Monday, January 20

घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु जारी की एडवाइजरी डीसीपी पंचकूला

*–किरायेदार या नौकर किसी अपराध में संलिप्त मिला तो होगी कार्रवाई*

*–घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें *

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिले मे रह रहे किरायेदारो व घर में काम करनें वालें नौकरो की वेरिफिकेशन करवानें हेतु मकान मालिको को एडवाइजरी जारी की है पुलिस उपायुकत पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्र में उन लोगों को सूचित करें जो लोग अपने मकान में किरायेदार या नौकर रखे हुए हैं । वे मकान मालिक थाना में आकर किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवाएं । अगर इसमें कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकर की थाना में वेरिफिकेशन नहीं करवाता हैं और अगर वह किरायेदार या नौकर किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस उपायुक्त ने इस संबध में बताया कि कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपाकर छोटे शहरो या गाँव इत्यादि में किरायेदार बनकर रहते है । इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं । जब मकान मालिक से पुलिस पूछताछ की जाती है तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं । इस प्रकार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता है । इसलिए अब किरायेदार की आड़ में कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर छुप ना सके, इसके लिए अब मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे । सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते भी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरुर करवाएं। ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि किरायेदार या नौकरी पर रखे हुये व्यकित की पुलिस वेरिफिकेशन हेतु या  टेनन्ट वेरिफिकेशन हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर वेरिफिकेश करवाएं इसके इसके अलावा हरियाणा पुलिस की आनलाईन वेबसाइट https://haryanapolice.gov.in/ पर जाकर लॉग इन अकाऊंट बनाकर पुलिस या टेनन्ट वेरिफिकेशन पर आनलाईन फार्म भरकर वेरिफिकेशन हेतु एपलाई करें ।

हाईवे पर लेन ड्राइविग न करने वाले 614 चालकों के चालान काटे

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रगां के नेतृत्व में लेन ड्राइविग की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से अब 614 वाहन चालको लेन ड्राइविग के चालान किए गए हैं । चैंकिग के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमो बारे व अपनी लेन में चलने बारे जागरूक किया गया है । अधिकारियों के अनुसार उचित सिग्नल देकर लेन बदले, भारी वाहन सडक के मध्य, दोपहिया व तिपहिया वाहन बाईं, हलके मोटर वाहन सडक की दाहिनी लेन में चलें व अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा लेन ड्राइविग लागू  करनें व इसकी पालना करनें बारें ट्रक ड्राईवरो तथा अन्य वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक लेन ड्राईविंग नियम की पालना नही करता  पाया गया तो  उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

 एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें सडक पर किसी प्रकार की सडक दुर्घटना होने पर तुरन्त डायल 112 पर फोन करने बारे भी जागरूक किया व उनकों बताया कि इस नम्बर पर फोन करने पर तुरन्त प्राथमिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन प्लेट, वाहनों पर कडा शिंकजा हेतु विशेष चलाया अभियान  डीसीपी पंचकूला

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा जिला पंचकूला में बिना नम्बर प्लेट तथा बिना पैर्टन प्लटे वाहनों पर कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा किया जायेगा जिस अभियान के तहत बिना नम्बर प्लेट, या कोई बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन पाया जानें पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा कि जिला पंचकूला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु हर बेहतर सम्भव प्रयास किया जायेगा जिससे ट्रैफिक के दौरान किसी वाहन चालक कोई परेशानी ना हो परन्तु इसके साथ अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग औऱ खुद को सुरक्षित रखें । क्योकि अक्सर दुर्घटना में कुछ व्यकित बेमौत और खुद की लापरवाही के कारण मारे जाते है जिससे गल्ती आपकी होगी और सजा खुद को लेगा इसके साथ अपनें परिवार को भी देगा । इसलिए अपनें परिवार का ख्याल रखते हुए ट्रैफिक में वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना ना करें ।

पैसा दुगना करनें के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी काबू

100 लोगो के साथ की थी धोखाधडी

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 दीपक कुमार के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शारदा पत्नी रमेश नारायण वासी गाँव परसुपुर रामपुर जिला झौनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । उसके उपरान्त कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवानें उपरान्त उपरोक्त शिकायत पर 406/420/120-बी, भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार द्वारा कल दिनांक 29 मई को सलिप्त आरोपी महिला को गिऱफ्तार किया गया ।

पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी गिरफ्तार

                  पचंकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी द्वारा पुलिस तथा अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस कार्यवाही के तहत एसआईटी नें कल दिनांक 29 मई को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान पूजा पुत्र राजबीर सिंह वासी मेहम रोड गोहाना सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाही करके हुए कल दिनांक 29 मई को महिला आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 98 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया

चोरी के 10 घंटे बाद, क्राईम ब्रांच ने पकड़ा चोर, चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद

पंचकूला/ 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा 10 घण्टे में 2 लाख 20 हजार रुपयो की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र बीरी सिंह वासी चण्डीमन्दिर कैंट पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासुदेव नेगी पुत्र चमनी राम नेगी जनरल मैनेजर लांज बॉर राईजिंग सन इन्टरप्राईजैज सेक्टर 05 रेस्टोरैंट नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29 मई की रात को जब रैस्ट्रोंरैट का लॉक करके गया था और रैस्ट्रोंरेट में बिंलिंग काऊंटर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे हुए थे जो अगली सुबह आकर देखा तो कैश काउंटर का लॉक टुटा मिला औऱ पैसे गायब मिलें । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 381 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार तुरन्त क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें लॉन्ज बॉर में काम करनें वालें नौकर को गिरफ्तार किया गया । । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।