Prof. Ashok Kumar organized a lecture on “Menstrual Health, Reproductive Rights and Consent at Panjab University Girls Hostels, Sector 25 Girls Hostel No.8 to 10

Chandigarh May 20, 2022

Panjab University Girls Hostels, Sector 25 cluster (Girls Hostel No.8 to 10 and International Hostel), under the able guidance of Prof. Jagtar Singh (Dean Student Welfare), Prof Meena Sharma (Dean Student Welfare-Women), Prof. Ashok Kumar (Associate-DSW), organized a lecture on “Menstrual Health, Reproductive Rights and Consent” to celebrate Menstrual Hygiene Day (28.05.2022). The guest speakers Prof. Jyoti Seth and Mrs. Neeraj Aggarwal interacted with the female participants and discussed various issues related to the menstruation including societal taboos, health problems and proper disposal of menstrual waste. The lecture created awareness among the young female residents about the menstruation cycle and breaking the taboos or challenges for the access of menstrual products. A good number of students participated in the interactive session. Prof Meena Sharma (DSW-W), Dr. Shipra Gupta (Warden, GH-09), Dr. Simran Kaur (Warden, GH-08), Dr. Varinder Kaur (Warden GH-10) and Dr. Ravinder Kaur (Warden, IH) were also present in the session.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला के जिला एवं सत्र न्यायालय में आत्म समर्पण किया

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को क्यूरेटिव पिटीशन तत्काल सुनने से इनकार कर दिया। वीरवार को जब सर्वोच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाया था तब नवजोत सिंह सिद्धू, पटियाला में एक हाथी पर बैठ कर केंद्र सरकार को महंगाई पर घेरने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गयी सज़ा के बारे में पता चला तो वह न्यायिक विकल्प ढूँढने चल पड़े। सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटीशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं, वे ही इस पर सुनवाई का फैसला करेंगे। सिद्धू ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर सरेंडर के लिए कोर्ट से एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी। सिद्धू के वकीलों को विश्वास था कि दोपहर बाद फिर सर्वोच्च न्यायालय के आगे अर्जेंट सुनवाई की मांग करेंगे। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई नहीं हुई। सिद्धू अगर आत्म समर्पण नहीं करते तो फिर पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय पहुंच गया है। यहां से आदेश पटियाला के जिला एवं सत्र न्यायालय को भेजा जाएगा। इसके बाद अदालत संबंधित पुलिस अधिकारी को सिद्धू की गिरफ्तारी का आदेश जारी करेगी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पंंजाब की पटियाला के जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।  सिद्धू  को सर्वोच्च न्यायालय ने  19 मई को रोड रेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई थी।  यह मामला 34 साल पुराना है। सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्‍ला ने बताया कि नवजोत सिंह ने मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया है। उनकी मेडिकल जांच और अन्‍य कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।  नवजोत सिंह सिद्धू का 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में गाड़ी पार्किंग को लेकर 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से झगड़ा हुआ था। सिद्धू ने उन्हें मुक्का मारा था। बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई। इसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने सिद्धू को एक साल कारावास की सजा सुनाई है।

हाल के वर्षों में यह पहला मामला है जब सर्वोच्च न्यायालय ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई कर बरी किए गए शख्स को दंड दिया है। पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, हमें लगता है कि रिकॉर्ड में एक त्रुटि स्पष्ट है। इसलिए, हमने सजा के मुद्दे पर पुनर्विचार आवेदन को स्वीकार किया है। लगाए गए जुर्माने के अलावा, हम एक साल के कारावास की सजा देना उचित समझते हैं।

पीठ ने कहा कि मृतक 65 वर्ष का था जबकि सिद्धू हट्ठे कट्ठे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे और वे अपने मुक्कों के प्रहार का असर जानते थे। वे एक 65 वर्षीय व्यक्ति को पीट रहे थे, उन्हें निर्दोष नहीं मान सकते।

सजा के बारे में पूछे जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कोई टिप्पणी नहीं, मैंैं फैसले का सम्मान करूंगा। उधर, पीड़ित परिवार ने खुशी जताई। मृतक गुरनाम सिंह के परिवार ने कहा कि वह इस फैसले से संतुष्ट हैं। उनकी बहू परवीन कौर ने कहा कि 34 साल की लड़ाई में कभी उनका मनोबल नहीं टूटा। उन्होंने कभी सिद्धू के क्रिकेटर और नेता के रसूख पर ध्यान नहीं दिया। उनका लक्ष्य सिर्फ सिद्धू को सजा दिलाना था। जिसमें वह कामयाब रहे।

पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने पार्टी समर्थकों को संदेश में कहा कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे। उन्होंने पार्टी समर्थकों से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का भी आग्रह किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घोषणा के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू रात करीब 9:45 बजे अमृतसर से पटियाला पहुंचीं।

वहीं पंजाब में कांग्रेस के नेताओं ने सिद्धू का साथ छोड़ दिया था। हालांकि अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सिद्धू को फोन किया है। उन्होंने सिद्धू को भरोसा दिया कि कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने सिद्धू को मजबूत रहने के लिए हौसला बढ़ाया। सिद्धू को कांग्रेस में प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की सड़क हादसे में बाल-बाल जान बची

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की सड़क हादसे में बाल-बाल जान बची है।दरअसल शुक्रवार को वे मोहाली के सेक्टर 48 के पास दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं। इस दौरान तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थी । जिनकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है  कि हादसा कितना भयंकर रहा होगा।

कोरल ‘पुरनूर\, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ सड़क हादसा हो गया है| आज शुक्रवार को एयरपोर्ट जाते समय मोहाली के सेक्टर 48 के नजदीक स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई| बताया जा रहा है कि, इस हादसे में ज्ञानचंद गुप्ता बाल-बाल बचे हैं| हालांकि, उन्हें चोट आने की बात कही जा रही है| जानकारी मिल रही है कि उन्हें कमर में चोट आई है| इस हादसे के बाद ज्ञानचंद गुप्ता को वापिस लौटना पड़ा है|

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा विधानसभा स्पीकर और बीजेपी नेता ज्ञानचंद गुप्ता राजस्थान के उदयपुर में एक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे| ज्ञानचंद गुप्ता अपने आवास से उदयपुर के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने निकले थे| लेकिन बीच रास्ते वह हादसे का शिकार हो गए| आप हादसे की तस्वीर में देख सकते हैं कि गाड़ी किस कदर आगे से क्षतिग्रस्त हुई है|

बता दें, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता उदयपुर में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय स्तर के समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कमर में परेशानी के कारण वे एयरपोर्ट से वापिस लौटे । 

Rashifal

राशिफल, 20 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

20 मई 2022:  

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 मई 2022:  

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 मई 2022:  

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 मई 2022:  

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 मई 2022:  

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 मई 2022:  

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 मई 2022:  

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 मई 2022:  

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 मई 2022:  

सेहत बढ़िया रहेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 मई 2022:  

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 मई 2022:  

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 मई 2022:  

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग,20 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079,

 शक संवत्ः 1944,

 मासः ज्येष्ठ़,

 पक्षः कृष्ण

तिथिः पंचमी सांय 5.30 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 01.18 तक है, 

योगः शुभ प्रातः 11.25 तक, 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

करणः कौलव,

 सूर्य राशिः वृष  चंद्र राशिः धनु,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32,  सूर्यास्तः 07.04 बजे। 

पंचकूला का पॉलिटेक्निक बना पंचकूला के विकास का आइकॉन

  • रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रथम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,19 मई :

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि गत 7 वर्षों में पंचकूला ने विकास की दृष्टि से विशेष पहचान बनाई है। जब हम इस विकास गाथा का जिक्र करते हैं तो सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आइकॉन के रूप में नजर आता है। यह संस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है। गुप्ता बुधवार को शहर के सेक्टर-26 पॉलिटेक्निक के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पॉलिटेक्निक का 1 जुलाई 2019 को उद्घाटन हुआ था। तब से यहां 80 फीसदी प्लेसमेंट हो रही है। संस्थान का 12 इंडस्ट्रीज व संस्थानों के साथ प्लेसमेंट, एकेडमिक इंप्रूवमेंट के लिए एमओयू साइन हो चुका है। आज पंचकूला के सैक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनिकी संस्थान में आयोजित प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर गुप्ता ने स्टूडेंट फंड के लिए 5 लाख रुपए की राशी देने की घोषणा भी की। गुप्ता ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गुप्ता ने संस्थान के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

गुप्ता ने कहा कि इस जब हम इस प्रकार का संस्थान अपने शहर में देखते हैं तो हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षा के प्रति लगाव भी ध्यान आता है। प्रधानमंत्री सदैव विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोर देते हैं। वे आर्थिक विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा पर बल देते हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। इसीलिए वे रोजगार और औद्योगिक विकास पर बल देते हैं।

उन्होंने कहा कि 5 कोर्स करवाए जा रहे हैं। आर्किटैक्चरल, मकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस पॉलिटेक्निक की खास पहचान बनी है। वर्ष 2022-23 के सत्र से फार्मेसी कोर्स भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए यहां अनुभवी एवं समर्पित फैकल्टी उपलब्ध करवाई गई है।गौरतलब है कि 5 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बने इस भवन का निर्माण 33 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। फिलहाल यहां 728 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया हुआ है, जिनमें से 197 छात्राएं हैं।

राज्य सरकार की ओर से यहां विशिष्ट प्रयोग करते हुए महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आर्किटैक्चर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा करवाएं जा रहे हैं। यह उत्तर भारत में अपनी तरह का विशिष्ट केंद्र है। इतना ही नहीं यहां आत्मनिर्भर सैल और एनएसएस सैल भी स्थापित। एनसीसी के लिए आवेदन किया जा चुका है। यहां स्थापित खेल नर्सरी में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लड़कियों के लिए हास्टल की सुविधा है। युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए जर्मन भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर गुप्ता ने इंजीनियरिंग 2019 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा कार्तिक शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इसके साथ साथ तीसरे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर, चौथे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान तथा 2020 बैच के जतिन शक्या को प्रथम, साक्षी सैनी को द्वितीय तथा काजल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर  राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य के प्रिंसिपल दलजीत सिंह, कम्प्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख पारस पारासर, एडीपीओ नेहा मिढा, कल्चरल इंचार्ज प्रियंका, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ITBP ने विशेष बच्चों के लिए K9s का उपयोग करके समाज की मदद करने के लिए कदम  बढ़ाया

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,19 मई :

नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स एंड एनिमल्स बेसिक ट्रेनिंग सेंटर आईटीबीपी भानु पंचकुला से सेवानिवृत्त ITBP K9s को एक नए दृष्टिकोण में सेक्टर 36 चंडीगढ़ में मानसिक रूप से विशेष क्षमता के  बच्चों के पुनर्वास के लिए सोसायटी, स्कूल (SOREM)  में ऑटिस्टिक बच्चों के  लिए थेरेपी K9s के रूप में उपयोग करने की पहल की है । 

सोरम स्कूल मानसिक रूप से विशेष बच्चों के लिए क्षेत्रीय संस्थान चंडीगढ़ के तहत ऑटिस्टिक बच्चों के लिए एक विशेष स्कूल है।विशेष बच्चों के उपचार के लिए K9s का उपयोग वैज्ञानिक रूप से मान्य है क्योंकि गैर-मौखिक और गैर-मानव संपर्क  से, हाथ व आंखों के समन्वय में सुधार होता है, विशेष बच्चों में अतिसक्रियता कम होती है।

ITBP ने विशेष बच्चों के लिए अपने सेवानिवृत्त नायक K9s का उपयोग करके समाज की मदद करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है ये K9s पूरी तरह से प्रशिक्षित और चंचल हैं।

ITBP ने थेरेपी K9 टीम को SOREM स्कूल चंडीगढ़ भेजा, जहां 150 विशेष बच्चों को पहले K9s के साथ परिचित कराया गया और बाद में K9s  को संवारने और विभिन्न खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।,K9s  के साथ बच्चों की सक्रिय भागीदारी की मानद  संयुक्त सचिव डॉ संगीता जैन और विशेष शिक्षकों द्वारा बहुत सराहना की गई।,ITBP और SOREM की संयुक्त पहल के साथ यह गतिविधि जल्द ही SOREM स्कूल में एक नियमित सुविधा बन जाएगी।, ITBP महानिरीक्षक  श्री  ईश्वर सिंह दुहन, जो वर्तमान में भानु पंचकूला में बेसिक ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख हैं, ने कहा कि बीटीसी में हम हिमवीरो को आकार देते  हैं और आईटीबीपी के आदर्श वाक्य शौर्य दृढ़ता कर्मनिष्ठा को उनके दिल में छाप देते हैं।

राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र बीटीसी का एक हिस्सा है जो देश के विभिन्न सुरक्षा विभागों से आने वाले K9s को  वर्षो से गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और यहां प्रशिक्षित K9s किसी सैनिक से कम नहीं हैं, जो रिटायरमेंट के बाद भी राष्ट्र की सेवा में समरपित हैं । विशेष बच्चों की देखभाल की इस पहल में बहुत बड़ी क्षमता है और इसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन पंचकूला ने सेक्टर 6 में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,19 मई :

हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन पंचकूला ने सेक्टर 6 में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। इनका कहना है कि 2014 पॉलिसी के तहत लगे लिपिक अंकुश जो कि करनाल में कार्यरत थे व रिशिपाल लिपिक की मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को आज तक सरकार की ओर से वित्तीय व एक्स ग्रेशिया स्कीम का लाभ नहीं मिला।इसके अलावा अधीक्षकों का रिवर्ट होना स्पेशल कमेटी बनाकर ग्रेडेशन लिस्ट व कंफर्मेशन लिस्ट जारी करना, मिनिस्ट्रियल स्टाफ को सम्मानजनक वेतनमान देने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाना,पुरानी पेंशन बहाल करने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाने सहित कुल इन की 8 मांगे हैं जिसको लेकर आज पूरे हरियाणा प्रदेश के तमाम जिलों से मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी पंचकूला सेक्टर 5 में इकट्ठा हुए और जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की और सरकार से अपने 8 सूत्रीय मांगे पूरे करने की मांग की। यूनियन नेताओं का कहना है कि हमारी आला अधिकारियों के साथ इन मुद्दों को लेकर पहले भी कई बार मीटिंग हो चुकी है,हर बार हमें आश्वासन दिलाया गया है,लेकिन आज तक कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया है।जिसके चलते अब हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।सरकार से उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारी इन आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए।इस मौके पर सुनीता कालीरमन,अमित बूरा,जयबीर,कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल बोले : पंजाब में कांग्रेस ने एके-47 से ज्यादा नुकसान किया

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जाखड़ ने बीजेपी जॉइन की। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि जाखड़ ने साढ़े तीन दशक राजनीति में अपना स्थान बनाया, एलओपी भी रहे, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। पार्टी से अलग एक छवि बनाई। पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। उनके भाजपा में कांग्रेस शामिल होने के बाद कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे को तोड़ना भाजपा के आसान हो जाएगा। चूंकि असंतुष्ट कांग्रेसियों को भाजपा में लाने के लिए जाखड़ अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के साथ तालमेल बिठाकर वह पंजाब में नए राजनीतिक समीकरण भी तैयार कर सकते हैं क्योंकि उनके कैप्टन के साथ कांग्रेस के दौरान अच्छे संबंध रहे हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक्फ़्रोंत, नई दिल्ली/चंडीगढ़ : 

पंजाब में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सुनील जाखड़ ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस नई सियासी पारी की शुरुआत करते हुए सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा , “मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल से कांग्रेस को अपनी सेवाएं दीं. लेकिन आज मैंने राष्ट्रवाद, एकता और पंजाब के भाईचारे के लिए ये रिश्ता तोड़ दिया।”

सुनील जाखड़ ने कहा,“मैं पंजाब के भाईचारे के लिए लड़ रहा हू। . जो काम बंदूक से निकली गोली नहीं कर सकती है वह काम कांग्रेस की जुबान ने यह कहते हुए कर दिया कि, एक खास समुदाय का व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं चुना जा सकता है। उन्होंने न सिर्फ हिन्दु भाइयों का अपमान किया बल्कि सिख भाइयों को भी अपमानित किया।”

उन्होंने कहा कि पंजाब में दंगों के वक्त भी हिंदू-सिख भाईचारा कभी नहीं टूटा। मेरी जिंदगी का यही मूल मंत्र भी था। जाखड़ ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि मुझे इस बात के लिए कटघरे में खड़ा किया गया कि मैंने पंजाब को जाति, धर्म और परसेंटेज के आधार पर न बांटने की बात कही। जाखड़ ने कहा कि मैंने रिश्तों को उसूलों की तरह निभाया है। जब पार्टी अपने सिद्धांत से ही हट जाए तो इसके बारे में सोचना पड़ता है।

सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल संसद में रहा। प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब आए थे। तब उनके साथ लंगर छका और बातचीत का मौका मिला। अब उन्होंने लाल किले पर हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बनाया।

सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाने के बाद ज्यादातर विधायक उनके पक्ष में थे। इसके बावजूद उन्हें CM नहीं बनाया गया। इसके पीछे की वजह सोनिया गांधी की नजदीकी अंबिका सोनी हैं। जिन्होंने कहा कि पंजाब में सिख CM ही होना चाहिए। इससे पहले जाखड़ को हटाकर कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को प्रधान बना दिया था। इसके बाद नाराज होकर जाखड़ ने एक्टिव पॉलिटिक्स से किनारा कर लिया था।

सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव से पहले उनके बयानों से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ। हालांकि, जाखड़ ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को उनसे बात करनी चाहिए थी। इसके बजाय उन्हें नोटिस थमा दिया गया।

सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी नेताओं पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। राहुल गांधी फैसले नहीं लेते। उन्हें दोस्त और दुश्मन की पहचान करनी चाहिए। जाखड़ ने अंबिका सोनी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में ज्यादातर कांग्रेस इंचार्ज सोनी की ही कठपुतली बनकर काम करते रहे। जाखड़ ने कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए थे।

सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख हिंदू नेता थे। वह अबोहर के गांव पंचकोसी के रहने वाले हैं। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के दिग्गजों में शामिल थे। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा। जाखड़ 2002 में पहली बार अबोहर शहर से विधायक चुने गए थे। वह यहां से 3 बार विधायक बने। इसके बाद वह 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। सुनील जाखड़ ने BJP का गढ़ माने जाने वाली गुरदासपुर लोकसभा सीट से 2017 में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। कैप्टन जब 2017 के बाद CM बने तो जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रधान रहे।

कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है : हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 3 साल उन्होंने अपना वक्त बर्बाद किया। हार्दिक पटेल ने कहा, मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए। अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था। न तो मुझे पार्टी में रहते हुए काम करने का मौका मिला और न ही कांग्रेस ने मुझे कोई काम दिया।

  • कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है
  • जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है
  • अगर पीएम गुजरात से हैं, तो कॉंग्रेस अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते
  • बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं

अहमदाबाद:

 कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल  के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने कहा कि, फिलहाल बीजेपी ज्वाइन के बारे में अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन गुजरात की जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा है। हार्दिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है और जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान, हार्दिक पटेल ने कहा कि, कांग्रेस कभी भी हिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है, चाहे नागरिकता संशोधन अधिनियम हो या वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में पाए जाने वाले ‘शिवलिंग’ का मुद्दा हो। इसके अलावा गुजरात कांग्रेस जाति-आधारित राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी रखती है. मैंने कांग्रेस में अपने 3 साल बर्बाद कर दिए।

कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने के साथ ही वह कांग्रेस की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस के अडानी और अंबानी को निशाना बनाने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि, ‘एक व्यापारी अपनी मेहनत से ही ऊपर उठता है। आप अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते। अगर पीएम गुजरात से हैं, तो अंबानी और अडानी पर इस पर अपना गुस्सा क्यों निकालते हैं? यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का एक तरीका था।

हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटेल ने पार्टी को काम करने के तरीके पर भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘7-8 लोग 33 साल से कांग्रेस को चला रहे हैं। मेरे जैसे कार्यकर्ता हर रोज 500-600 किमी की यात्रा करते हैं। अगर मैं लोगों के बीच जाता हूं और उनके हालात जानने की कोशिश करता हूं, तो यहां बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।’

‘