*फ्रॉड से बचें, ओटीपी शेयर करते ही, आप हो सकते है कई साइबर अपराध के शिकार :- डीसीपी पंचकूला*
*–साइबर अपराध होने पर तुरन्त डॉयल करें 1930*
पंचकूला 31 मई :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक तकनीकी के चलते साइबर अपराध भी घटित हो रहें है साइबर अपराधों में साइबर अपराध पीडित को साइबर क्रिमनल किसी प्रकार कां झांसा देकर उनसे उनकी पर्सनल जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है परन्तु साइबर अपराध से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि अगर आप जागरुक है होगें तो आपके साथ आपके साथ इस प्रकार का साइबर अपराध भी घटित नही होगा । साइबर क्रिमनल अलग तरीके-2 अपनाकर लोगो को लॉटरी, ऑफर या अन्य किसी प्रकार का लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में ओटीपी वन टाईम पासवर्ड जो सिर्फ कुछ समय के आपका निजी जानकारी है अगर आपके किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है इसलिए मोबाईल में प्राप्त कोई भी ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे वह व्यकित आपके लिए या आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है क्योकि साइबर अपराधी आपके झासें में लेकर ही आपको विश्वास में लेकर ओटीपी पुछता है फिर आप उसके साथ शेयर कर देतें है और आप ठगी को शिकार हो जाते है किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बैंक खाता , ओटीपी. क्रेडिट व डेबिड कार्ड या अन्य किसी भी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । ना ही किसी के कहनें पर अपनें फोन में कोई साफ्टवेयर इत्यादि इंस्टाल करें ।
ओटीपी का प्रयोग बैंकिग, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, पासवर्ड भूलने पर उसे रिकवर करने के लिए तथा आधार कार्ड से लिंक करनें तथा सिम कार्ड अप़डेट , नया सिम कार्ड खरीदते समय इत्यादि के ओटीपी की जरुरत पडती है अगर आपनें अपना ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते है इसलिए जागरुक करें कोई भी ओटीपी या किसी लिंक पर क्लिक करनें से बचें और अगर आपके साथ किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें
वाहन चालक जेब्रा क्रांसिग रहे सावधान, 2227 वाहन चालको के कटे चालान
पंचकूला 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वाहन चालकर ट्रैफिक लाईटो पर सफेद पेंट से समानातर बनी लाईनें (जेब्रा क्रासिंग) कुछ वाहन चालक लापरवाही करते है ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है ऐसे वाहन चालको पर ट्रैफिक पुलिस नें कडा शिंकजा कसा हुआ है जिसके तहत माह मई में अब तक इस वर्ष के पहलें की बजाए ज्यादा 2227 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय अक्सर हम ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें से हम खुद को खतरे में डालते है क्योकि अक्सर वाहन चालक के एक छोटी लापरवाही से बहुत बडा नुक्सान हो जाता है क्योकि ट्रैफिक में सडक पर पैदल, साईकिल चलानें, मोटरसाईकिल तथा कार चलानें वालें सभी के लिए नियम बनायें गये है जो नियम यातायात सकेंत, सूचक. सडक और फुटपाथ पर चिहन दर्शाये गये है जिन चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।
इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह 2227 वाहन चालको के चालान काटे जा चुके है इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक नियमों की पालना करनें ।
जानलेवा गोली से वार करनें के मामलें आरोपी काबू
पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा गोली चलानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर सिंह पुत्र राजकुमार वासी गाँव बढौना रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनेश राण पुत्र कवंरपाल राणा वासी रायपुरानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.12.2021 को रात को शिकायतकर्ता के चाचा नें हर्ष चौहान नें फोन करके कहा कि रविदास मन्दिर में गाडी खराब हो गई है दुसरी गाडी ले आओ गाडी का टोचन करके मिस्त्री के पास ले जायेंगें । जैसें ही शिकायतकर्ता अपनी गाडी लेकर पहुंचा तभी वहा पर रास्ते में आशीष वालिया गाड़ी मे शराब के नशे में गाली गलोच करने लगा । और हाथा पाई करने लगा । और फिर उसने अपने साथियों के पास फोन किया । तभी वहा पर पर 5 से 10 मिनट में सफेद रंग के गाडी मे मनू सिगंला, गोल्डी खेडी, सागर बढौना व अन्य साथी गाड़ी से उतरते ही नाजायज हथियार लेकर आते ही शिकायतकर्ता के साथ हाथा पाई की और सागर ने गोली चलाई और हमने अपनी जान बचाई और वहा से भागे और उसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता की गाडी के साथ तोड फोड कर दी । इसके अलावा अन्य साथी नें तेज हथियार से हमला किया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,307,506,427, 34 भा.द.स एंव आर्म एक्ट के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल मे लाया गया । जिस मामलें मे सलिप्त आरोपी सागर को 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी पेश 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जमीन को लेकर लडाई- झगडा के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में , पुलिस चौकी मढावाला उप.नि. जिले सिंह द्वारा जमीन को लेकर दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अवतार सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह तथा जीत सिंह पुत्र मुख्तयार वासी गाँव खोखरा झीडा पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बलबीर सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव झीडा खौखरा नें शिकायत दर्ज करवाई कि मेरी जमीन नवानगर में जमीन है जिस जमीन को लेकर कोर्ट में केश चला हुआ है । जो कल दिनांक 30 मई 2022, उपरोक्त आरोपियान बल्लियाँ गाडने लगे जब उनको रोका तो उन्होनें अपनें साथी को बुलाकर शिकायतकर्ता पर लाठी डंडो के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की तथा जान से मारनें की धमकी दी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/452/506/34 भा.द.स. के तहत थाना पिजोंर मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस नें गुरुकूल स्कूल में नशा जागरुक अभियान के तहत किया जागरुक
पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मई 2022 को पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ हनीफ कुरेशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सेक्टर 20 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह द्वारा दा गुरुकुल सेक्टर 20 स्कूल में नशा मुक्त जागरुक अभियान के कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर श्री परमजीत सिंह अग्रवाल के द्वारा स्कूल के छात्र, छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि नशा करनें वालें व्यकित को कही सम्मान नही मिलता ना घर में ,ना समाज में कही भी नही औऱ नशे का प्रयोग करनें से व्यकित अपनी शरिरिक , मानसिक तथा आर्थिकता को कमजोर बनाता है और आखिर में मौत ही मिलती है ।
इसके कार्यक्रम के दौरान इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें स्कूल के विधार्थियो तथा अध्यापको को बताया कि पंचकूला पुलिस ने एक ड्रग इंफो लाईन नम्बर 7087081100 की शुरुआती की है अगर कोई व्यकित नशा की बिक्री करता है या सेवन करता है तो ड्रग इन्फो लाईन नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से फोटो, विडियो इत्यादि सूचना दे और आपका नाम गुप्त रखा जायेगा । इसके साथ ही कहा कि समाज में अगर किसी भी बुराई को खत्म करना है तो समाज के सहयोग की जरुरत है और ऐसे ही पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु समाज के सहयोग की जरुरत है इसके अलावा जानकारी दी कि अगर कोई व्यकित नशे आदि है तो उस व्यकित का नजदीकी अस्पताल नशा मुक्ति केन्द्र जाकर इलाज करवायें । ताकि उस व्यकित की जिन्दगी बच सकें ।
डीसीपी पंचकूला नें रिटायर पुलिस कर्मचारियो को दी बधाई
श्री सुरेन्द्र पाल सिंह,आईपीएस, पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई ।
पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता, ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मई 2022 को जिला पुलिस कार्यालय लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में पुलिस विभाग द्वारा इन्सपेक्टर बलवन्त सिह, ईएसआई सतिन्द्र कुमार तथा ईएचसी महिन्द्र् सिहं पुलिस कर्मचारियो की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । जिनको पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल एवं कैरी बैग/ अटैची देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई ।
सभी सेवानिवृत्त जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।
इस मौका पर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है । पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं ।
इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार के सदस्य, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिह, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री विजय कुमार तथा इन्सपेक्टर वेलफेयर श्रीमति वाहिदा आमिद, हेड क्लर्क उप.नि. कशमीरी सिंह तथा रीडर उप.नि. मागें राम तथा अन्य कार्यालय पुलिस उपायुक्त ब्रांच इन्चार्ज व अन्य एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे ।
पंचकूला पुलिस को मिली बडी कामयाबी, 4.63 करोड रुपये, सोने के जेवरात, 2 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अमन कुमार एंव एसीपी श्री सुरेन्द्र सिह तथा प्रबंधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिह द्वारा अवैध वसुली के मामलें में छापामारी करते हुए कल दिनांक 30 मई को 2 महिलाओं सहित तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान अंजू भल्ला पत्नी अनिल भल्ला, गौरव पुत्र गोपाल कृष्ण वासी ढकौली जीरकपुर तथा अजंली पत्नी साहिल वासी सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से बरामद :-
*–4 करोड 63 लाख रुपये ।*
*–2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस ।*
*–10 अगुँठीया सोने की ।*
*– 12 जोडे टोपस सोने के ।*
*– 03 लॉकेट सोनें के ।*
*–18 चेन सोने की ।*
*–03 ब्रासलेट सोनें के ।*
*–08 कडे सोनें के ।*
*–08 चुडिँया सोनें की ।*
*–05 हार सैट सोनें के ।*
*–07 गोल्ड गिनी सैट ।*
*–03 नोज पिन ।*
इसके अलावा आरोपियो के पास से अवैध नशीला पदार्थ अफीम 697 ग्राम बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 05 मनी लॉन्ड्रिंग, एनडीपीएस तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।