविधा प्रदान करती है जिन्होंने अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे वक्ता हमारे समय के महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर चर्चा में भाग लेते हैं। इस वर्ष, यह बोन्ज़ूर इंडिया फेस्टिवल का एक हिस्सा था, जो फ्रांस के दूतावास और इसकी सांस्कृतिक सेवा इंस्टिट्यूट फ्रांसिस  एन इंडे, एलायंस फ्रांसिस नेटवर्क, फ़्रांस के वाणिज्य दूतावास द्वारा एक कलात्मक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और साहित्यिक पहल थी। यूरोपीय संघ की परिषद के फ्रेंच प्रेसीडेंसी के अंतर्गत ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ का आयोजन, इंस्टिट्यूट सर्वेंटिस और चेक गणराज्य के दूतावास के साथ मिलकर भी किया गया है।

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत  सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

चण्डीगढ़ :

श्री प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आयोजक पंडित फूल बदन दुबे व शिव मंदिर सभा के प्रधान राजीव करकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वृन्दावन धाम से कथा वाचक श्याम बिहारी जी 20  मई तक रोजाना सांय चार बजे से सांय सात बजे तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। भंडारा 21 मई को होगा।   

पीजीजीसी 46 का 35वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित 700 स्नातकों और स्नातकोत्तरों को डिग्री प्रदान की गईशिक्षित और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विद्यार्थी समाज में बहुलतावादी परिवर्तन ला सकते हैं अमनदीप सिंह भट्टी


चण्डीगढ़ : के सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 35वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज यहां आयोजित किया गया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ के उच्च शिक्षा निदेशक अमनदीप सिंह भट्टी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में रस्मी दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई। प्राचार्य प्रो (डॉ) आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने डिग्री धारकों की सराहना की और उनके दृढ़ प्रयासों की सराहना की। कला, वाणिज्य, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के संकायों में 700 स्नातकों और स्नातकोत्तरों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें कला और वाणिज्य में ऑनर्स की डिग्री शामिल है। मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए 5 रोल ऑफ ऑनर, 10 कॉलेज कलर्स और 14 मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
श्री भट्टी ने छात्रों को उनके शैक्षिक सम्मान और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रैजुएशन समारोह स्नातकों और उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए गर्व का एक बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने स्नातकों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के शिक्षित और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विद्यार्थी समाज में बहुलतावादी परिवर्तन ला सकते हैं। भट्टी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रतिकूल परिस्थितियों में भी नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलना है जो हमें परिभाषित करता है है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने ज्ञान को उत्पादक और नवीन प्रौद्योगिकियों में निवेश करें ताकि राष्ट्र के विकास में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन को उनकी दृष्टि, उत्साह और समर्पण के लिए बधाई भी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कॉलेज के संकाय, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उपस्थित लोगों में ट्राइसिटी के कॉलेजों के प्राचार्य और पूर्व प्राचार्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के डीन डॉ राजेश ने किया।

 बच्चों द्वारा किया गया अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

सरकारी हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 52 चंडीगढ़ द्वारा स्कूल के  मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव ईट राइट मेला का कार्यक्रम स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानचार्य  गुरमीत कौर  द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रधानचार्य गुरमीत कौर ने बताया कि  प्रशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनयम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किए जा रहे रहे ईट राइट मेला कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया  सिंथेटिक ट्रैक में बाकेथोन,इस अवसर पर सरकारी हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा  इस संबंध में कक्षा 6 से 10 तक के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्वस्थ भोजन को प्रोत्साहित करने के लिए सुंदर नारे लिखे और पोस्टर बनाए। परिधीय क्षेत्रों में वॉकथॉन भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने जागरूकता पैदा करने के लिए नारे लगाए। संतुलित आहार के बारे में बैनर हाथ मे ले कर प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम उपरांत रिफ्रेशमेंट दिया गया

सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। कांग्रेस को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए – नवजोत सिद्धू

सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने के बाद नवजोत सिद्धू ने खुलकर उनकी तारीफ की है। सिद्धू ने कहा – सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। कांग्रेस को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए। कोई भी मतभेद हो तो उसे बातचीत से सुलझाया जा सकता है। सिद्धू की यह बातें इसलिए अहम हैं क्योंकि उन पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ पंजाब प्रधान राजा वड़िंग की सिफारिश पर अनुशासन समिति के पास मामला पहुंच चुका है। इस मामले में सिद्धू पर भी कार्रवाई होनी तय है। कांग्रेस छोड़ने से पहले भी जाखड़ ने सवाल उठाया था कि नवजोत सिद्धू को किस बात का नोटिस दिया गया।

सारिका तिवारी, उदयपुर/चंडीगढ़। डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उदयपुर में जारी ‘चिंतन शिविर’ के बीच पंजाब के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ के पार्टी छोड़ने का ऐलान कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब सुनील जाखड़ को मनाने में जुट गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, मतभेद चाहे कैसे भी हों उन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए सुनील जाखड़ को कांग्रेस की बड़ी संपत्ति बताया और कहा कि कांग्रेस को सुनील जाखड़ को नहीं खोना चाहिए। वह पार्टी की एक बड़ी संपत्ति है..किसी तरह के मतभेद को बैठकर हल किया जा सकता है।

दरअसल, कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच पंजाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी घोषणा की। जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है।

सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद “पार्टी लाइन पर नहीं चलने” के लिए “पार्टी के सभी पदों को छीन लिए” जाने पर उनका दिल टूट गया था। बता दें कि सुनील जाखड़ के साथ एक लंबी विरासत रही है, उनके पिता बलराम जाखड़ किसान नेता माने जाते थे। ऐसे में दोनों नेता साथ आकर एक नया मोर्चा भी बना सकते हैं। 

नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ के बीच कुछ दिन पहले 45 मिनट की मुलाकात हुई थी। उस वक्त जाखड़ को नोटिस भी आ चुका था। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। हालांकि, यह चर्चा जरूर रही कि दोनों ने कांग्रेस में अपनी हालत को देखते हुए समर्थकों संग कोई फ्यूचर प्लानिंग की है।

सुनील जाखड़ का परिवार करीब 50 साल से कांग्रेस में है। पिता बलराम जाखड़ के बाद अब उनके विधायक भतीजे संदीप जाखड़ के रूप में तीसरी पीढ़ी कांग्रेस में है। जाखड़ राहुल गांधी के करीबी रहे हैं। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM रहते जाखड़ पंजाब कांग्रेस प्रधान थे। कांग्रेस ने उन्हें हटाकर ही नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाया था। तब यह माना गया कि हरीश रावत की वजह से संगठन के नेतृत्व में यह बदलाव किया गया।

Total 1238 cases were disposed of in the National Lok Adalat

-The total settlement amount was Rs. 1,37,45,854


Panchkula May 14: As many as 3944 cases were taken up and 1238 cases disposed of  in the National Lok Adalat organized in District Courts, Panchkula and Sub-Divisional, Kalka today. 
Ms. Sampreet Kaur,  Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula informed that seven Benches were constituted  presided over by Sh.Deepak Gupta, District & Sessions Judge, Panchkula, Ms. Taranjit Kaur, Principal Judge, Family Court, Panchkula, Sh.Hitesh Garg, Additional Chief Judicial Magistrate, Panchkula, Sh. Vinod Kumar,  Special Judicial Magistrate (CBI), Smt. Pallavi Ojha, Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula , Sh. C.L. Kochhar, Chairman, PLA(PUS), Panchkula, Dr. Jatinder Kumar, Judicial Magistrate Ist Class, Kalka.
She said that total 3944 cases were taken up in the Lok Adalat and 1238 cases were disposed of including Criminal Cases, 138 Negotiable Instruments Act, MACT Cases, Matrimonial disputes, Civil Case, Traffic Challan, Bank recovery cases, telecom and summary cases . The total settlement amount was Rs. 1,37,45,854, she added.