दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की। इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई से दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा झटका लगा है। सत्येंद्र जैन ने गिरफ्तारी के मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि हम भी पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह चन्नी जी की तरह डर जायेंगे तो वो गलत हैं। मैं चुनौती देता हूं भाजपा को कि वह ईडी (ED) के साथ-साथ सीबीआई (CBI), इनकम टैक्स (Income Tax) सबको भेज दें, हम किसी से नहीं डरते।
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने पंजाब से चुनाव प्रचार के बाद लौटते ही केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि भाजपा सरकार हमारे स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार करवा सकती है। सीएम अपने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहे कि यह गिरफ्तारी पांच राज्यों में चुनावों के मद्देनजर हो सकती है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने भी अपनी गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसी भेजना चाहे जैसे सीबीआई और इनकम टैक्स आदि तो इनको भी भेज सकती है. वह और लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहे केवल सत्येंद्र जैन ही नहीं आम आदमी पार्टी के किसी अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार करना चाहे तो कर सकते हैं. क्योंकि हमने कोई गलत काम किया नहीं है हम सब के ऊपर पहले रेड हो चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर भी रेड डाली जा चुकी है. सत्येंद्र जैन के मामले में भी क्या होगा. उनकी गिरफ्तारी की जाएगी पांच 10 दिन में उनकी बेल हो जाएगी और वह बाहर आ जाएंगे जेल से बाहर आ जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं. हमने कोई गलत काम नहीं किया इसलिए हमें इसका कोई डर नहीं है. केवल सत्येंद्र जैन क्यों आप मेरे पास भी आइए.
बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले बीते कुछ दिनों से केंद्रीय एजेंसियां जैसे ईडी और इनकम टैक्स वाले एक्टिव हैं। यूपी में हाल के दिनों में ही ईडी की रेड मीडिया की काफी सुर्खियों में रही जिसके कारण समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर जमकर हमला किया। वहीं पंजाब में सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर भी छापे में करोड़ों रुपये में मिले जिसके बाद से ही भाजपा पर अन्य दलों ने हमला कर दिया है। सभी दलों का यही कहना है कि चुनावी मौसम में यह केंद्रीय एजेंसियां सरकार के कहने पर अन्य दलों को परेशान कर रही हैं वहीं सरकार ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है।