अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,31मई :
भारत की स्वतंत्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (उन्नयन) के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार की सोच है कि शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर किया जाए ताकि हरियाणा प्रदेश के बच्चे खेलों की तरह शिक्षा में भी ख्याति अर्जित कर देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में 135 संस्कृति स्कूल खोले गए हैं, जिनकी ओर निजी स्कूलों के बच्चे भी आकर्षित हो रहे हैं और वहां दाखिला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में 10वीं कक्षा तक 1700 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल के 12वीं तक अपग्रेड होने के उपरांत इस स्कूल के बच्चे जिले के अन्य सार्थक तथा संस्कृति माॅडल स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ जाएंगे।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री एक महीने बाद निफ्ट का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा राजकीय पोलिटैक्निक एवं मल्टी स्किल सेंटर सेक्टर 26 यह दो बड़े संस्थान हैं, जिनका लाभ पंचकूला ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों और अन्य प्रदेशों को भी होगा।इस अवसर पर राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 की प्रिंसीपल नीलम शर्मा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
स्कूल के विद्यार्थी जतिन ने ‘हर की धरती हरियाणा’ रागनी के माध्यम से दर्शकों की तालियां बटोरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रागनी से खुश होकर जतिन को 1100 रूपए की राशि उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य पेश किया।