गुरुग्राम, 30 मई,: निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया, जो इंटरनेशनल बिजनेस के लिए भारत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है।
नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन श्री जॉर्ज लियोनडिस, सीनियर वीपी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र, ने श्री जोनी पाइवा, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत और ओशिनिया मार्केट्स; श्री फ्रैंक टोरेस, प्रेसिडेंट – निसान इंडिया एंड डिविजनल वाइस प्रेसिंडेंट बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड अलायंस, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र; श्री राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर,- निसान मोटर इंडिया; और श्री इलियास शावेज, मैनेजिंग डायरेक्टर-निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के साथ मिलकर किया।
गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में शुरू किया गया यह हेडक्वार्टर पूरे भारत में निसान की उपस्थिति को मजबूत बनाएगा। वर्ल्डमार्क तेजी से बढ़ता कमर्शियल और छुट्टी का समय बिताने का केंद्र है और इस हेडक्वार्टर में सेल्स, मार्केटिंग, आफ्टरसेल्स, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन जैसे प्रमुख काम किए जाएंगे।